अगर कोई आपकी वेबसाइट या ब्लॉग में Bot से ट्रैफिक भेज रहे है तो आपके लिए ये एक खतरे की घंटी से कम नहीं है, क्यूंकि ना आपकी वेबसाइट Google में रैंक करेगी और ना ही आपकी ज़्यादा कमाई होगी। Bot से ट्रैफिक आने के बहुत Reasons होते है लेकिन मैं आपको इनमे से कुछ Important Reasons ही Share करूंगा। आप Bot ट्रैफिक को कैसे Find करेंगे और उसको कैसे Stop करेंगे , ये मैं आपको इस आर्टिकल में जरूर बताऊंगा।
How to stop Bot traffic WordPress
Bot Traffic एक तरह का Scam ट्रैफिक भी होता है। ये जब आपके साइट अच्छे से grow या रैंक होने लग जाती है , और अगर आपकी वेबसाइट से कोई जलता या कोई आपका Hater है , तो वो Bot की मदद से आपकी वेबसाइट पर ट्रैफिक भेजता है।
जिससे आपको साइट की रैंकिंग कम हो जाती है और अगर आप इस पर ध्यान नहीं देते हो तो शायद आपकी साइट का Server lost भी हो सकता है। इसलिए आपको इसे ढूंढ़कर रोकना चाहिए , ये कैसे करते है मैं आपको बताऊंगा।
Find Bot Traffic
A. सबसे पहले आपको Google Analytics का अकाउंट बनाना पड़ेगा और अपनी साईट को उसके अन्दर Register करना पड़ेगा |
अगर आप ये नहीं जानते की Google Analytics से अकाउंट कैसे Create करते है और कैसे उसमे अपनी website को Register करते है , तो उसके लिए आप यहाँ Click Here पर क्लिक करके देख सक सकते है, की कैसे Google Analytics को Use करते है |
B. Google Analytics में अपनी वेबसाइट को Add करने के बाद आपको Google Analytics के dashboard में आना है|
आपको Left Side में » Audience » Technology » Network के Section पर आपको क्लिक कर देना है |
C. यहाँ पर आपको निचे »Service Provider की लिस्ट दिखायेगा लेकिन आपको इसके आगे लिखे हुए » Hostname पर क्लिक कर देना है , जैसे ही आप इसके उपर क्लिक करेंगे आपके सामने कुछ Websites की लिस्ट आ जाएगी|
अगर आपके सामने ये Websites छोटी दिखा रहा है तो इसका मतलब ये अभी पूरा डाटा नहीं दिखा रहा है | आप इसको Fix करने के लिए उपर Month को select करिये |
D. अब आपको निचे जो भी websites देख रही है , वे सभी Hostname की websites होगी क्यूंकि हमने Hostname को select किया था|

अब आपने ये देखना है कि जो websites आपके सामने Show हो रही है , उनमे सभी में आपकी website का Address या आपका Domain Name होना चाहिए |
अगर ऐसा होता है की आपकी साईट के अलावा किसी दूसरी साईट का नाम अगर Hostname में Show कर रहा है, तो इसका मतलब साफ है की आपकी साईट में उस साईट से Bot Traffic याWaste Traffic आ रहा है |
अगर उनमे से किसी भी website में आपकी website के नाम की जगह किसी और साईट का नाम या Address आ रहा है , तो आप वाही से समझ सकते है की आपकी साईट पर उस दुसरे नाम वाली website से Bot Traffic आ रहा है |
⇒ कई बार क्या होता है की हम अपनी website का Link किसी और website में डाल देते है , ट्रैफिक लाने के लिए|
लेकिन मैं आपको बता दू की आपको ऐसे अपनी website का Link किसी और website में डालने से भी आपकी Site पर Bot Trafficआ जाता है, वो भी आपके साईट के लिए Harmful हो सकता है |
आपको उसे कैसे Find करना है , अब मैं आपको वो बताता हु –
1. Audience वाले Option को हम देख चुके है | अब आपको इसके ठीक निचे वाले Option, »Acquisition » All Traffic » Referrals पर आपको क्लिक करना है |
2. अब आपको निचे » Secondary dimension आपने क्लिक करना है और आपने उसके अन्दर ‘Hostname’ टाइप करना है | टाइप करने के बाद आप Ok press करेंगे |
3. अब आपके सामने निचे एक लिस्ट Open होगी | आपने उस लिस्ट में 2nd Column ‘Hostname ‘ का दिखेगा
आपने इन सभी Hostnames में check करना है की आपकी साईट के नाम के अलावा कोई दूसरी साईट का नाम या Address तो नहीं आ रहा है|
अगर आपने अपनी website का लिंक अपनी ही किसी दूसरी website में डाला हुआ है , तो वो भी यहाँ ‘Hostname’ में Show करेगा , लेकिन उससे आपको कोई दिक्कत नहीं होने वाली है क्यूंकि वो भी आप की ही Site है|
≫ अगर ऐसा होता है की आपकी साईट के अलावा किसी दूसरी साईट का नाम अगर Hostname में Show कर रहा है, तो इसका मतलब साफ है की आपकी साईट में उस साईट से Bot Traffic या Waste Traffic आ रहा है |
ये वे दो तरीके है जहाँ से आपकी साईट में Mostly , Bot Traffic आता है |
आपने उसे ऐसे ही Find करना है और अगर आपकी साईट में आपको कोई भी Bot Traffic नहीं दिख रहा तो फिर आपकी website Clean & Secure है |
लेकिन अगर आपको ये सब check करने के बाद आपको कोई Bot Traffic दिख रहा है, तो उसे Block करना है – ये मैं अब आपको बताता हु —
Block Bot Traffic :
a) सबसे पहले आपको अपने Google Analytics के dashboard में जाना है |
b) वहां पर आपको Left Side वाले section में निचे » Admin पर आपको क्लिक करना है |
c) अब आपक 3rd Column ‘All Websites Data ‘ दिखाई देगा | ( Right Side में )
d) इस Column में आपको सबसे पहला आप्शन मिलेगा » View Setting का , आपने इस पर क्लिक कर देना है|

