🔜 जितने भी बड़े Bloggers है या Content Writing की अगर हम बात करे तो उसमे सबसे ज्यादा इस्तेमाल करे जाने वाला प्लेटफार्म WordPress है | जितनी भी साइट्स हिया है जो ब्लॉग बनाते है , वे सभी Mostly – WordPress को ही Use करते है| WordPress ही सबसे ज्यादा Content Writing के मामले में Popular है |
आज हम बात करेंगे की WordPress क्या चाहता है , वो किसे Prefer करता है और आपके लिए कौन सा Hosting सबसे Best है और जो WordPress खुद आपको ये Suggestion देता है | क्यूंकि अगर आप एक WordPress साईट बनाना चाहते हो तो आपको एक Hosting की जरुरत पड़ती है |
आपके लिए कौन सी Web Hosting सबसे बेस्ट है ? हमको तो सब बोलते है की वो वाली Hosting बेस्ट है या ये वाली ले लो – लेकिन आज हम बात करेंगे की WordPress क्या बोलता है या वो किसे Suggest करता है, उसके Officials क्या कहते है ?आज मैं आपको इन सभी सवालों के जवाब Stepwise देने वाला हु , तो इस आर्टिकल को अच्छे से पढिये :
Is Bluehost Hosting best for WordPress:
सबसे पहले हम WordPress.org/hosting पेज पर जायेंगे जो WordPress का ही एक वेब पेज है |
आप यहाँ पर देख सकते है की WordPress कौन-कौन सी Web Hosting – Recommend करता है | आपको यहाँ पर तीन Hosting Provider कंपनी दिखाई देगी –
- Bluehost
- DreamHost
- SiteGround

➥अगर हम DreamHost और SiteGround होस्टिंग की बात करे तो ये बहुत Costly/महंगी होती है जो की एक Beginner के लिए इसे लेना शायद कठिन हो | एक Beginner के लिए एक Shared होस्टिंग बेस्ट होता है , जो की उसे एक Affordable Price में मिल जाये , जो की Bluehost provide करता है |
Read More :
> How Much Earn From Blog
➥ अगर आप एक Beginner हो और WordPress पर अपनी साईट को Build करना चाहते हो और एक Affordable होस्टिंग को खोज रहे है – तो WordPress खुद ये कहता है कि आप Bluehost को चुनो | अगर आप Shared Hosting के मामले में या Beginner और एक Affordable hosting के मामले में एक होस्टिंग को ढूंड रहे हो तो आप Bluehost को Choose कर सकते हो |
➥ एक Beginner के लिए बिना टेंशन के एक साईट को बनाने में जितनी भी चीजो की जरुरत होती है , वो सब आपको Bluehost के अन्दर मिलता है ताकि आपको कोई परेशानी न हो इसलिए WordPress इसे Recommend करता है |
और अगर आप एक Blogger हो या आप इपनी कोई Site Create करना चाहते हो तो Bluehost आपको अभी एक offer भी दे रहा है, जिसमे आपको 65 % का Discount मिल रहा है |
# तो चलो मैं अब आपको Step By Step दिखाता हु की आप कैसे इसे Purchase कर सकते है –
1) सबसे पहले आपको Bluehost पर क्लिक करके उसके Plans में आ जाना है | शुरुआत के लिए Shared Hosting ही सबसे बेस्ट है , इसलिए आप Shared Hosting को ही Purchase कर | आपको एक ब्लॉग बनाने के लिए जितनी भी चीजो की Requirement होती है वो सभी आपको एक ही Blogging Bundle में मिल जाती है |
2) यहाँ पर आपको इसके चार प्लान देखने को मिल जायेंगे –
- Shared Hosting
- WordPress
- VPS
- Dedicated

