अगर आपके पास कंप्यूटर या लैपटॉप नहीं है और आप फिर भी ब्लॉग्गिंग करके अपना एक ब्लॉग बनाकर उससे Earning करना चाहते हो तो मैं आज आपको कुछ ऐसे best blog apps for android के बारे में बताऊंगा जिनका इस्तेमाल करके आप अपने मोबाइल फोन से भी अपना एक पैसे कमाने वाला ब्लॉग बना सकते हो |आज के टाइम में ऑनलाइन पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका ब्लॉग्गिंग है जिसके द्वारा आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट को रैंक करवाकर उससे अच्छी – खासी Earning कर सकते हो |
मोबाइल से ब्लॉग्गिंग करना थोडा मुस्किल जरुर है लेकिन नामुमकिन नहीं है | आप अपने Android फ़ोन से ही best blogging apps का इस्तेमाल करके अपने ब्लॉग को रैंक करवा सकते हो | मोबाइल से ब्लॉग्गिंग करते समय आपके सामने जो Problems आएँगी, और उन समस्याओ का क्या समाधान है, सबसे पहले हम उन विषयों पर बात करते है –
➤ Mobile Blogging Problems
A) Slow Typing
अगर आप मोबाइल से ब्लॉग्गिंग करना चाहते हो तो आपके सामने जो सबसे पहली समस्या आने वाली है वो है Slow Typing यानी धीमी गति से लिखना |मोबाइल की स्क्रीन लैपटॉप या कंप्यूटर के मुकाबले बहुत छोटी होती है, जिससे आपको मोबाइल में content लिखने में परेशानी का सामना करना पड़ेगा | अगर आप अपना एक ब्लॉग बनाते हो तो आपको उसमे 800 – 1000 Words का आर्टिकल लिखना होता है और मोबाइल में आपको इतना लम्बा आर्टिकल लिखने में दिक्कत हो सकती है |
इन्ही कुछ कारणों को ध्यान में रखते हुए आपको मोबाइल से ब्लॉग्गिंग करने में Slow Typing की Problem का सामना करना पड़ेगा|
B) Theme Customization Problem
अपने ब्लॉग को Attractive और अच्छा बनाने के लिए आपको एक थीम की जरुरत होती है और जिसे मोबाइल से Customize करने में आपको Problems का सामना करना पड़ेगा | मोबाइल की स्क्रीन छोटी होने के कारण आपको इसमें सारे Elements दिखाई नहीं देंगे और जिसके कारण आप अपनी थीम को अच्छे से customize नहीं कर पाओगे|
C) Page Builder Problem
ब्लॉग को सेटअप करने के लिए आपको कोई landing Page या Home Page बनाना पड़ सकता है जिन्हें आप अपने मोबाइल से शायद इतने अच्छे से नही बना पाओगे | Pages को सेटअप करने के लिए आपको बहुत सारे Elements ऐसे मिल जायेंगे जिन्हें मोबाइल से करना मुस्किल है और खासकर इन Pages को बनाने के लिए ज्यादातर Drag and Drop का इस्तेमाल होता है जिसको मोबाइल से नहीं किया जा सकता |
➥ ये तो हमने मोबाइल से ब्लॉग्गिंग करते समय आने वाली Problems और समस्याओ के बारे में जान लिया है, अब हम जानेंगे की इनका समाधान क्या है और हम इन Problems को कैसे दूर कर सकते है | मैं आपको कुछ Applications बताऊंगा जिनका इस्तेमाल करके आप अपनी मोबाइल से ब्लॉग्गिंग करने की यात्रा को आसान कर सकते हो |
➤ Applications For Mobile Blogging
1. WordPress/Blogger
सबसे पहली Application हमारी WordPress या Blogger है | अगर आप Blogger पर अपना ब्लॉग बनाना चाहते हो तो आप Blogger, Application का प्रयोग करिये और अगर् आप अपना ब्लॉग WordPress पर बनाना चाहते है, तो आप WordPress, Application का इस्तेमाल करिए | ये दोनों Application आपको Play Store पर मिल जाएगी|
⏩ अगर आप Blogger और WordPress में अंतर जानना चाहते है और जानना चाहते है की इन दोनों में से हमे किसे इस्तेमाल करना चाहिए और कौन से प्लेटफार्म का Use करके हम अपने ब्लॉग से अच्छी – खासी कमाई कर सकते है तो यहाँ Click Here पर क्लिक कीजिये | |
आप इन दोनों Application में बड़ी आसानी से पोस्ट लिख सकते हो | जैसे आप कोई Message लिखते हो ऐसे ही इसमें निचे एक प्लस (+) का निशान रहता है आप उस पर क्लिक करके पोस्ट लिख सकते हो | आपको इन Applications में अपनी पोस्ट को Edit करने के लिए इतने option तो नहीं मिलेंगे जितने की आपको WordPress के अन्दर अलग-अलग Plugins की वजह से मिलते है, लेकिन आपको यहाँ और बहुत सारे Options मिल जायेंगे, जिनका इस्तेमाल करके आप अपनी Blog Post को अच्छे से Edit कर सकते हो |