e) क्लिक करने के बाद आपको इसे थोडा सा निचे Scroll करना है और आपको एक आप्शन मिलेगा » Bot Filtering
आपने इसे Tick कर देना है और Save कर देना है| (अगर आपको ये पहले से Tick मिलता है तो आपने इसे ऐसे ही Save कर देना है )

⇒ इससे आपको Bot Traffic आना बंद हो जायेगा |
अब मैं आपको Bot Traffic के IP Address और Hostname को कैसे Block करना है , ये मैं अब आपको बताऊंगा –
A. आपको मैंने पहले वाले Step ( » Audience ) में आपको बताया था की आप कैसे Hostname चेक करना है|
अगर आपको वहां पर किसी भी दूसरी साईट का Hostname दिखाई देता है, तो आपने उसे वहां से Copy करना है|
B. अब आपको दोबारा » Admin वाले Section में जाना है और उसी 3rd Column में आपको 5वें नंबर पर आपको »Filter के आप्शन पर क्लिक कर देना है |
C. आपको यहाँ पर उपर » Add Filter के आप्शन पर क्लिक कर देना है |
D. अब आपके सामने एक छोटा सा फॉर्म खुलेगा , आपने उसमे क्या डालना है – आपको निचे दिखाया गया है ⇓

⏩ Filter Name – Bot Traffic ( आप यहाँ पर कोई भी नाम डाल सकते है , मैंने दिखाने के लिए Bot Traffic डाला है )
⏩ Filter type – Predefined ( आपको ये By default selected मिलेगा )
⏩ Select Filter Type – Exclude
⏩ Traffic source – traffic to the Hostname
⏩ ये select करते ही आपके सामने एक बार open होगी , आपने उसमे उस Hostname को paste कर देना है जो आपने वहां से कॉपी किया था ( Block करने के लिए ) |
⏩ Select Expression – that contain
अब आपने इसे Save कर देना है |
सेव करने से Hostname Block हो जायेगा और वहां से जो Bot traffic आ रहा वो सारा Block हो जायेगा | आप ऐसे करके जितने भी Hostname को Block करना चाहते है , यानि जो भी Hostname किसी दूसरी website का है , तो आप सभी को एक-एक करके ऐसे ही copy-paste करके ब्लाक कर सकते है |
⇒ अगर आपकी website में दोनों जगह Audience और Referrals(जो मैंने उपर बताये है) में सिर्फ आप ही के Hostname को show कर रहा है , तो आपकी websiteClean&Secure है और अगर कोई दुसरे Hostname मिलते है तो आप इन्हें बताये गए तरीके से जरुर ब्लाक करे |
Read Also :
⇒ Single Niche vs Multi-Niche Blog
☆ बहुत ही सिंपल सा process है , अगर आप इसे Follow करेंगे तो आपको इसका benefit जरुर मिलेगा | आप इसको एक बार जरुर Check करे |
आपको ये Content कैसा लगा Share And comment section में लिखना मत भूलियेगा।
अगर आप Blog या Blog से रिलेटेड और अधिक जानकारी लेना चाहते हो तो, आप हमारी साइट को visit कर सकते हो। जहाँ पर आपको Blogging और Affiliate Marketing से सम्बंधित उपयोगी और महत्वपूर्ण टिप्स देखने और पढने के लिए मिलेंगी |