कंप्यूटर के जनक के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी !

दोस्तों अगर आप भी कंप्यूटर के जनक कौन है, के बारे में जानना चाहते है तो इस आर्टिकल में आपको इससे रिलेटेड सम्पूर्ण जानकारी जानने को मिलेगी. कंप्यूटर आज के युग का आधारभूत यंत्र है और हर क्षेत्र में इसका प्रयोग सबसे ज्यादा किया जाता है. इसलिए ये जरुरी हुई कि हमे इसके बारे में Basics जानकारी पता होनी चाहिए.

आपके साथ भी कभी न कभी ऐसा जरुर हुआ होगा कि आपसे किसी ने पूछा हो Who Is The Father Of Computer यानि कंप्यूटर के जनक कौन है और आपको इसFather Of Computerकी जानकारी ना होने के कारण चुप रहना पड़ा होगा. वैसे ये सवाल आज आम हो गया है इसलिए ये जरुरी है कि आपको कंप्यूटर के साथ-साथ इसके बाकि के उपकरणों के बारे में भी जानकारी होनी चाहिए.

कंप्यूटर के जनक कौन है? Father Of Computer

चार्ल्स बैबेज (Charles Babbage) को कंप्यूटर के रूप में जाना जाता है जो 19th Century के महान इंग्लिश mathematician और inventor थे. Charles Babbage को सबसे पहला mechanical computer बनाने का ख़िताब प्राप्त है. इसके बाद उन्होंने और भी बहुत सारे Modern Computers की खोज की थी.

Charles Babbage, founder of the computer.

चार्ल्स बैबेज का जन्म 26 दिसंबर 1791 में London, United Kingdom में हुआ था। चार्ल्स बैबेज को सबसे ज्यादा Analytical Engine के आविष्कारक के रूप में जाना जाता था, जिसमें उन्होंने बहुत सारे general-purpose computer  का निर्माण किया था। चार्ल्स बैबेज का Mathematics, Economics और Engineering  की फील्ड में बहुत बड़ा योगदान रहा है। 

 बैबेज ने अपने जीवन में टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके बहुत सारी कांपलेक्स प्रॉब्लम्स का समाधान निकाला था। इसलिए चार्ल्स बैबेज को कंप्यूटर का जनक कहा जाता है। 

Who Is The Father Of Super Computer

Seymour Cray और Boris Babayan को सुपर कंप्यूटर के जनक के रूप में जाना जाता है। Seymour Cray एक अमेरिकन Electrical Engineer और Supercomputer Architect थे और इन्हें सुपर कंप्यूटर के पिता के रूप में जाना जाता है। Boris Babayan एक Computer Scientist और Engineer थे जिनका Computer Architecture तथा High-Performance Computing की फील्ड में महत्वपूर्ण योगदान रहा था। 

एक सुपर कंप्यूटर general-purpose computers की तुलना में हाई लेवल की परफॉर्मेंस देने वाला कंप्यूटर होता है। सुपरकंप्यूटर की परफॉरमेंस प्रति सेकंड मिलियन Instructions के बजाय प्रति सेकंड फ्लोटिंग-पॉइंट ऑपरेशंस में मापा जाता है। इसमें कई माइक्रोप्रोसेसर एक साथ काम करते है जो किसी भी जटिल से जटिल  समस्या का तुरंत हल निकाल सकते हैं। 

कंप्यूटर की माता कौन है? Mother of Computer

Ada Lovelace को कंप्यूटर की माता के रूप में जाना जाता है। Ada Lovelace 19th Century की एक महान English mathematician और writer थी। Ada Lovelace को इसलिए भी जाना जाता है क्योंकि इन्होंने चार्ल्स बैबेज के साथ Analytical Engine कंप्यूटर के निर्माण में काम किया था जिसे चार्ल्स बैबेज ने सिर्फ डिजाइन किया था लेकिन वे इसे funding और technical difficulties के कारण पूरी तरह से बना नहीं पाए थे। 

Eda Lovelace, Mother of the computer

एडा ने Analytical Engine के लिए एक एल्गोरिथ्म लिखा था जिसका उद्देश्य बर्नौली संख्याएं उत्पन्न करना था, जो गणितीय मात्राएं है जिनमें कई महत्वपूर्ण applications होती है। 

लैपटॉप का जनक कौन है? Father of Laptop

लैपटॉप का आविष्कार कई दशकों में कई लोगों और कंपनियों के कठिन प्रयासों के कारण संभव हो पाया था, इसलिए इनमें से किसी एक को लैपटॉप का जनक कहना कठिन है। लेकिन इनमें से सबसे ज्यादा श्रेय Adam Osborne को दिया जाता है इसलिए Adam Osborne  को लैपटॉप के जनक के रूप में जाना जाता है क्योंकि इन्होंने सबसे पहला कमर्शियल पोर्टेबल लैपटॉप बनाया था। 

Osborne ने 1981 में सबसे पहला पोर्टेबल लैपटॉप बनाया था जिसका वजन 24 पौंड था जिसमें बिल्ट-इन 5 इंच की CRT स्क्रीन थी। 

इसके आलावा Xerox PARC नाम के एक रिसर्च सेंटर ने लैपटॉप कंप्यूटर का पहला Prototype विकसित किया था। Grid Systems Corporation नाम की संस्था ने 1982 में Compass Computer यानि एक क्लैमशेल-स्टाइल लैपटॉप का निर्माण किया था।

माउस के जनक कौन है? Father Of Mouse 

कंप्यूटर माउस का निर्माण दो कंप्यूटर प्रोग्रामर्स Douglas Engelbart और René Sommer ने मिलकर किया था। Douglas Carl Engelbart एक अमेरिकन इंजीनियर और आविष्कारक थे जिनका जन्म 3 जनवरी 1925 में हुआ था। René Sommer Swiss के एक बड़े आविष्कारक है और कंप्यूटर प्रोग्रामर थे जिनको कंप्यूटर माउस के Co-Founder के रूप में जाना जाता है।

उम्मीद है आपको इस आर्टिकल में कंप्यूटर के जनक कौन है के साथ-साथ उसके बाकी के उपकरणों के फाउंडर्स के बारे में जानने को मिला होगा। अगर आपका इस टॉपिक से रिलेटेड कोई सवाल है या सुझाव है तो हमे जरुर बताये और आप अपनी जानकारी को ऐसे ही बढ़ाते रहिये।

Hello friends, I am the founder of Mahakal-Blog. Blogging is my profession and my interest is in getting information about new things and sharing it with people through blogging. Our motive behind creating this blog is that we can provide you important information related to blogging and digital marketing in very simple language Hindi.

Share For Support:

Leave a Comment