इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि आपको starting में किस प्लेटफार्म पर काम करना चाहिए, आपको Blogging में आना चाहिए या फिर You-Tube पर अपना कम स्टार्ट करना चाहिए | अगर आप आप भी ऑनलाइन Earning करना चाहते हो और ये decide नहीं कर पा रहे हो की आपको किस प्लेटफार्म पर काम स्टार्ट करना चाहिए |
You Tube VS Blogging Earning Comparison:
आप इस आर्टिकल को पूरा पढिये आपको YouTube vs blogging income की पूरी नॉलेज हो जाएगी की आपके लिए कौन सा प्लेटफार्म बेस्ट है |आज के टाइम पर जब भी ऑनलाइन Earning की बात करते है तो हमारे दिमाग में दो ही option आते है- Youtube और Blogging .
इन दोनों प्लेटफॉर्म्स पर grow करने का तरीका अलग – अलग रहता है , कही पर पैसा ज्यादा बनता है तो कही पर कम भी बनता है , कही पर टाइम ज्यादा लगता ही अतो कही पर मेहनत ज्यादा लगती है और आपको मैं last में ये भी बताऊंगा की आपके लिए कौन सा प्लेटफार्म बेस्ट है और आपको किस प्लेटफार्म पर काम करना चाहिए |
आज हम इन सभी टॉपिक्स पर ही Discuss करने वाले है ताकि आप decide कर सको कि आपको 2021 के अन्दर किस प्लेटफार्म पर अपना काम स्टार्ट करना चाहिए | आज हम Youtube और Blogging के बारे में जो टॉपिक्स Cover करने वाले है वे ये है –
- Earning Comparison
- Competition
- Ease For Beginners
- Initial Investment & Requirements
- Knowledge & Confidence
- Earning
– तो आज हम इन सभी टॉपिक्स पर डिटेल्ड में जानने वाले है तो इसके लिए इस आर्टिकल को अच्छे से पढिये –
1. Earning Comparison
मैं आपको बता दी की आपको Youtube के मुकाबले ब्लॉग्गिंग के अन्दर ज्यादा पैसा कमाने का स्कोप रहता है | Youtube पर आप Google से , Sponsorship से और Affiliate Marketing से पैसा कमा सकते हो | लेकिन अगर हम डायरेक्ट Earning की बात करे जो की Maximum लोग करते है वो है – Google Adsense और इससे आपको इतना ज्यादा पैसा नहीं मिलता है , हो सकता है आपके Subscriber बढ़ जाये , Views भी अच्छे आने लगे लेकिन आप इतना Earn नहीं कर पाओगे |
अगर हम Blogging की बात करे तो इसके अन्दर Earning का Potential बहुत ज्यादा है | अगर आप अपना मन बनाकर ब्लॉग्गिंग के अन्दर काम करते हो तो आप यहाँ से अच्छा – खासा पैसा कमा सकते हो | लेकिन अगर आपका ब्लॉग कम चलता है आप मेहनत कम करते हो तो आपको फिर Youtube से ज्यादा Earning हो सकती है |
यहाँ पर और भी फैक्टर्स होते है जिनके बारे में मैं आपको आगे बताने वाला हु |
2. Competition
कम्पटीशन की अगर मैं बात करू तो Youtube और Blogging दोनों के अन्दर Similar (बराबर) सा ही है | अगर हम ब्लॉग्गिंग की बात करे तो आपको उसमे Keyword research करनी पड़ती है, एक प्रॉपर Niche के उपर आपको अपना ब्लॉग बनाना पड़ता है और जिस कीवर्ड पर आप अपनी पोस्ट डालते हो उसी कीवर्ड पर पहले से ही बहुत सारी Sites Ranked होती है, तो आपको उनके साथ कम्पटीशन करना पड़ता है |
