➦ आज जो Blogging की फील्ड में नये -नये Bloggers आ रहे है, वे ये जानना चाहते है की आखिर Backlink क्या होता है, इसके क्या फायदे है और इनका इस्तेमाल कैसे किया जाता है | आज मैं आपको Types of Backlinks और How to Make Backlinks के बारे में बताने वाला हु |
एक चीज और है, जिस पर लोग ध्यान नहीं देते है और वो ये है कि आखिर Google, Backlinks को अथॉरिटी क्यों देता है, Backlinks बनाते ही हमारी साईट के आर्टिकल्स क्यों रैंक करना स्टार्ट कर देते है, हमारी साईट क्यों रैंक करना स्टार्ट कर देती है और Backlinks से हमारी साईट पर ट्रैफिक क्यों आता है ? – तो ऐसे ही Interesting सवालों के जवाब में आपको इस आर्टिकल में देने वाला हु |
सबसे जरुरी बात जो मैं आपको बताने वाला हु वो ये है कि 2021 में हमे किस प्रकार के Backlinks बनाने चाहिए, जिससे हमारी साईट रैंक करना स्टार्ट कर दे और हमारी साईट पर ट्रैफिक आना भी शुरू हो जाये |
सबसे पहले हम बात करते है कि –
What is Backlink?
Backlink को अगर हम सिंपल भाषा में समझने का प्रयास करे तो वो ये है की अगर किसी और की साईट पर आपकी साईट या आर्टिकल का लिंक होता है तो उसे ही हम Backlink कहते है| अब वो साईट कोई भी हो सकती है , अगर आपकी साईट का लिंक You Tube पर है तो वो आपका You Tube से Backlink हो गया, Facebook पर है तो Facebook से Backlink हो गया है और बहुत सारी sites होती है Forms टाइप कि जैसे Medium.com पर अगर आपकी साईट का लिंक है तो वो भी आपकी साईट के लिए एक Backlink हो गया है |
ये मैंने एक दम आसान भाषा में आपको Backlink के बारे में बता दिया है | अब Backlink के टाइप होते है – No Follow Backlink और Do Follow Backlink . अब इनके बारे में मैं डिटेल में नहीं जाना चाहूँगा और अगर आप इनके बारे में डिटेल में जानना चाहते है तो आप यहाँ Click Here पर क्लिक करके देख सकते है |आप इसे एक बार जरुर चेकआउट कर लेना क्यूंकि इसमें मैंने Backlink के बारे में एडवांस बाते बताई हुई है, जिनके बारे में आपको जानना जरुरी है |
⏩ अब मैं आपको वो मेथड बताऊंगा जिससे कि आपकी साईट जल्दी से जल्दी रैंक करे –
मान लो आपने अपने ब्लॉग में किसी Keyword के उपर कोई आर्टिकल या पोस्ट डाली है और आप उस Keyword पर रैंक करना चाहते हो और आप उस Keyword को किसी भी SEO Tool में search करते हो और आपको वहां पर 10 Domains से Backlink दिख रही है, मतलब ये कि अगर आपको उस Keyword पर रैंक करना है तो आपको 10 वेबसाइट से Backlink लेनी है और आपको Do Follow Backlink बनानी है |
Best Method to Create Backlinks:
Do Follow Backlink और Link Juice को अगर हम समझे तो मान लो अगर किसी वेबसाइट पर आपकी साईट का लिंक है और उस वेबसाइट के यूजर आपकी साईट पर उस लिंक की मदद से आ सकते है तो उस टाइप की वेबसाइट को Google अथॉरिटी देता है और इस टाइप के Backlinks अगर आप अच्छी वेबसाइट से बना लेते हो तो आप Definitely चाहे कोई भी Keyword हो, उस Keyword पर कितना भी हाई कम्पटीशन क्यों न हो , आप उस पर आसानी से रैंक कर जाओगे |
रैंक करने का कारण ये रहेगा कि आपकी साईट का लिंक हाई अथॉरिटी वाली साईट पर है और इससे Google को भी ये लगेगा की ये एक बढ़िया वेबसाइट है, इस पर अच्छा content है तभी तो इतनी हाई अथॉरिटी वाली साईट पर इसका लिंक है और वाही से इसे ट्रैफिक भी आ रहा है और इसी तरीके से आपकी साईट धीरे- धीरे रैंक करना स्टार्ट कर देती है|
⏩ अब यहाँ पर कहने का मतलब ये है की आपको ऐसी – ऐसी हाई अथॉरिटी वाली वेबसाइट से Backlink बनाने है, जिससे आपकी साईट की Quality भी improve होती जाएगी |बहुत से Bloggers क्या करते है कि वे You Tube या और कही पर भी search करके फॉर्म टाइप साइट्स पर अपनी साईट के लिंक को डाल देते है, लेकिन उनको ये नहीं पता होता कि उनके जैसे ही अनेको Bloggers ने वहां पर अपनी साइट्स के लिंक डाले हुए है |
लेकिन आपको ऐसे काम नहीं करना है, आपको अपनी साईट की Category के हिसाब से अच्छी और हाई अथॉरिटी वाली websites को ढूँढना है, और उनको Email या किसी भी तरह से कांटेक्ट करके ये बोलना है कि ‘भाई हमे आप अपनी साईट से Backlink दे दो ‘ और वो एक परफेक्ट Backlink कहलाता है | इसी तरह के Backlinks को हम Do Follow Backlink कहते है |
➤ अब यहाँ तक आपको इन प्रश्नों के जवाब मिल गए होंगे कि Backlink क्या होता है और इसकी क्या Importance होती है एक साईट को रैंक करवाने के लिए , अब मैं आपको सबसे जरुरी step बताता हु कि आप Backlinks बनाओगे कैसे और किस तरह से आपको इसमें काम करना है, तो आईये जानते है –
How to Make Backlinks?
