⤮ जब भी New Bloggers ब्लॉग्गिंग को स्टार्ट करना चाहते है तो वे कम से कम Investment के साथ अपनी Blogging Journey को शुरू करने के बारे में सोचते है | Beginners के पास स्टार्टिंग में इतना पैसा नहीं होता की वो खुलकर अपना पैसा ब्लॉग्गिंग में लगा सके और वे सोचते है की उनको किसी प्रकार से इसके अन्दर एक बार Entry मिल जाये फिर वे अपनी Earning के बाद यहाँ पर पैसा लगाने की सोचते है |
कुछ लोगो के पास पैसा होता है की वे अपने लिए एक बेस्ट blogging platform को Choose करके अपना पैसा लगा देते है लेकिन मैं यहाँ पर उन लोगो की बात कर रहा हु, जिनके पास स्टार्टिंग में इन्वेस्ट करने के लिए इतना पैसा नहीं होता लेकिन फिर भी वे Blogging को स्टार्ट करके अपना करियर व्ब्नना चाहते है और वे यहाँ से पैसा भी कमाना चाहते है |
इस content में आपको बताऊंगा की आप कैसे बिना अपना पैसा इन्वेस्ट किये Blogger के साथ free hosting में अपना एक सक्सेसफुल ब्लॉग बना सकते हो,आपको वे Ideas भी बताऊंगा जो Free Blogger पर ज्यादा अच्छे से काम करते है और आपका पूरा एक scenario या demo दूंगा जिसमे आप बिना WordPress पर पैसा लगाये Blogger आपके लिए ज्यादा फायदेमंद रहेगा और अलग – अलग तरीके बताऊंगा Earning के तो आर्टिकल को पूरा पढ़िए–
How to Earn Money From Blogger:

Friends, जब भी हम ब्लॉग्गिंग को स्टार्ट करते है तो हमारे पास Domain और Hosting के उपर हर महीने खर्च करने के लिए पैसा नहीं होता | हम कम से कम में अपनी शुरुआत करना चाहते है क्यूंकि हमारे घरवाले या Parents भी इस चीज के लिए शायद ना माने और वे इसके लिए आपको वे पैसे भी ना दे | Parents को मनाना भी उतना ही मुश्किल होता है जितना की अपने आप को मनाना, क्यूंकि हमारे मन में भी ये सवाल उठते रहेते है की हम अपने ब्लॉग को Run करवा पाएंगे या नहीं, इससे हमारी Earning हो पायेगी या नहीं – इस तरह के अनेको सवाल हमारे दिमाग में घूमते रहते है | इसलिए पहले अपने आप को मनाना होगा और फिर शायद आप अपने घर वालो को भी मना पाओ |
एक Beginner को ये डर लगा रहता है कि ये चीज चलेगी भी या नहीं लेकिन आगे चलकर उसको ये पता चल जाता है की अगर मेहनत करो तो कुछ भी Impossible नहीं होता है | इसी डर के कारण सभी लोग Blogger पर अपना ब्लॉग बनाते है लेकिन सही नॉलेज और इनफार्मेशन ना होने के कारण वे बहुत सारी गलतिया कर देते है जिसके कारण वे ब्लॉग्गिंग में सक्सेस नहीं हो पाते |
अब आप देखेंगे की की आप Blogger से किन अलग अलग तरीको से पैसा कमा सकते हो और वे कौन-कौन से Ideas है जिनके उपर आप Blogger पर काम करके अच्छा – ख़ासा grow कर सकते हो |
What is Blogger Platform?
