इस आर्टिकल में आज हम Google Search Console की Sitemap Seo टैब के बारे में बात करेंगे | Sitemap, Google Search Console के Index सेक्शन में आता है | Index सेक्शन में कुल तीन पार्ट होते है- Coverage, Sitemap और Removals. इन सेक्शन से हमे पता चलता है कि Google किस फंक्शन को किस केटेगरी में रखता है और आगे चलकर ये जानकारी आपको आपकी समस्याओ को खोजने में मदद करती है| इसलिए सिर्फ बटन पर क्लिक न करे, उसकी Grouping और पोजीशन पर भी ध्यान दीजिये|

Sitemap Tab Tutorial
अगर आप Google Search Console में Sitemap पर क्लिक करेंगे तो आपको बहुत कम option मिलेंगे लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि ये आर्टिकल आपके काम का नहीं है| Sitemap को लोग अक्सर गलत समझ लेते है | Sitemap सामान्यत: दो प्रकार के होते है-
- XML Sitemap
- HTML Sitemap
Google Search Console में आप जो Sitemap लिंक करते है वो XML Sitemap ही होना चाहिए क्यूंकि HTML Sitemap को Google प्रोसेस नहीं कर सकता है |
Sitemap SEO
1 . Sitemap के सेक्शन में आपको आने के बाद आपको सबसे पहले एक बॉक्स दिखाई देगा जिसमे आपको अपने Sitemap का URL डालना होता है | इस URL के अंत में .xml होना बेहद जरुरी है | इसके बाद Submit के बटन पर क्लिक करके आप अपने Sitemap को ऐड कर सकते है |

इस टेक्स्ट बॉक्स में आपको आपकी वेबसाइट का URL दिया हुआ होता है, आपको बस आपकी वेबसाइट के आगे का पार्ट टाइप करना होता है लेकिन हो सकता है कि आपको इस छोटे टेक्स्ट बॉक्स की जगह बड़ा टेक्स्ट बॉक्स दिखाई दे, जिसमे आपको आपका पूरा URL डालने के लिए बोला जाये | इसमें घबराने की कोई बात नहीं है, ये किसी प्रकार का कोई भेदभाव नहीं है | ये सिर्फ Property टाइप का अंतर है |
जैसा कि आपको पता होगा की जब आप अपनी वेबसाइट को Google Search Console में सबमिट करते है तो उसमे दो तरह की Properties को ऐड किया जा सकता है|
- Domain Property – example.com
- URL Prefix Property – https://example.com
[ अगर आप नहीं जानते की अपनी वेबसाइट को Google Search Console के साथ कैसे जोड़ा जाता है, तो यहाँ Click Here पर क्लिक करे ]
Domain Property & URL Prefix Property
एक खुले डोमेन नाम को Domain Property कहा जाता है और एक डोमेन नाम के आगे जो भी मसाला लगाकर आप उसे Google Serach कंसोल में ऐड करते है उसे URL Prefix Property कहा जाता है |
Domain Property में आपको Sitemap डालने के लिए बड़ा टेक्स्ट बॉक्स मिलता है जबकि URL Prefix Property में आपको छोटा सा टेक्स्ट बॉक्स दिखाई देता है | इन दोनों में कोई अंतर नहीं होता है | Domain Property में URL के शुरू में कुछ भी ऐड किया जा सकता है जैसे – https, http या www. इन सबको ऐड करने के लिए आपको पूरा URL टाइप करने का स्पेस(जगह) ,मिलना चाहिए |
Sitemap SEO
जबकि URL Prefix Property में URL के शुर वाले पार्ट को नहीं बदला जा सकता है इसलिए आपको शुरू का URL पहले से ही फिक्स मिलता है |
‘Sitemap Could Not Fetch’ Error
कई बार Sitemap सबमिट करने के बाद ‘sitemap could not fetch’ की त्रुटी नजर आती है, जिसका अर्थ ये होता है कि Google Search Console आपके xml Sitemap तक नहीं पहुँच पाया है| इस प्रकर की त्रुटी के दो-तीन कारण हो सकते है –
1 . आपकी Sitemap फाइल उपलब्ध नहीं है या उसमे कोई गलती (Error) है| इसको चेक करने का त्तरीका बहुत आसान है | आप Google Search Console में जो भी Sitemap का URL डाल रहे है, उसे अपने ब्राउज़र में पेस्ट करके देखने का प्रयास करिए | आप देखिये की क्या आपकी xml sitemap की फाइल खुल रही है या नहीं | अगर आपकी Sitemap फाइल नहीं खुल रही है तो आप अपनी फाइल को ठीक करिए | आप देखिये कि आपका URL ठीक है या नहीं है या कही आपकी फाइल ही corrupt तो नहीं हो गयी है और अगर आपकी फाइल अच्छे से खुल रही है तो आप अगले कारण को पढ़िए⇓ ⇓
2. आप चेक कीजिये कि कही आपकी xml फाइल Robot.txt के जरिये ब्लाक तो नहीं हो गयी है | अगर आपकी xml sitemap की फाइल किसी ऐसे फोल्डर में है जिसे Robot.txt के जरिये आपने Google के लिए ब्लाक किया हुआ तो Googlebot आपकी xml sitemap तक नहीं पहुच पाएंगे, उसे नहीं देख पाएंगे और आपका sitemap Fetch भी नहीं होगा जिससे आपको ये ‘Could Not Fetch’ की त्रुटी देखने को मिल सकती है|
Sitemap tab Tutorial
3. ये त्रुटी आपको Temporary भी आ सकती है | कई बार Google आपको अस्थायी रूप से ‘Could Not Fetch’ का एरर देता है | लेकिन ये 4-5 घंटे में या 1-2 दिन के अन्दर आपके Sitemap को खुद ही प्रोसेस कर लेता है|
Wrong/New Sitemap Solution:
अगर आपने किसी Sitemap को गलती से सबमिट कर दिया है या पुराने प्लगइन ने जो Sitemap URL दिया था वो अब आपको नहीं चाहिए और आप उसे Google से हटाना चाहते है तो इसे हटाने का तरीका Google Search Console में दिया होता है लेकिन सामने से इसका कोई आप्शन आपको दिखाई नहीं देता है| इसके लिए आपको Sitemap सेक्शन में अपनी उस sitemap फाइल पर क्लिक करना होगा |

