अगर आप अपने अपने ब्लॉग या वेबसाइट में Title Tag का सही से इस्तेमाल नहीं करते तो इससे आपके आर्टिकल्स की रैंकिंग पोज़िशन्स पर प्रभाव पड़ सकता है। दोस्तों आज हम इस आर्टिकल में जानेंगे कि What is Title Tag in SEO यानि कि आप अपने आर्टिकल या ब्लॉगपोस्ट में जो भी टाइटल डालते हे, उसकी SEO में कोई इम्पोर्टेंस होती है या नहीं। आज इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि-
What is Title Tag in SEO ?
➤Title Tag क्या होता है?
➤एक अच्छा Title किसे लिखे?
➤Title Tag लिखते समय हमे किन-किन जरुरी बातों का ध्यान रखना चाहिए ?
➤क्या Title की Length जरुरी होती है?
➤क्या Title एक रैंकिंग फैक्टर है?
Title Tag एक तरह से आपके पेज का नाम होता है, जो सर्च रिजल्ट्स पेज में दिखाई देता है। एक अच्छा टाइटल टैग सिर्फ सर्च रिजल्ट्स में ही आपके पेज को फायदा नहीं देता है बल्कि जब कोई आपके पेज को लिंक सोशल मीडिया पर शेयर करता है या जब आप खुद ही अपने पेज का लिंक सोशल मीडिया पर शेयर करते है तो आपके पेज का Preview अच्छा दिखाई देता है और उससे ज़्यादा क्लिक्स होने के चान्सेस भी बढ़ जाते है।

एक अच्छा Title कैसे लिखे?
एक अच्छा टाइटल टैग लिखने के लिए सबसे पहले हमे ये तय करना होगा कि आपके टाइटल की लम्बाई कितनी होनी चाहिए:-
- Try Hostinger 30 day money back guarantee
- Best High Earning Tool website Ideas
- 10 Free Amazing Worpress plugins
- Blogger पर फ्री ब्लॉग से पैसे कैसे कमाए ?
- 10 free best web hosting for wordpress
Google की तरफ से Title Tags की लम्बाई के बारे में कोई भी रूल नहीं दिया गया है कि आप सिर्फ 60 या 50 characters के टाइटल का ही इस्तेमाल कर सकते है| काफी सारे आर्टिकल्स में चाहे वे Semrush पर हो या Ahref पर हो अगर इन आर्टिकल्स को पढ़ेंगे तो वे आपको, आपके Title Tag को 60 या 70 करैक्टर से निचे रखने का निर्देश देते है और इसी के साथ वे आपके टाइटल के पिक्सेल्स को 560 या 580 से निचे रखने की सलाह भी देते है |
मैं भी जो नये bloggers है जिन्होंने अभी-अभी ब्लॉग्गिंग को स्टार्ट किया है, मैं उन्हें उनके आर्टिकल्स के टाइटल्स को 60 characters और 560 पिक्सेल्स से कम रखने की सलाह देता हु क्यूंकि ये सलाह लोगो को जल्दी समझ में आ जाती है |
सर्च रिजल्ट्स पेज में, Title डेस्कटॉप में सिर्फ एक लाइन में दिखाई देता है और मोबाइल में सिर्फ दो लाइनों में दिखाई देता है, इसका Fonts साइज़ भी फ़िज़ होता है |अगर टाइटल एक लिमिट से ज्यादा लम्बा होगा तो Google उसको अपने आप छोटा करके दिखाएगा जिससे आपका ज्यादा लम्बा टाइटल पीछे से डॉट्स(…) में दिखेगा | इस तरह के टाइटल देखने में थोड़े अजीब जरुर लगते है लेकिन Google के लिए ये सब कॉस्मेटिक है | Google के लिए टाइटल का इस्तेमाल, पेज से सम्बंधित ढूँढना होता है |
New Bloggers ये 3 गलतिया कभी मत करना
Get Adsense Approval in 2 Days
Google जब pages को इंडेक्स करता है तो वो पेज के कंटेंट को छोटे-छोटे भागो में विभाजित करता है और फिर उनके अर्थ के आधार पर उन्हें टोकन में बदल देता है| यहाँ Google को एक टाइटल चाहिए जो इन Tokens के साथ मैच करता हो, उधाहरण के लिए..↴