3) शुरुआत के लिए Shared Hosting सबसे बेस्ट होता है, लेकिन अगर आपको Budget थोडा ज्यादा है तो आप इसकी WordPress Hosting भी ले सकते है |लेकिन अगर आप एक Beginner हो तो मै आपको Shared Hosting ही Recommend करूंगा |
4) चलिए आपको बताते है की आपको इस All in Blogger Bundle में क्या-क्या मिलता है –
WordPress Hosting – Basic Plan – आपको इसमें WordPress Hosting मिल जाती है |
Free Domain for 1 Year – आपके Domain का खर्चा 1 साल तक ये ही उठाते है |
Paid SEO Tools – Bluehost का एक अपना SEO Tool है, वो भी आपको Free में मिलता है | ये आपको आपके Keyword की रैंक और Position भी बतायेगा | ये आपको एक प्रकर की SEO सर्विस फ्री में मिल रही है | जो SEO Expert होते है, वो इस tool के लिए बहुत अधिक Charge करते है, लेकिन ये आपको यहाँ पर फ्री में मिल रहा है |
SSL – आपके SSL सर्टिफिकेट भी इसमें फ्री में मिलता है | Google ये मानता है की जिसकी भी वेबसाइट में SSL Certificate होता है , उसकी साईट Secure होती है | इससे आपको आपके SEO में भी बहुत Help मिलेगी | अगर आपको साईट में SSL Certificate है तो आप रैंक भी जल्दी करते हो |
CodeGuard – Website Backup – आपको इसमें Code Guard भी मिलता है, जिससे आप अपनी साईट का अच्छे से Backup कर सकते हो, क्यूंकि Backup लेना बहुत जरुरी होता है | अगर आपकी साईट कभी हैक हो जाती है या आपसे कुछ Delete हो जाता है तो आप आसानी से Code Guard की मदद से अपनी साईट का Backup ले सकते हो |
SSD Storage – Bluehost के जितने भी plans है सभी में आपको SSD Storage मिलता है | इसके सभी प्लान्स Solid State Drive (SSD) के साथ आते है | जो की Normal Drive से 5* ज्यादा Fast होते है और आपको हमेसा SSD Hosting ही लेनी चाहिए | इससे आपकी साईट फ़ास्ट हो जाती है |
Creative Email – आप इसमें अपनी एक Personal Email बना सकते हो |
➥ अब मैं मैं आपको इसे purchase करने का तरीका बताता हु और दिखाता हु की आप इसमें क्या मिलता है और कैसे इसे Setup करना है –
Process of Purchase/Setup Bluehost :
1. आपको Shared Hosting पर क्लिक कर देना है , या आप इसे Direct यही से Open कर सकते हो | आपको यहाँ पर इसके चार प्लान देखने को मिलेंगे –
- BASIC
- PLUS
- CHOICE PLUS
- PRO
2. एक Beginner के लिए मैं BASIC और PLUS प्लान ही Recommend करूंगा | Basic प्लान में आप एक ही Website को ह्सोत कर सकते हो लेकिन Plus प्लान में आप Multiple websites को होस्ट कर सकते हो | आप इसमें Plus प्लान को choose करिये क्यूंकि बाद में दूसरा ब्लॉग बनाने का मन कर जाता है और बनाना भी चाहिए इसमें कोई बड़ी बात नहीं है |लेकिन अगर आप एक ही वेबसाइट होस्ट करना चाहते हो तो आप इसके Basic प्लान को Select कर सकते हो |आप चाहे तो कोई भी प्लान सेलेक्ट कर लीजिये सभी में आगे का Processor एक जैसा ही है |
3. आप यहाँ पर देख सकते है की आपको इनमे क्या-क्या Services मिलने वाली है, आपको यहाँ पर वो सब मिलता है, जो एक ब्लॉग को Success बनाने के लिए जरुरी होता है | आप अपने प्लान पर क्लिक करेंगे जैसे मैं > Basic प्लान पर क्लिक करूंगा |
4. अब आपको ये Domain Choose करने को बोलेगा अगर आपने अपना कोई डोमेन Decide नहीं किया है तो आप इसे > Later पर Tap करके बाद में भी ले सकते हो | और अगर आप साथ में ही लेना चाहते हो तो आप वो भी कर सकते हो |
5. अब आपके सामने इसको purchase करने का पेज खुल जायेगा | आप यहाँ पर अपनी Gmail Id से > Login कर सकते हो या यहाँ पर अपनी Basic Detail Fill करके भी > Sign Up कर सकते हो | यही पर निचे आपको –
Package Information – इसमें अपने प्लान की Duration सेलेक्ट करनी है |
Package Extras – इसमें आपने सारे Options को Untick कर देना है / आपने इसमें कोई भी option सेलेक्ट नहीं करना है | नहीं तो आपको इन services के पैसे अलग से देने पड़ेंगे | इसमें आपको एक Option – Website Backup का भी मिलेगा , अगर आप इसे यही पर choose करोगे तो आपको इसके अलग से पैसे देने पड़ेंगे और अगर आप इसे choose न करके अपनी होस्टिंग को purchase करते हो तो आप इसे बाद में Login करने के बाद Free में ले सकते हो|
Payment Information – इसके अन्दर आपको अपने Card की इनफार्मेशन डालकर इसे Purchase कर लीजिये | इसमें निचे आपको Payment के और भी Options मिल जायेंगे – UPI , Net Banking
➥ Purchase करने के बाद आप इसमें > Login हो जाइये – अब आप इसके डैशबोर्ड में आ जायेंगे |
1. आप इसके होम पेज में सभी settings को Manage कर सकते हो | WordPress भी आपका Already Install हो जायेगा|
2. होम पेज पर निचे स्क्रॉल करंगे तो आपको > C- Panel का Option मिलेगा | आप इसमें login करके अपनी सभी Files को Manage कर सकते हो |

3 ) > My Site में आप अपनी साईट को मैनेज कर सकते हो | आप चाहो तो इसमें और भी साइट्स को Add कर सकते हो |
4 ) > Marketplace के section में आपको अपनी साईट के बैकअप के लिए > Code Guard भी मिल जायेगा , बिलकुल फ्री में |
☆ ये मैंने Bluehost का पूरा Setup स्टेप By स्टेप बता दिया है | अगर आप एक Beginner हो और एक ब्लॉग बनाना चाहते हो तो आपको ब्लॉग बनाने के लिए सभी जरुरी चीजे आपको एक साथ मिल रही है , आप इसे चेक आउट कर सकते ही | अगर आप ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते हो , तो Blogging सबसे अच्छा जरिया है , आप Blog के मदद से अच्छा – खासा Earn कर सकते हो |
अगर आपको कोई Question या Quarry है तो comment section में लिखना मत भूलियेगा।
अगर आप Blog या Blog से रिलेटेड और अधिक जानकारी लेना चाहते हो तो, आप हमारी Official साइट Mahakal-Blog पर visit कर सकते हो।
जहाँ पर आपको Blog और Affiliate Marketing से सम्बंद्दित useful और कुछ important ट्रिक्स देखंने और पढ़ने को मिलेगी।
An fascinating dialogue is price comment. I think that it is best to write extra on this subject, it may not be a taboo topic however typically individuals are not sufficient to talk on such topics. To the next. Cheers
Your house is valueble for me. Thanks!…