2- Evernote
अगर मान लो आप कहीं भी हो और कुछ भी कर रहे हो और अचानक से आपके दिमाग में कोई Idea आता है और आप उस आईडिया को लिखना चाहते हो तो आप Evernote का इस्तेमाल कर सकते हो | Evernote में आप Add New में अपने आईडिया को लिख सकते हो और इसमें Headings और Points भी डाल सकते हो | जैसे कहीं पर जाते वक्त, सोते वक्त या कुछ देखते समय आपके दिमाग में अचानक से कोई Keyword का आईडिया आ जाता है, तो आप उसे Evernote में उसी टाइम लिखो ताकि आप उसे भूल ना सको और बाद में उन keywords पर Research करके आप एक अच्छा आर्टिकल लिख सकते हो |\
Evernote एक ऐसा Application है, अगर् आप इसमें कोई आईडिया सेव करते हो तो आप उसे कंप्यूटर या लैपटॉप में भी Access कर सकते हो, आप इसमें सेव की गयी चीजो को किसी भी Device में खोल सकते हो |
➥ अब आपने सारे keywords लिख लिए अभी आपको एक आर्टिकल लिखना है तो आप अपने उस आर्टिकल या किसी भी आर्टिकल को कहाँ लिखोगे ? ऐसे तो आप सीधा जाकर अपने Blogger या wordpress की Application में पोस्ट लिख सकते हो, लेकिन अगर आपके पास इन्टरनेट नहीं है और आप अपना आर्टिकल लिखना चाहते हो और फिर बाद में उसे कॉपी करके अपने Blogger या WordPress की एप्लीकेशन में Paste करके उसे Publish करना चाहते हो तो आप अपना आर्टिकल कहाँ लिखोगे ?
3- Google Docs.
बिना इन्टरनेट के अगर आप अपना आर्टिकल लिखना चाहते हो तो उसके लिए बेस्ट Application है – Google Docs.
Google Docs. के मदद से आप अपने आर्टिकल को लिख सकते हो और फिर उसे Document के फॉर्मेट में Save कर सकते हो | Google Docs. को आप कहीं पर भी और किसी भी Device में Access कर सकते हो | ये एक बढ़िया Application है, इसमें आपको ज्यादा झंझट नहीं होगा | अगर आपने Google Docs. में अपने मोबाइल में आर्टिकल लिखा है तो आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में उसे ओपन कर सकते हो और उसे वही से अपने ब्लॉग में डाल सकते हो या इसे Edit कर सकते हो , इसके लिए आपको अपने मोबाइल की जरुरत नहीं पड़ेगी |
4- Canva Application
आपने अपना आर्टिकल भी लिख लिया है, अब आपको अपने आर्टिकल में एक Image या Photo की जरुरत पड़ती है | अपने मोबाइल में Image ब्व्नाने के लिए आप Canva Application का Use कर सकते हो |
➧ एक और Application है जिसका आप Image बनाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हो, वो ही – Photoshop Express
लेकिन मैं ज्यादातर Canva को Use करता हु, Canva में आपको अलग- अलग प्रकार के बहुत सारे Template मिल जायेंगे, जहाँ से आप विभिन्न प्रकार की Images बना सकते हो | इसमें आपको Social Media के लिए, Logo Design के लिए और अगर आप अपनी Blog Post के लिए अलग से एक Banner बनाना चाहते हो तो आपको उसके लिए भी इसमें Template मिल जायगा, जिसको आप अपने आर्टिकल में डालकर उसे और ज्यादा Attractive बना सकते हो | इसमें आप अपने आर्टिकल के लिए Thumbnail भी आसानी से बना सकते हो |
5- Grammarly And Indic Keyboard
जब हम अपने ब्लॉग में आर्टिकल लिखते है, चाहे हम हिंदी में लिखे या इंग्लिश में, तो उसमे Grammar का Error बहुत होता है | हिंदी के लिए तो शायद कोई अच्छा एप्लीकेशन नहीं ही लेकिन अगर आप English में अपना आर्टिकल लिखते हो तो उसके लिए आप Grammarly का इस्तेमाल कर सकते हो | आप अपने मोबाइल में Grammarly Application को इंस्टाल कर लीजिये और फिर पोस्ट लिखते वक्त Grammarly Keyboard को सेलेक्ट करिये |
Grammarly Keyboard को सेलेक्ट करने के बाद आप जो भी लिखोगे अगर उसमे कोई Spelling गलत होगी तो ये आपको निचे error दिखा देगा और साथ में ये उसकी Correct Spelling भी बता देगा |
इसकी मदद से आपका आर्टिकल काफी हद तक Error Free हो जायेगा क्यूंकि अगर आप अपने ब्लॉग में कोई आर्टिकल लिखते हो और उसे Google में रैंक करवाना चाहते हो तो उसमे Grammar का Error नहीं होना चाहिए, इससे आपके यूजर को आर्टिकल पढ़ने और समझने में परेशानी हो सकती है |