Blogger एक Google का प्लेटफार्म है जहाँ पर लोग आते ही और अपने ब्लोग्स या वेबसाइट को बनाते है | Google ने इसे सबके लिए Free में provide किया हुआ है इसके लिए google आपसे कोई पैसा नहीं लेता है |

Blogger पर अपने ब्लॉग या साईट को बनाने के लिये दो options होती है –
- Custom Domain
- Paid Domain
Custom Domain – Google आपको एक Sub Domain फ्री में देता है जिसका आपको कोई चार्ज नहीं लगता और आप इसका Use करके अपने ब्लॉग को Create कर सकते हो | लेकिन ये चीज मैं आपको कभी भी Recommend नहीं करूंगा की आप इस फ्री डोमेन के साथ जाओ और अपना Time, Effort और मेहनत लगाओ – क्यूंकि इसमें आपको बहुत सारी Limitation लग जाती है, SEO भी आप अच्छे से नहीं कर पाते हो और भी बहुत सारी मुश्किले आ सकती है | इस चीज को आपको बिलकुल भी Try नहीं करना है |
Paid Domain – आप किसी भी Domain Buying कंपनी से अपने लिए एक Domain Name को खरीद सकते हो और ये कोई ज्यादा महंगा नहीं आता है , 800 – 1000 रूपए के अन्दर ये आपको एक साल के लिए मिल जाता है| अगर आप Paid Domain का use करके अपने लिए एक High Quality डोमेन लेते हो तो आप Blogger की फ्री होस्टिंग का इस्तेमाल करके अपने ब्लॉग को अच्छे से grow कर सकते हो |
friends कोई ज्यादा फर्क नहीं पड़ता है की आप अपना ब्लॉग WordPress पर बनाते हो या Blogger पर | अगर आप एक Paid Domain के साथ Blogger पर काम करते हो तो ये चीज ज्यादा Effective रहती है, आपको Grow करने के chances मिलते है |
Use Blogger in which ways you can earn money:
अगर आप अपने ब्लॉग को BLogger पर सेटअप करते हो तो आपको यहाँ पर Google की तरफ से Free Hosting, Storage, SSL Certificate सब कुछ फ्री में मिलता है | ये Blogger पर काम करने का एक फायदा है| अगर हम Blogger से पैसा कमाने के तरीको के बारे में बात करे , तो आप मुख्यत तीन तरीको से Earning कर सकते हो –
- Google Adsense – आप इसमें Google Adsense से बहुत अच्छी Earning कर सकते हो
- Affiliate Marketing – Affiliate Marketing से भी आप यहाँ से अच्छी Earning कर सकते हो इसमें भी आपको कोई दिक्कत नहीं आएगी |
- Paid Post – Paid Post करके भी आप Earning कर सकते हो इससे भी लोग अच्छा – खासा पैसा कमाते है |
इन्ही सब तरीको का use करके लोग Blogger से पैसा कमा रहे है जहाँ पर उनको कोई पैसा नहीं देना पड़ता |
➥ अब आपके मन में सवाल उठ रहा होगा की अगर इतना ही अच्छा है Blogger तो सब WordPress की तरफ क्यों भाग रहे है ?
Friends, Blogger प्लेटफार्म पर आपको कुछ Limitations मिल जाती है, जो आपको WordPress पर नहीं देखने को मिलती है लेकिन ये Limitations ज्यादा बड़ी नहीं है | अगर आप सही Niche या Idea के उपर अपना ब्लॉग बनाते हो तो आपको अपना पैसा wordpress के उपर बर्बाद करने की जरुरत नहीं है, आप Blogger पर बिना किसी दिक्कत के काम कर सकते हो |
Limitations Of Blogger :
A ) SEO – सबसे पहली जो दिक्कत आपको Blogger पर जो आने वाली है वो है SEO , आपको यहाँ पर SEO करने में थोड़ी दिक्कत आएगी क्यूंकि आपको Blogger में SEO के लिए Specific आप्शन नहीं मिलते है | कुछ option है जिन्हें इस्तेमाल करके आप SEO कर सकते हो लेकिन Proper SEO आप यहाँ पर नहीं कर सकते |

