Seo tool website ideas, Earn blogging without writing articles

Friends, अगर आप भी अपने ब्लॉग या वेबसाइट से बिना आर्टिकल लिखे और बिना SEO करे Earning करना चाहते हो तो इसके लिए सबसे अच्छा तरीका है – Creating a tool website. एक Tool Website में आप बिना आर्टिकल लिखे उससे अच्छी – खासी Earning कर सकते हो | आज इस आर्टिकल में मैं आपको SEO Tool Website और पांच ऐसे Tool Website Ideas बताने वाला हु जिन पर काम करके आप 700 से 800 $/महिना की कमाई कर सकते हो | और अगर आप इन Tool Website Ideas पर ढंग से अच्छे तरीके से काम करते हो तो आप यहाँ से बहुत अच्छी कमाई भी कर सकते हो |

Tool Website Ideas Image

Friends, टूल वेबसाइट बनाने का जो सबसे बड़ा फायदा है वो ये है कि आपको एक बार अपनी Tool Website बना देनी है, Coding की मदद से और उसके बाद आप उसे भूल भी सकते हो, इसके अन्दर आपको ज्यादा आर्टिकल्स नहीं लिखने पड़ते है, ना ही ज्यादा Updation की जरूरत पड़ती है | बस आपको एक विशिष्ट कार्य के लिए एक tool बना देना है उसके बाद आपका tool खुद ही काम करता रहेगा और इसी के साथ Tool Website बहुत ज़ल्दी Google Adsense से मोनेटाइज भी हो जाते है |

Best Tool Website Ideas:

इस आर्टिकल में मैं आपके साथ ऐसे 5 Tool Website Ideas शेयर करने वाला हु जो आसानी से रैंक भी हो जाते है, आप इन्हें आसानी से बना भी सकते हो और Google Adsense से मोनेटाइज करके आप अच्छा – खासा पैसा भी कमा सकते हो |-तो अगर आप एक Tool Website बनाना चाहते हो और ब्लॉग्गिंग की फील्ड में पैसे कमाना चाहते हो तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़िए –

1. PNG to JPG Converter

Friends, आपको को  कभी जरुरत पड़ी होगी कि आपको कही पर Document या File अपलोड करनी है और वहां पर आप PNG इमेज को अपलोड नहीं कर पाते हो बल्कि आपको वही इमेज JPG फॉर्मेट में चाहिए | इसके लिए आप अपनी PNG फॉर्मेट वाली इमेज को किसी वेबसाइट के जरिये JPG में convert करके उसको फिर अपलोड करते हो |

अगर आपको Coding की basic नॉलेज है तो इसी तरह की Tool Website आप भी बड़ी आसानी से बना सकते हो |लेकिन बहुत सारे लोगो को Coding का आईडिया ही नहीं होता जिसकी वजह से वे इस tool को बना ही नहीं पाते और इसी वजह से इसमें कम्पटीशन भी कम है |

Friends, इन Niches/Topics के उपर काम करने का ये फायदा है की आपको ये tool एक बार बनाकर छोड़ देना है, कुछ Pages को add करना है और फिर आपका ये tool अपने आप ही काम करता रहेगा और जिससे आप और भी ज्यादा Niches या Ideas पर काम कर सकते हो जैसे – JPG to PDF, PDF to JPG जिससे आपकी Earning और भी ज्यादा होगी |

2. Free Article Generator Tool

इस tool को बनाना भी काफी आसान है | इस tool से आपके यूजर किसी Video का लिंक डालकर या अपने keywords को डालकर अपने लिए एक आर्टिकल बना सकते है | इस tool के अन्दर बहुत ज्यादा Search Volume है |

friends, ये जितने भी Tool Website Ideas मैं आपको बताने वाला हु इन सबको बनाने के लिए आपको Coding जरुर चाहिए | आने वाले टाइम में Coding की मदद से आप बहुत अच्छा पैसा कमा सकते हो | किसी भी तरह की Tool Website बनाने के लिए आपको php Programming language जरुर आनी चाहिए इसी के साथ आपको html और java script  language  की भी बेसिक नॉलेज होना जरुरी है |

3. Generic Calculator Tool Website

यहाँ पर हम साधारण ब्याज कैलकुलेटर(Simple Interest Calculator),चक्रवृद्धि ब्याज कैलकुलेटर(compound  interest calculator), आयकर कैलकुलेटर (income tax Calculator) जैसे कैलकुलेटर अपनी साइट पर बना सकते है। इस तरह के calculators की लोगो को बहुत ज़्यादा जरुरत पड़ती है इसलिए इस Niche में आपको Search Volume भी काफी अच्छा मिल जायेगा।  

