ब्लॉग शुरू करने से पहले क्या प्लान करना होता है , In 2022

➲  अगर आप एक Professional Blogger बनना चाहते हो और ब्लॉग्गिंग शुरू करना चाहते हो तो उसके लिए ब्लॉग शुरू करने से पहले क्या प्लान करना होता है, आपको Minimum क्या – क्या चीजो की Requirement होती है |

अगर आपको  2021 मे अपना एक पैसे कमाने वाला ब्लॉग बनाना चाहते हो तो उसके लिए आपको कुछ चीजो की जरुरत पडती है जिनके बारे में मैं आज आपको बताने वाला हु | ब्लॉग शुरू करने से पहले क्या प्लान  करना होता है इसके बारे में भी मैं आपको बताऊंगा |

अगर आप कुछ Professional स्टार्ट करना चाहते हो तो उसके लिए आपको Investment करना होता है , आप चाहे कोई भी Business पकड़ लो | इसी तरह ब्लॉग्गिंग भी एक Professional Business है और उसके लिए भी आपको पैसो की जरुरत पड़ती है | लेकिन मैं आज आपको कुछ ऐसे तरीको के बारे में बताऊंगा जिनका इस्तेमाल करके आप फ्री में Blogging को स्टार्ट कर सकते हो लेकिन बाद में आपने इन्वेस्ट करना ही होगा , नहीं तो ये तरीका भी सक्सेस नहीं होगा |

ब्लॉग शुरू करने से पहले क्या प्लान करना होता है?

तो चलिए शुरू करते है और मैं आक्को Stepwise बताऊंगा की आपको किन – किन चीजो की Requirement होती है एक सक्सेसफुल ब्लॉग Run करने के लिए –

ब्लॉग शुरू करने से पहले क्या प्लान करना होता है

1. Writing

सबसे पहले हमारा Writing का स्टेप आता है अगर आपको लिखना पसंद है और आप खुद के लिए लिख सकते हो, मैं आपको ये नहीं बोल रहा हु की आपको  एक Professional Writer होना चाहिए तभी आप ब्लॉग्गिंग में आ सकते हो| लेकिन अगर आपको इसकी स्किल है तो वो इसमें धीरे – धीरे बढ़ जायेगा |

अगर आपको लिखना पसंद नहीं है और आपके पास पैसा है तो आप अपने लिए English या हिंदी content लिखने वाले किसी Writer को भर्ती कर सकते हो, जो आपके लिए आपको content लिख कर देगा और उस content को फिर आप अपने ब्लॉग में पोस्ट कर सकते हो|

Writing ब्लॉग्गिंग में इसलिए जरुरी है क्यूंकि ब्लॉग्गिंग एक Text फॉर्मेट या Written फॉर्मेट में Knowledge शेयर करने का संसाधन है और इसके लिए आपको लिखना ही पड़ेगा , वो चाहे आप खुद से करो या किसी की मदद लेकर करो |

2. Writing Gadget

अब आपको लिखने के लिए कोई Gadget या Machine की जरुरत पड़ेगी , जिसकी मदद से आप अपना आर्टिकल लिखोगे | अब ये आपका Smartphone, Computer, Tab, या Laptop हो सकता है | इनमे से मैं आपको जो Recommend करता हु और जो आपके लिए ज्यादा हेल्पफुल रहेगा वो है – Computer या Laptop, क्यूंकि इनमे Manage करना ज्यादा आसान होता है |

Laptop में आप आसानी से लिख सकते हो और जो ऑनलाइन tool है जिनकी मदद से हम लिखते है वे लैपटॉप या कंप्यूटर में ज्यादा अच्छे से कम करते है, और इनमे टाइप करना भी ज्यादा Easy रहता है | लेकिन अगर आप के पास अभी लैपटॉप या कंप्यूटर खरीदने के पैसे नहीं है और आप अभी के लिए सब कुछ अपने मोबाइल से मैनेज करना चाहते हो तो आप वो भी कर सकते हो , लेकिन इसमें आपको थोड़ी परेशानी होगी लेकिन अगर आप मन लगाकर करोगे तो आप अपने मोबाइल से के सकते हो |

अपने Smartphone से Blogging कैसे start करनी है, इसके लिए निचे क्लिक करे –

 Start blogging from your Smartphone

और अगर आपके किसी दोस्त के पास लैपटॉप या PC है तो आप उसकी सहायता से स्टार्ट कर सकते हो |

3. Niche/Topic

अब जो सबसे Important चीज है वो ये है की आपको अपने ब्लॉग के लिए एक Niche या Topic Decide करना पड़ेगा | क्यूंकि इसके बिना तो आप ब्लॉग्गिंग कर ही नहीं सकते | आपको वो Niche या टॉपिक  decide करना है जिस पर ज्यादा अच्छे से लिख सकते हो | आपने किसी दुसरे को कॉपी करके अपना Niche या टॉपिक decide नहीं करना है क्यूंकि आप उस Niche में ज्यादा लम्बे समय तक काम नहीं कर पाओगे क्यूंकि ब्लॉग्गिंग के अन्दर आपक्जो लम्बे समय तक बिना किसी Return के काम करना पद सकता है |

अगर आप किसी ऐसे टॉपिक पर अपना ब्लॉग स्टार्ट करते हो जिसके अन्दर आपका इंटरेस्ट भी नहीं है और ना ही आपको उसके बारे में ज्यादा नॉलेज है, तो आप कुछ टाइम के बाद – जब आपको कोई Earning नहीं होगी आप Demotivate हो जाओगे और Blogging को बीच में ही छोड़ दोगे |