B ) Blog Customization – हम अगर Blogger प्लेटफार्म पर ब्लॉग के Customization की बात करे तो वो भी आपको Blogger के अन्दर Limited ही मिलते है, आपको ज्यादा Customization के option नहीं मिलते है | अगर आप अपने ब्लॉग को अपने हिसाब से डिजाईन करना चाहते हो तो Blogger पर ये चीज करना मुश्किल है | लेकिन अगर आप एक Normal Blog बनाना चाहते हो और आपको कोई ज्यादा फर्क नहीं पड़ता है की आपका ब्लॉग कैसा दिखता है , कैसा उसका डिजाईन है तो इसके लिए आप Blogger को Use कर सकते हो |
How to earn money from blogspot in india
C ) Adding Custom Code – Blogger में आप अपने हिसाब से कोई Code नहीं डाल सकते | अगर आप चाहते है कि आपका ब्लॉग कुछ इस प्रकार दिखे या कोई Snippet डालना चाहते हो तो ये चीज Blogger पर करना थोडा ज्यादा मुश्किल रहता है इसके लिए आपको बहुत ज्यादा टेक्निकल नॉलेज की जरुरत पड़ेगी | Blogger पर आप Java Script और Html के codes आसानी से डाल सकते हो लेकिन अगर आप Php, Ruby जैसे Codes डालना चाहते हो तो ये चीज आप शायद Blogger में ना कर पाओ लेकिन ये चीज Advance Level पर आ जाती है |
अब हम बात करते ही की हम Blogger पर किस तरह के Blogs बना सकते है –
Types Of Blogs You Can Start On Blogger:
मैं आपको जो Niche/Ideas अब बताने वाला हु अगर आप इनके उपर अपना ब्लॉग बनाते हो तो आपको WordPress पर अपना पैसा लगाने की कोई जरुरत नहीं है, आप blogger पर ही इन को स्टार्ट कर सकते हो |
Normal Blog – अगर आप एक Normal ब्लॉग बनाना चाहते हो जिसमे आप कोई Image डालते हो और उसमे थोडा-बहुत Text लिखते हो और फिर अपने आर्टिकल को Upload कर देते हो, तो इसमें आपको ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा की आपका ब्लॉग Blogger पर है या WordPress पर – इस तरह के ब्लोग्स के लिए आप Blogger को Use कर सकते हो |
Tools Website – अगर आप एक Tool वेबसाइट बनाना चाहते हो तो ये चीज भी आप यहाँ पर कर सकते हो लेकिन आप यहाँ पर सारे टूल्स नहीं बना सकते | जो टूल्स Java Script और Html language पर बनते है आप वो tool ही Blogger पर बना सकते हो | अगर आप Php, Pearl, Ruby और Python जैसी language के टूल्स बनाना चाहते हो तो इस चीज को करना आपके लिए Blogger पर मुश्किल हो सकता है | अगर आपके पास टेक्निकल नॉलेज है तो आप सभी languages को इधर- उधर शिफ्ट करके सभी टूल्स बना भी सकते हो | इसके लिए भी आप Blogger को try कर सकते हो |
Affiliate Blog – अगर आप अपने लिए एक Affiliate ब्लॉग बनाना चाहते हो तो उसके लिए भी आपको WordPress पर पैसा देने की कोई जरुरत नहीं ही आप Blogger के अन्दर उस चीज को बिंदास कर सकते हो आपको कोई भी दिक्कत नहीं आने वाली है | लेकिन इन सबके लिए आपको एक Paid Domain की जरुरत पड़ेगी जिसे आपको Purchase करना ही होगा और फिर उसे Blogger की Free होस्टिंग के साथ कनेक्ट करके अपने ब्लॉग को Run कर सकते हो |
ये था आज का Blogger Platform का review जिसे पढ़कर आप ये decide कर सकते हो की आपको अपना ब्लॉग किस प्लेटफार्म पर बनाना चाहिए | I Hope आपको समझ आ गया होगा की आपके ब्लॉग के लिए कौन सा प्लेटफार्म बेस्ट है |
अगर आपको कोई Question या Quarry है तो comment section में लिखना मत भूलियेगा।
अगर आप Blog या Blog से रिलेटेड और अधिक जानकारी लेना चाहते हो तो, आप हमारी Official साइट Mahakal-Blog पर visit कर सकते हो।
जहाँ पर आपको Blog और Affiliate Marketing से सम्बंद्दित useful और कुछ important ट्रिक्स देखंने और पढ़ने को मिलेगी |