अगर आप अपना ब्लॉग अलग भाषा में लिखते हो तो आप Indic Keyboard का इस्तेमाल कर सकते हो | ये एक Google का ही प्रोडक्ट है | Indic Keyboard की मदद से आप किसी भी भाषा में अपना आर्टिकल आसानी से लिख सकते हो |
➥ अब मैं आपको कुछ Pro Tips के बारे में बताऊंगा जिनको Use करके आप अपनी Blogging Journey को आसान कर सकते हो :-
Fast Typing Tip :
अगर आप Fast Typing करना चाहते हो, जैसा की मैंने आपको पहले भी बताया था कि जब आप मोबाइल में टाइप करते हो तो आपका कीबोर्ड छोटा होने के कारण आपको आर्टिकल लिखने में परेशानी हो सकती है | बहुत सारे ऐसे छोटे – छोटे Words होते है जो आपकी टाइपिंग स्पीड को Slow कर देते है | आप चाहे Android यूजर हो या iPhone यूजर आपके कीबोर्ड में निचे एक Mic का option दिया हुआ होता है, जिसकी मदद से आप उसमे बोलकर किसी भी वाक्य को आसानी से किसी भी भाषा में लिख सकते हो | इससे आपका लिखने का टाइम भी बचेगा और आप जिस भाषा में चाहे उस भाषा में अपना Sentence लिख सकते हो |
➤ Keyword Research Tool For Mobile Blogging :
अब आपको मैंने सब कुछ बता दिया की आपको क्या – क्या Problems आएगी और उनके क्या- क्या Solutions है | अब मैं आपको Mobile Blogging के लिए बेहतरीन Keyword Research Tool के बारे में बताऊंगा, क्यूंकि Keyword Research के बिना आप अपने आर्टिकल को कैसे लिखोगे , ये तो सबसे जरुरी है |
1- Auto Suggest
सबसे पहला tool है Google का – Auto Suggest. आप जब Google में कुछ भी Search करते हो तो Google आपको निचे अपने आप बहुत सारे Keyword दिखा देता है, जिनके उपर भी आप अपना आर्टिकल लिख सकते हो | ये जो जितने भी Keyword, Google आपको Suggest करता है, यानी इन keywords पर भी लोग Google में search करते है, तो इस तरीके से भी आप अपने keywords को find कर सकते हो |
2– Google Trends
Google Trends की मदद से आप जो Trending में keywords चल रहे है उनका पता लगा सकते हो | इसकी मदद से जो keywords टॉप में Google में सर्च किये जा रहे है उनको आप अपने आर्टिकल में ऐड कर सकते हो, जिससे आपके आर्टिकल के रैंक होने के chances बढ़ जायेंगे |
3- Ubersuggest
अगला tool हमारा Ubersuggest आता है जो की हमारे Neil Patel सर ने बनाया है |इस tool को भी आप अपने मोबाइल फ़ोन से अच्छे से एक्सेस कर पाओगे | इस tool का data लगभग ठीक ही होता है, इसकी मदद से आप सब चीज अच्छे से देख पाओगे |
4- KeywordTool.io
अब हमारा अंतिम Keyword Research Tool है – KeywordTool.io जो की मैं हर Blogger को recommend करता हु |इस tool का इस्तेमाल करके भी आप अपने keywords को find कर सकते हो | ये शायद मोबाइल में CPC का column आपको नहीं दिखाए इसके लिए आप अपने ब्राउज़र को Desktop Site के मोड में change कर लेना तब ये आपको आपके keyword के सारे कॉलम दिखा देगा | इसका आप फ्री Version भी इस्तेमाल कर सकते हो और अगर आप अच्छे से research करना चाहते हो तो आप इसका Paid Version भी ले सकते हो |
➲ अब मैंने आपको सब कुछ बता दिया है की आपको Mobile से Blogging करते समय किन-किन परेशानियों का सामना करना पड़ेगा और आपको कौन – कौन सी Applications का इस्तेमाल करना है, जिससे आपके लिए ब्लॉग्गिंग आसान हो जाये | उम्मीद है आपको इस आर्टिकल से जरुर कुछ न कुछ इनफार्मेशन मिली होगी |
अगर आपको ये इनफार्मेशन Valuable लगे तो Share और comment करना मत भूलियेगा।
अगर आप Blog या Blog से रिलेटेड और अधिक जानकारी लेना चाहते हो तो, आप हमारी Official साइट Mahakal-Blog पर visit कर सकते हो।
जहाँ पर आपको Blog और Affiliate Marketing से सम्बंद्दित useful और कुछ important ट्रिक्स देखंने और पढ़ने को मिलेगी |
If you found this content informative then share it.
Thanks for sharing these apps. These apps are really very useful for blogging.