ऐसे ही अगर हम Youtube की बात करे तो आप अपने चैनल पर टेक्नोलॉजी की Videos डालते हो या Mobile Reviews या फिर Blogging से रिलेटेड Videos बनाते हो तो आपको वहां पर भी पहले से ही ऐसे लोग मिल जायेंगे जो ये इनफार्मेशन लोगो तक पंहुचा रहे है तो आपको उनके साथ कम्पटीशन करना पड़ता है |
आपने उनसे अच्छा content डालना होगा और लोगो को उनसे Better Way में इनफार्मेशन देनी होगी तभी आप रैंक कर पाओगे |
अब आप इन दोनों में से किसी भी प्लेटफार्म में आ जाओ आपको कम्पटीशन तो Same ही मिलेगा लेकिन Beginners के लिए इनमे Opportunity रहती है और आप ढंग से इनमे से किसी भी प्लेटफार्म पर काम करते हो तो आपके भी Blogs और Videos रैंक करेंगे |
3. Ease For Beginners
अगर हम बात करे की एक Beginner के लिए कौन से प्लेटफार्म में ज्यादा Ease मिलने वाली है तो आप Youtube को स्टार्ट कर सकते हो | Youtube पर Blogging के मुकाबले में Grow करना ज्यादा आसान रहता है |Blogging के अन्दर आपको Keyword Research करनी पड़ती है, SEO करना पड़ता है और content ढंग से लिखना पड़ता है – और भी बहुत सारे factors है जिन्हें आपको Follow करना होता है |
लेकिन Youtube पर आपको इतनी Difficulty नहीं होती है |इसमें अगर आपने एक अच्छी से Video बनाकर उसको अच्छे से Edit कर दिया और उसका अच्छा सा Attractive Thumbnail बनाकर उसमे Title अच्छे से डाल देते हो तो आपको यहाँ पर Grow करने के chances मिल जाते है | इसीलिए Youtube पर Grow करना Blogging से आसान है |
अब ये Experience किसी के लिए अलग भी हो सकता है | किसी की विडियो रैंक नहीं कर रही है लेकिन उसके ब्लॉग अच्छे से चल रहे है | वो उनका अपना Experience हो सकता है | लेकिन मैंने ये आपको एक Average Result बताया है जो ज्यादातर लोगो के साथ है की Youtube पर आप आसानी से Grow कर सकते हो |
एकक कारण ये भी है की अगर Blogging से सम्बंधित Google कोई अपडेट लता है तो उसका पता करने में आपको ज्यादा research करनी पद सकती है और इसके लिए आपको ज्यादा टाइम भी लग सकता है लेकिन अगर आप Youtube पर हो तो उसमे आप आसानी से पता कर सकते हो की आपके Competitor कैसे रैंक कर रहे है और आपको क्या सुधार करने की जरुरत है |
4. Initial Investment & Requirements
जब भी आप इन दोनों में से किसी भी प्लेटफार्म पर काम करना शुरू करना चाहते होंगे तो आपके दिमाग में ये सवाल जरुर आता होगा की इन दोनों Platforms पर कम स्टार्ट करने के लिए Basic Investment और Requirements क्या रहती है | मतलब की इन दोनों में कितना खर्चा आता है और इनको स्टार्ट करने के लिए किन चीजो की जरुरत पड़ती है |
तो पहले हम Youtube की बात करते है तो इसमें आपको मैं Recommend तो लैपटॉप ही करता हु लेकिन अगर आपके पास एक smartphone है तो भी आप रक youtube चैनल को अच्छे से create कर सकते को | Youtube पर आपको बिना लैपटॉप के परेशानी तो होगी लेकिन आप अगर अच्छे से इसमें मेहनत करते हो तो आप इसे अपने मोबाइल से भी अच्छे से Grow कर सकते हो | इसमें आपको ज्यादा कुछ नहीं चाहिए अगर आपके पास LED Lights है या फिर बल्ब भी है तो भी आप उनमे कोई छोटा मोटा तार जोड़कर उसे सेट कर सकते हो और स्टार्टिंग के लिए अपनी videos को अपने मोबाइल से शूट करके अपलोड कर सकते हो |