मान लीजिये एक डेंटिस्ट के वेबसाइट है और उसके होम पेज में उसके क्लीनिक का फोटो, थोडा बहुत साधारण सा कंटेंट है, कुछ template और Testimonials है, बस… लेकिन इसके जो ओनर है उन्होंने इसका कोई टाइटल नहीं दिया है और By Default इसके टाइटल में Home पड़ा हुआ है| ऐसी परिस्थिति में Google के सामने चैलेंज आ जाता है कि जब पेज में डेंटिस्ट की बात हो रही है तो टाइटल में होम क्यों पड़ा हुआ है इसलिए Google ऐसे Titles को Rewrite कर देता है | |
➦ इसलिए अगर आप SEO में एकदम नए है तो आप अपने टाइटल को 50 या 60 करैक्टर से कम रखिये क्यूंकि ये आपके लिए फायदेमंद रहेगा लेकिन अगर आप अनुभवी Blogger है और आपको SEO की जानकारी है तो आप अपने Titles को लम्बा कर सकते है लेकिन याद रहे कि आपका टाइटल आपके पेज को उचित ठहराहता हो | Google आपको एक या दो लाइन के टाइटल के लिए कोई दंड नहीं देने वाला है | आप अपने पेज के कंटेंट के हिसाब से अपने टाइटल को अच्छे से संक्षिप्त अक्षरों में लिख सकते है |
अब हम टाइटल की Length पर बहुत बात कर चुके है और अब आईये जानते है कि एक Perfect Title में क्या-क्या होना चाहिए-
1. Keyword
जिस भी keyword के लिए आप अपने पेज को टारगेट कर रहे है, वो आपके टाइटल में जरूर होना चाहिए। ये एक सामान्य बात है लेकिन कई बार SEO’s से ये गलती हो जाती है। आपके टाइटल में keyword का होना सर्च इंजन को एक स्ट्रांग सिग्नल देता है और साथ में जो नार्मल यूजर है उसको भी आत्मविश्वास देता है कि वे जिस चीज के बारे में सर्च कर रहे है, आपके पेज पर उसी से सम्बंधित जानकारी उपलब्ध है। अगर आप अपने टाइटल में keyword नहीं डालोगे तो सर्च इंजन आपके टाइटल को अपने हिसाब से यूजर को बदलकर दिखाने लगेगा।इसलिए आप अपने टाइटल में अपने फोकस कीवर्ड को जरूर डाले।
2. Long Version Of Keyword
अभी मैंने आपको बताया कि आपको अपने टाइटल में अपने कीवर्ड का इस्तेमाल करना है लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि आप सिर्फ Keyword को ही यूज़ करेंगे। Long Version Of Keyword यानि की Long Tail Keyword का इस्तेमाल करना अच्छा होता है ताकि आपका पेज कुछ विशिष्ट दिखाई दे। याद रहे कि, आपका मुख्य कीवर्ड आपके टाइटल में पहले पांच शब्दो(words) के अंदर आ जाना चाहिए मतलब ये कि आपको इतना भी Long Tail title नहीं डालना है जिसमे आपका कीवर्ड काफी लास्ट में आये |
3. CTA(Call To Action)
CTA यानि Call To Action लोगो को उत्तेजित करता है |
- Get
- Top
- Find
- What
- How
- Make
- Affordable
- Award Wining
- Best
आप अपने टाइटल में कुछ इस तरह के शब्दों का इस्तेमाल करके अपने Users को एक Call To Action दे सकते है| आप अपने टाइटल को थोडा जोशीला बनाने की कोशिश करिये,जिससे आपका यूजर आपके टाइटल की तरफ Attract हो जाये | जैसे- एक टाइटल हो सकता है – Dental Services in Delhi और दूसरा टाइटल ये हो सकता है – Get the Best dental Care In Delhi इसलिए आप अपने टाइटल को attractive बनाने का प्रयास करे |