क्लिक करने के बाद आपको इस तरह का पेज दिखाई देगा जैसा आपको निचे दिखाया गया है | इसमें आपको अपने इस Sitemap के बारे में सारी जानकारी यहाँ से मिल जाएगी | इस सेक्शन में निचे आपको या तो उन सभी URLs की लिस्ट मिलेगी जो इस sitemap में दिए गए है या फिर आपको इंटरनल Sitemaps के links मिल सकते है |
(जब आप अपनी वर्डप्रेस वेबसाइट मे या किसी और CMS प्लेटफार्म में किसी Yoast जैसे प्लगइन की मदद से Sitemap बनाते है तो, जो लिंक आपको मिलता है वो लिंक सीधा Sitemap की फाइल का नहीं होता है बल्कि एक ऐसे xml फाइल का होता है जिसके अन्दर xml sitemap की फाइल्स के links होते है | इसलिए इस तरह के Sitemaps को इंडेक्स कहा जाता है क्यूंकि इसमें बाकि Sitemaps फाइल्स index होती है | इसलिए Index Sitemap के मामले में यहाँ आपको बाकि Sitemaps के links मिलेंगे और उनमे कितने URLs दिए हुए है ये जानकारी दी हुई होगी)
इस Sitemap को Google Search Console से हटाने के लिए आपको टॉप में तीन डॉट्स (⋮) पर क्लिक करना है और उसके बाद Remove Sitemap पर क्लिक करना होगा और आपका Sitemap हट जायेगा |
Sitemap tab Tutorial
➦ Sitemap सबमिट करना एक महत्वपूर्ण पार्ट है लेकिन हमेशा याद रखिये की अगर कोई URL Sitemap में नहीं है तो भी Google उसे ढूंड सकता है, क्रॉल कर सकता है और index भी कर सकता है| इसलिए ये समझना गलत है कि अगर आप किसी वेबसाइट को Google Search Console से लिंक नहीं करेंगे या Sitemap सबमिट नहीं करेंगे तो वो index नहीं होगी | उसे indexing में कोई नही दिक्कत नहीं होगी|
इसी के साथ ये भी याद रखिये कि जो पेज Sitemap में मौजूद होते है उसका रैंकिंग सिग्नल् अच्छा होता है | Sitemap में किसी पेज का होना एक रैंकिंग सिग्नल है | इसलिए ये ध्यान रखिये कि आपके सभी इम्पोर्टेन्ट URLs या Pages आपके Sitemap का पार्ट हो और आपका Sitemap बिना किसी त्रुटी(Error) के सबमिट भो हो |
Friends, ये हमारे Google Search Console में मौजूद Sitemap की सम्पूर्ण व्याख्या थी | आशा है आपके Sitemap को लेकर सभी प्रश्नों के उत्तर आपको मिल गए होंगे |
अगर आपका कोई सुझाव या प्रश्न है, तो निचे कमेंट कीजिए | अगर आप Blogging और SEO से सम्बंधित और अधिक जानकारी लेना चाहते है तो आप Mahakalblog पर visit कर सकते है |
Sitemap SEO
अगर आपको ये आर्टिकल उपयोगी और जानकारीपूर्ण लगे तो इसे शेयर करना ना भूले!
I’ve been absent for some time, but now I remember why I used to love this website. Thanks , I’ll try and check back more frequently. How frequently you update your website?
At least we must update our website 3 or 4 times in a month and I follow this.
Valuable information. Lucky me I found your website accidentally, and I’m surprised why this accident did not happened earlier! I bookmarked it.
My brother suggested I would possibly like this web site. He was once entirely right. This publish truly made my day. You can not imagine just how a lot time I had spent for this info! Thank you!
Thanks, To Read This!