लेकिन अगर हम Blogging की बात करे तो आपको इसमें लैपटॉप या कंप्यूटर की ज्यादा जरुरत पड़ने वाली है | आप Blogging को अपने मोबाइल से कर तो सकते हो लेकिन इसमें आपको ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है | मोबाइल से आप अपने Blog को अच्छे से Customize नहीं कर सकते, क्यूंकि Blogging में आपको Plugins, Themes, Tool, Keyword Research जैसी और भी बहुत सारी ऐसी चीज है जिनको आप एक लैपटॉप से ज्यादा अच्छे से कर सकते हो| इसलिए बिना लैपटॉप या कंप्यूटर के Blogging करना मुश्किल है और मुश्किल तो Youtube भी है लेकिन ब्लॉग्गिंग के अन्दर आपको ज्यादा दिक्कत हो सकती है|
अब हम इनमे खर्चे (Investment) की बात करे तो youtube में आपको अलग से कोई खर्चा नहीं आने वाला है | youtube को आप अपने Smart Phone और घर की lights से ही स्टार्ट कर सकते हो | लेकिन Blogging में आपको लैपटॉप तो चलो हो या ना हो , ये तो बाद की बात है लेकिन इसमें आपको Hosting और Domain पर अपना पैसा Invest करना ही पड़ेगा, क्यूंकि इनके बिना आप Blogging में नहीं Entry कर सकते |
5. Knowledge & Confidence
नॉलेज की हम बात करे तो वो आपको दोनों platforms में होनी जरुरी है | लेकिन Blogging करने के लिए आपको थोड़ी ज्यादा नॉलेज होनी की जरुरत है क्यूंकि इसमें आपको बहुत सारी चीजो के लिए अलग – अलग Research करनी पड़ती है और इसमें आपको अपने ब्लॉग को रैंक करवाने के लिए नयी – नयी तकनीकियो का इस्तेमाल करना पड़ता है |
अगर हम YouTube की बात करे तो इसमें भी आपको नॉलेज होनी चाहिए | YouTube के अन्दर आपको ज्यादा कीवर्ड research भी नहीं करनी होती क्यूंकि अगर आप अपनी Videos में ढंग का title और thumbnail डाल देते हो तो Youtube आपकी Videos को लोगो के सामने कहीं न कहीं recommend कर ही देता है | तो इसके लिए आपको सिर्फ एक अच्छा सा content provide करना है |
तो इन्ही कारणों से blogging में थोड़ी ज्यादा Knowledge की जरुरत होती है लेकिन Youtube को आप सिंपल तरीके से भी स्टार्ट कर सकते हो |
Confidence का ये है की अगर आप videos बनाने में थोडा Nervous सा feel करते हो की मैं कैसे विडियो बनाऊंगा , लोग क्या कहेंगे , वो क्या कहेंगे , कैसे – कैसे comments आयेंगे – तो अगर आप इन चीजो से डरते हो तो आप Blogging में आ सकते हो क्यूंकि ब्लॉग्गिंग एक Backend का काम है | इसमें आपका चेहरा नहीं दिखाई देता लेकिन फिर भी आप अच्छी कमाई यहाँ से कर सकते हो | लेकिन अगर आपके अन्दर थोडा सा भी Confidence है और आप बिना किसी डर के विडियो बनाकर अपलोड कर सकते हो तो आपको Youtube जरुर स्टार्ट करना चाहिए, क्यूंकि ये चीज आगे चलकर बहुत काम आ सकती है|
➥ अब हम बात करते है की आपको Blogging और Youtube में से किसको स्टार्ट करना चाहिए ? blogging vs youtube 2021