इसी तरह के आप और भी बहुत सारे calculators बना सकते हो, जैसे – खर्च कैलकुलेटर (spending calculator), निवेश कैलकुलेटर(investment calculator) आदि। इन टूल्स को भी आप आसानी से बना  सकते हो, बस आपके पास एक संकल्पना (Concept ) होनी चाहिए, फिर आप उसे आसानी से कोड में बदलकर अपना टूल बना सकते हो।  

4. Pinterest Downloader Tool


यहाँ पर हम Pinterest में मिलने वाली Images और Videos को डाउनलोड करने वाले टूल के बारे में बात कर रहे है। आप इस टूल को बनाकर बहुत अच्छी Earning कर सकते हो। इस टूल में आपको एडवांस Country जैसे – Indonesia, USA से भी अच्छा- खासा ट्रैफिक मिल जाता है। यहाँ पर ट्रैफिक ज़्यादा होने के करण आपको इसमें CPC भी अच्छा मिल जाता है क्यूंकि इसमें आप Foran Countries को टारगेट करने वाले हो   ।

seo tool website

इस टूल में आपको ज़्यादा articles और Pages लिखने की भी जरूरत नहीं है, 2-3 Pages का ही आपका ये टूल रहेगा, जिसे बनाना काफी सिंपल है। अगर आप इसमें ढंग से काम करते हो और इसके अंदर अपना टाइम इन्वेस्ट करते हो तो इससे आप बहुत अच्छी Earning कर सकते हो क्यूंकि इस तरह के टूल में Earning Potential बहुत ज़्यादा है।

5. YouTube Video Downloader Tool 

friends, ये टूल थोड़ा controversial (विवादास्‍पद) है क्यूंकि इसमें ट्रैफिक बहुत ज़्यादा है क्यूंकि YouTube पर हर रोज लाखो में ट्रैफिक आता है और लाखो लोग YouTube की Videos को Download करना चाहते है, शायद आप भी चाहते हो तो इन्ही YouTube की Videos को डाउनलोड करने के लिए लोगो ने टूल बनाये हुए है।

इस टूल को बनाना भी काफी सिंपल है।  इस टूल में आपको एक दिक्कत ये आने वाली है कि YouTube आपको अनुमति नहीं देता है कि आप इस तरह के टूल बनाओ और इसी वजह से आपको इसमें Google Adsense का अप्रूवल नहीं मिलेगा।  आपने भी जितनी YouTube Video Downloader वेबसाइट देखी होगी वे Google Adsense से मोनेटाइज नहीं होती है लेकिन आप इसमें किसी Adsense Alternative का इस्तेमाल करके बहुत अच्छा पैसा बना सकते हो।

अगर आपके पास कोई आईडिया नहीं है तो आप इस टूल को बनाकर, Adsense Alternatives से भी बहुत अच्छी Earning कर सकते हो क्यूंकि इसमें ट्रैफिक बहुत ज़्यादा है।

दोस्तों, यही वे कुछ टूल्स थे जिन्हें मैं आपको recommend करता हु कि आप ये Tool websites बनाओ और इन टूल्स पर आप बहुत आसानी से रैंक भी कर पाओगे क्यूंकि इनके अन्दर Search Volume काफी अच्छा है | मैने आपको जो पहले चार tool बताये है उनमे आपको Google Adsense का अप्रूवल आसानी से मिल जायेगा और आप बहुत अच्छी  Earning भी कर पाओगे | 


अगर आपको ये इनफार्मेशन Valuable लगे तो Share और Comment करना मत भूलियेगा।

अगर आप Blog या Blog से रिलेटेड और अधिक जानकारी लेना चाहते हो तो, आप हमारी Official साइट Mahakal-Blog पर visit कर सकते हो। जहाँ पर आपको Blog और Affiliate Marketing से सम्बंद्दित Useful और कुछ Important ट्रिक्स देखंने और पढ़ने को मिलेगी |

If you found this content informative then share it.

Hello friends, I am the founder of Mahakal-Blog. Blogging is my profession and my interest is in getting information about new things and sharing it with people through blogging. Our motive behind creating this blog is that we can provide you important information related to blogging and digital marketing in very simple language Hindi.

Share For Support:

Leave a Comment