4. Don’t Use Stop Words
आप अपने टाइटल में Stop Words जैसे – But, So, The का इस्तेमाल ना करे | इस तरह के Stop Words की लिस्ट आपको ऑनलाइन मिल जाएगी, आप वहां से इन्हें देख सकते है | काफी सारे Stop Words ऐसे होते है जो हमे जरुरी लगते है और हमे लगता है कि हम इनके बिना कैसे टाइटल टैग लिखेंगे लेकिन यही पर क्रिएटिविटी काम आती है | इसलिए आप अपना टाइम और दिमाग लगाईये, आप बिना Stop Words के भी एक अच्छा Title Tag लिख सकते है |
5. Brand Name
Brand Name या कंपनी का नाम टाइटल में होना एक ट्रिकी विषय है | अगर आपकी साईट अपनी इंडस्ट्री और एरिया में एक जाना पहचाना नाम है तो आप अपने टाइटल में अपने ब्रांड नाम या अपने साईट नाम का इस्तेमाल करे | ऐसा करने से Users को आपका पेज पहचानने में आसानी होगी और आपको ज्यादा क्लिक्स भी मिलेंगे |
लेकिन अगर आपकी कंपनी अभी नयी है और काफी पोपुलर नहीं है तो ब्रांड नाम का इस्तेमाल करना उतना फायदेमंद नहीं है लेकिन अपने होम पेज में आपको अपना ब्रांड नाम जरुर यूज़ करना चाहिए |
अब हम एक महत्वपूर्ण विषय पर बात करेंगे कि क्या Title Tag रैंकिंग फैक्टर होते है –
Is Title Tag a Ranking Factor?
अगर हम बात करे कि Title Tag रैंकिंग फैक्टर होते है तो इसका जवाब हाँ और नहीं दोनों में हो सकते है | Title Tag तकनीकी तौर पर रैंकिंग फैक्टर होते है लेकिन बेहद जरुरी नहीं होते | ऐसा बिल्कुल भी नहीं है कि अगर आप अपने पेज में दुनिया का परफेक्ट टाइटल नहीं डालोगे तो आपका पेज रैंक ही नहीं करेगा | ऐसा इसलिए नहीं होगा क्यूंकि Google आपके पेज के लिए एक परफेक्ट टाइटल खुद सर्च रिजल्ट्स पेज में दिखा सकता है|
हालाँकि वो आपके पेज में कोई ऐसे बदलाव नहीं ला सकता है लेकिन सर्च रिजल्ट्स पेज में वो आपके टाइटल को बदल भी सकता है और अपने हिसाब से आपके टाइटल को ठीक भी कर सकता है और Google ऐसा कर भी रहा है | वैसे भी आपके पेज पर आने के बाद कौन सा यूजर उपर लिखे आपके टाइटल को नोटिस करता है लेकिन इसका तात्पर्य ये कदापि नहीं है कि Title Tags इम्पोर्टेन्ट नहीं होते है | एक अच्छा Title Tag आपके क्लिक्स को बढ़ा सकता है | इसलिए Title Tag एक गंभीर रैंकिंग फैक्टर नहीं है लेकिन ये बहुत ज्यादा इम्पोर्टेन्ट है |
दोस्तों, ये Title Tags के बारे में एक छोटी सी लेकिन बहुत ज्यादा जरुरी जानकारी मैंने आप लोगो के साथ शेयर की है| उम्मीद है कि आपको Title Tags के विषय में कुछ बहुमूल्य और अच्छा सिखने को मिला होगा |
➠ ऐसी ही और महत्वपूर्ण जानकारी के लिए आप Mahakal-Blog पर visit कर सकते हो। अगर आपको ये इनफार्मेशन उपयोगी और महत्वपूर्ण लगे तो इसे शेयर करना ना भूले और अगर आपका कोई सवाल या सुझाव है तो निचे Comment कीजिये।
Hello there! Do you use Twitter? I’d like to follow you if that would be ok. I’m undoubtedly enjoying your blog and look forward to new posts.
yes, I use Twitter. You can see our Twitter page from the footer social links below.
Information was informative .Such a Brilliant website 👍
Thanks, Bro..
Important information for me