मान लो आपकी कोई Song Lyrics टाइप की कोई साईट है और आपने किसी भी Song Lyrics का आर्टिकल बनाया है और आपको उस आर्टिकल को रैंक करवाना है | ऐसा नहीं करना की आप किसी भी बेकार सी साईट पर जाकर अपनी साईट के लिए Backlink बनाओ |आपको क्या करना है कि जिस टाइप या category की आपकी साईट है आपने उसी category या उससे रिलेटेड category की ऐसी साईट को Google पर ढूँढना है जो पहले से Google में रैंक हो, इसके लिए आप Google में अलग – अलग Keyword डालकर search करे और हाई अथॉरिटी वाली sites को Find करे |
वेबसाइट को ढूंढने के बाद आपको उस वेबसाइट के Owner को Contact करना है, इसके लिए आप उसके About Page में जाये , हर वेबसाइट में एक About Us का पेज आपको मिल जायेगा और आप वहां से उस वेबसाइट के Owner को Email या किसी भी तरह से Contact कर सकते हो | Message में आपने सिंपल तरीके से कुछ इस तरह से लिखना है – “भाई, हमे आपकी साईट से Backlink चाहिए” और भेज देना है|
बहुत सारे बंदे ये चीजे Paid यानि पैसो में करते है क्यूंकि उनकी हाई अथॉरिटी वाली साईट होती है और इसीलिए वे अपनी साईट पर पैसो में Backlinks देते है | इसलिए आपको इतनी हाई अथॉरिटी वाली साईट को नहीं खोजना है बल्कि आपको अपने लेवल की साइट्स को ढूँढना है और उन्हें एक Exchange का offer देना है कि ‘भाई हमारी साईट की Authority बढ़िया है और अगर आप हमे Backlink दोगे तो हम भी आपको Backlink देंगे, इससे हमे दोनों को फायदा होगा ‘ | इसमें अब हो द्कता है कि एक बाँदा ना माने, दूसरा ना माने लेकिन तीसरा बन्दा तो मान ही जायेगा, तो आप इस तरह से Work कर सकते हो |
➤ लेकिन अगर आपके पास Investment के लिए पैसा है और आप उसको हाई क्वालिटी की Backlink के लिए पैसे दे सकते हो तो आप पैसे देकर हाई अथॉरिटी वाली साइट्स से भी Backlinks बना सकते हो | इससे आपको आगे चलकर बहुत फायदा होगा यही कारण है की बहुत सारे बन्दों के आर्टिकल्स कुछ दिनों में ही रैंक करने लगते है, और इसके लिए वे High Quality Backlinks बनाते है |
Backlinks बनाने के और भी बहुत सारे तरीके है जिन्हें आप यहाँ Click Here पर क्लिक करके Check Out कर सकते हो |
Friends, यही थे कुछ तरीके जिनका इस्तेमाल करके आप अपनी साईट के लिए Quality Backlinks बना सकते हो और अपनी साईट को Google की Top Position पर रैंक करवा सकते हो |
अगर आपको ये इनफार्मेशन Valuable लगे तो Share और comment करना मत भूलियेगा।
अगर आप Blog या Blog से रिलेटेड और अधिक जानकारी लेना चाहते हो तो, आप हमारी Official साइट Mahakal-blog पर visit कर सकते हो।
जहाँ पर आपको Blog और Affiliate Marketing से सम्बंद्दित useful और कुछ important ट्रिक्स देखंने और पढ़ने को मिलेगी |
https://brand-review.ru/ – отзывы по компаниям TopROI из раздела автоматическое сео продвижение сайта в Нальчик.
I need to to thank you for this great read!! I absolutely
loved every little bit of it. I have you book marked to look at new things you post…
Maybe one day I will write a book based on this perfect writing. Great job really.
נערות ליווי
pelisplus Amazing post to find here with this much content. I am surprised to see it really happy.
Shocking!!!!