Blogging
A) ब्लॉग्गिंग उन लोगो को स्टार्ट करनी चाहिए जिनमे Confidence कम होता है और जो अपना Face दिखाकर फेमस नहीं होना चाहते बल्कि अपने काम से और ब्लॉग से Famous होते है |
B) अच्छा – खासा पैसा कमाने वाले लोग ब्लॉग्गिंग को स्टार्ट जरुर करे, क्यूंकि ब्लॉग्गिंग के अन्दर पैसा बहुत ज्यादा है |
C) ब्लॉग्गिंग उन लोगो को स्टार्ट करनी चाहिए , जिन्हें लगता है की मेरा ये content , Written फॉर्मेट में ज्यादा अच्छे से काम करेगा | जिन्हें लगता है की मैं जो content अपलोड करने वाला हु वो एक विडियो की बजाय एक साईट पर text Format में ज्यादा अच्छे से रैंक करेगा |
D) एक बात आपको और ध्यान में रखनी है अगर आप ब्लॉग्गिंग को स्टार्ट करते हो तो आपके पास थोड़ी Initial Investment होनी चाहिए, Hosting और Domain Name को Buy करने के लिए |
Youtube
A) अगर आप पैसो से ज्यादा अपने Face से , अपनी विडियो बनाकर Famous होना चाहते हो और आपको पैसो से ज्यादा मतलब नहीं है तो आप youtube पर कम कर सकते हो | पैसा तो आपको यहाँ पर अच्छा बन जाता है लेकिन उससे भी ज्यादा आपको Fame मिलेगा, अगर आप कही पर बाहर जाते हो तो लोग आपके साथ में सेल्फी लेते है और आपको एक Reputed person माने तो इसके लिए आप Youtube को स्टार्ट कर सकते हो |
B) Youtube पर आपको कोई ज्यादा Initial Investment नहीं लगती है और आप अच्छे से मेहनत करते हो तो आपके Videos शुरू से ही Enhance रहेगी |
C) Youtube पर कम स्टार्ट करने के लिक्ये आपके अन्दर एक Confidence होना चाहिए जिससे आप लोगो से Interact कर पाओ, कमरे के सामने बात करते हुए आपको ज्यादा झिझक न हो और आप एक क्वालिटी विडियो बना सकते हो, तो आप YouTube पर कम स्टार्ट कर सकते हो |
D) कम्पटीशन आपको इसमें भी मिलेगा , ये Depend करता है की आप कितने अच्छे तरीके से अपना काम करते हो | पैसे कमाने की बात आपके लिए अलग हो सकती है क्यूंकि मान लो आप ब्लॉग्गिंग में इतना अच्छा काम न कर पाओ लेकिन Youtube पर आपकी Videos अच्छे से रैंक हो रहे है और आपने Youtube पर अपना एक ब्रांड बना लिया है तू आप उस कंडीशन में ब्लॉग्गिंग से ज्यादा Youtube से पैसा कमा सकते हो |
➤ ये एक मैंने YouTube vs Blogging income का डिटेल्ड में Review दे दिया है , अब वो आपके उपर है की आप किस Category के अन्दर आते हो और आपको कौन से प्लेटफार्म को स्टार्ट करना चाहिए | आपको ये आर्टिकल पढ़कर समझ आ गया होगा की आपको कौन से प्लेटफार्म पर काम करना चाहिए और अगर आप Blog या Youtube Channel शुरू करना चाहते हो तो आप उसे जल्दी स्टार्ट कर दे क्यूंकि आगे – आगे और भी ज्यादा कम्पटीशन बढ़ने वाला है | |
अगर आपको कोई Question या Quarry है तो comment section में लिखना मत भूलियेगा।
अगर आप Blog या Blog से रिलेटेड और अधिक जानकारी लेना चाहते हो तो, आप हमारी Official साइट Mahakal-Blog पर visit कर सकते हो।
जहाँ पर आपको Blog और Affiliate Marketing से सम्बंद्दित useful और कुछ important ट्रिक्स देखंने और पढ़ने को मिलेगी |