आज के टाइम पर ज्यादातर Bloggers लम्बे टाइम तक  Blogging में इसलिए नहीं काम कर पाते क्यूंकि वे किसी दुसरे को देखकर यहाँ पर आते है और उसकी का Idea और Topic कॉपी करके वे अपना ब्लॉग बना लेते है और एक टाइम के बाद उनके पास उस टॉपिक के बारे में लिखने के लिए कुछ नहीं होता और वे इसे बिच में ही छोड़ देते है |

इसलिए आपको अपने interest का Niche या Topic decide करना है और अगर आप decide नहीं कर पा रहे हो की मैं अपना ब्लॉग किस टॉपिक पर शुरू करू तो आप निचे दिये गए लिंक पर क्लिक करके पूरी Latest List चेक कर सकते है –

4. Domain Name

अब आपको एक Domain Name की जरुरत पड़ेगी | Domain आपकी वेबसाइट का Address होता है, जैसे facebook.com या  Google.com ये एक Domain Name होता है | आपको भी अपने ब्लॉग के लिए एक Domain Name Choose करना पड़ेगा |

⏩ आपको एक बात का और ध्यान रखना है की आपके Domain में आपके ब्लॉग के Niche का नाम जरुर होना चाहिए इससे आपके ब्लॉग का SEO अच्छा होता है जिससे आपकी साईट पर ट्रैफिक आने के chances बढ़ जाते है| आप अपना ब्लॉग जिस भी टॉपिक पर स्टार्ट करना चाहते हो उसका Keyword आपके Domain मे जरुर होना चाहिए |जैसे मान लो अगर आपकी कोई फैशन से रिलेटेड वेबसाइट है तो Domain Name ये हो सकता है– Profashion.com

Domain आपके Business को एक अलग पहचान देता है ओए उसी नाम से लोग आपके Business को जानते है| इसलिए आपको Domain Name पर थोडा खर्च करना पड़ेगा ये ज्यादा महंगा नहीं आता है और अगर आप फिर भी इसे नहीं खरीद सकते तो आप Blogger पर फ्री Domain पर काम कर सकते हो | Blogger से आपको एक Sub Domain मिल जाता है, लेकिन बाद में आपको domain Purchase करना ही पड़ेगा नहीं तो आपके ब्लॉग पर बहुत सारी Limitation आ जाएगी |

5. Hosting

आपको अपने ब्लॉग को Setup करने के लिए Hosting की जरुरत पड़ेगी | आप अपनी वेबसाइट में जितने भी Photos, Videos और Audio अपलोड करते हो उनको इन्टरनेट पर स्टोर करने के लिए हमे एक Hosting की पड़ती है |

ब्लॉग्गिंग करने के लिए Main दो Platforms Use किये जाते है – Blogger और WordPress || Blogger हमारा Google का ही एक प्रोडक्ट है |

➥ (अगर आप जानना चाहते है की आप को इन दोनों में से किस प्लेटफार्म पर ब्लॉग्गिंग शुरू करनी चाहिए तो यहाँ click here पर क्लिक करे )

अगर आप अपना ब्लॉग WordPress पर बनाते हो जो की मैनेज करने में बहुत ज्यादा आसान होता है तो उसके लिए आपको एक होस्टिंग की जरुरत पड़ेगी  और आप जानना चाहते है की आपको कौन सी होस्टिंग Use करनी चाहिए और एक beginner के लिए वो Affordable Rates में मिल जाती है तो आप Hostinger को Try Out कर सकते है | ये एक बहुत ही जबरदस्त होस्टिंग Provider कंपनी है | अगर आप देखना चाहते है की आप Hostinger को कैसे purchase करेंगे और कैसे अपना ब्लॉग Setup करेंगे तो उसके लिए आप निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे  –

ब्लॉग शुरू करने से पहले क्या प्लान करना होता है

लेकिन अगर आपके पास होस्टिंग purchase करने के पैसे नहीं है तो आप blogger पर काम स्टार्ट कर सकते है उसमे आपको होस्टिंग खरीदने की जरुरत नहीं है लेकिन बाद में आपको WordPress पर शिफ्ट होना पड़ेगा क्यूंकि blogger में आपको Limitations मिलेगी |

6. Internet

इन्टरनेट का रोल इनमे से सबसे ज्यादा है लेकिन फिर भी मैंने इसको सबसे last में इसलिए रखा है क्यूंकि आज के टाइम पर लगभग सभी जगह पर इन्टरनेट कनेक्शन उपलब्ध है | कुछ जगहों पर शायद ना भी हो या बहुत Slow Network हो तो आपको थोडा अपने हिसाब से मैनेज करना होगा | ब्लॉग्गिंग करने के लिए आपके पास एक इन्टरनेट कनेक्शन का होना बहुत जरुरी है |

तो ये कुछ main  टॉपिक्स थे जिनकी आपको ब्लॉग्गिंग को स्टार्ट करने में Basic Requirement रहती है | अगर आपके पास ये सब चीजे उपलब्ध है या आप इनको purchase कर सकते हो तो आप ब्लॉग्गिंग के फील्ड में आ सकते हो और अपना करियर बना सकते हो |


अगर आपको कोई Question या Quarry है तो comment section में लिखना मत भूलियेगा।

अगर आप  Blog या Blog से  रिलेटेड और अधिक  जानकारी लेना चाहते हो तो, आप हमारी Official साइट Mahakal-Blog पर visit कर सकते हो।

 जहाँ पर आपको   Blog और Affiliate Marketing  से सम्बंद्दित useful और कुछ important ट्रिक्स देखंने और पढ़ने को मिलेगी |

If you found this content informative then share it.

Hello friends, I am the founder of Mahakal-Blog. Blogging is my profession and my interest is in getting information about new things and sharing it with people through blogging. Our motive behind creating this blog is that we can provide you important information related to blogging and digital marketing in very simple language Hindi.

Share For Support: