आपने कहीं ना कहीं यह जरूर सुना होगा कि अगर आपको अपनी वेबसाइट पर ट्रैफिक लाना है तो आपको एक Quality Content लिखना होता है। लेकिन बहुत सारे लोगों को अच्छे से नहीं पता होता कि ये Good Quality Content होता कैसा है और इसे कैसे ऐसे लिखा जाता है।
इसलिए आज इस आर्टिकल में हम आपको कंटेंट राइटिंग की कुछ अंदर की टिप्स बताने वाले है जिनका इस्तेमाल करके आप अपनी वेबसाइट के लिए एक यूनिक कांटेक्ट लिख सकते हैं। इसोलिये अगर आप भी ये जानना चाहते है कि How to Create High Quality Content for Blog तो इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पूरा पढ़े।
How to Create High Quality Content for Blog?
किसी भी आर्टिकल को एक गुड क्वालिटी आर्टिकल तभी माना जाता है जब उसमें उन सभी प्रोब्लम्स को Solve किया गया हो जो यूजर के मन में उस Quarry से रिलेटेड उठ रही है। और जब आप इस आर्टिकल को अपने आप रिसर्च करके और अपनी Strategies को यूज़ करके लिखते हैं तो यह एक यूनिक आर्टिकल हो जाता है मतलब उस आर्टिकल का कोई Existing Copy नहीं है।
अब यहां पर सवाल ये उठता है कि आप अपने ब्लॉग पर तरह-तरह के टॉपिक्स को कवर करते हैं और आप कुछ ऐसे Blogs भी बनाते हैं जिनके बारे में आपको ज्यादा एक्सपीरियंस नहीं होता, आपको ये नहीं पता होता है कि यूजर के मन में क्या चल रहा है और यूज़र के मन में किसी Quarry से संबंधित क्या क्या Doubts है तो ऐसी परिस्थिति में एक High Quality Content लिखने के लिए आपको सबसे पहले अपने आर्टिकल की Outlines को क्रिएट करना होगा।
Outlines से हमारा मतलब है कि अगर आप एक कांटेक्ट लिखना चाहते हैं तो उससे पहले आपको यह Filter out करना है कि आप उस कांटेक्ट में किन-किन टॉपिक्स को कवर करेंगे, जिसको लेकर बहुत सारे अलग-अलग तरीके है । इसलिए आज इस आर्टिकल में हम चर्चा करेंगे कि एक कंटेंट की आउटलाइंस को कैसे तैयार किया जाता है, जो आपके कांटेक्ट की क्वालिटी को बूस्ट कर देगा और गुड क्वालिटी कंटेंट को गूगल जरुर रैंक करके आपको ट्रैफिक भी भेजेगा।
Secret Techniques to Write a High Quality Content:
अगर आप ब्लॉगिंग मैं सक्सेस पाना चाहते हैं तो अब मैं आपको कुछ ऐसी content writing की टिप्स बताने वाला हूं जो आपको बहुत हेल्प करेगी –
Use Google Recommendation
अगर आपको यह अच्छे से नहीं पता है कि किसी कीवर्ड के बारे में यूजर्स क्या सर्च कर रहे हैं या लोगों को किसी कीवर्ड से रिलेटेड है क्या-क्या Queries है तो सबसे पहले आप अपने Seed Keyword यानी अपने मुख्य कीवर्ड को सर्च बार में टाइप करके सर्च करें।
- कीवर्ड सर्च करने के बाद आपको सर्च रिजल्ट पेज पर ऊपर एक People Also Ask का सेक्शन दिखाई देता है आपको इसे अपने आर्टिकल की आउटलाइंस को Generate करने के लिए यूज करना है।
हमेशा ध्यान रखें कि इस People Also Ask वाले सेक्शन में आपको वही Queries दिखाई देती है जो आपके कीवर्ड से संबंधित है और जिनको लोग गूगल पर सर्च करते हैं। आपको इस सेक्शन से उन Queries को उठाना है जो आपके की ओर से सबसे ज्यादा रिलेवेंट हो।
- इसी के साथ आपको सर्च रिजल्ट पेज पर सबसे नीचे एक Related Searches का सेक्शन भी दिखाई देता है जहां पर गूगल आपको उसी कीवर्ड से रिलेटेड और ज्यादा उनको keywords को दिखाता है जिसे लोग गूगल पर सर्च करते हैं।
इन दोनों Sections का एक और फायदा यह है कि यहां पर आपको Long Tail keywords पर based Queries ही मिलती है। यहां से आप अपने आर्टिकल के लिए एक Perfect Title Tag भी फाइंड कर सकते हैं क्योंकि जितना ज्यादा आपका टाइटल Engaging होगा, लोग आपके आर्टिकल पर SERP में उतना ही ज्यादा क्लिक करेंगे।
आपका टाइटल हमेशा ऐसा होना चाहिए जो लोगों को Attract करें क्योंकि इससे आपका CTR बढ़ता है।हमेशा ध्यान रखें कि यहां पर आपको जो भी Queries दिखाई जाती है,ये शायद ही आपको किसी SEO Tool में दिखाई दे क्योंकि गूगल इन्हें अपने सिस्टम और डाटा के आधार पर सर्च रिजल्ट पेज पर दिखाता है जिसे कोई भी SEMrush जैसा SEO टूल ट्रैक नहीं कर सकता है।
हालांकि SEMrush एक अच्छा Keyword Research टूल है जो आपकी रिसर्च को काफी ज्यादा आसान और फास्ट बना देता है लेकिन यह एक पेड़ टूल है और इसे हर कोई अफोर्ड नहीं कर सकता है लेकिन जो मेथड मैंने आपको अभी बताया है यह बिल्कुल फ्री मेथड है और यहां पर आपको आपके के कीवर्ड से रिलेवेंट Heading और Queries आसानी से मिल जाएगी, जिनका यूज आप अपने आर्टिकल की Outlines को जेनरेट करने में कर सकते हैं।
Smartly Use Of Chat GPT
दोस्तों आपने Chat GPT का नाम जरूर सुना होगा. यह एक Open AI कंपनी द्वारा GPT 3.5 Model पर बनाया गया एक Chat Bot सिस्टम है और इन दिनों यह काफी पॉपुलर भी हो चुका है। अगर आप इस टूल का Smartly इस्तेमाल करते हैं तो आप इससे काफी कुछ है हासिल कर सकते हैं और इसकी मदद से आप अपनी कीवर्ड रिसर्च की प्रक्रिया को काफी ज्यादा Enhance कर सकते हैं।
हालांकि इस टूल की Accuracy 100% सही नहीं है लेकिन फिर भी है आपको काफी हद तक यह आपको Accurate जवाब दे देता है ।
आप स्टूल को Questions के Answer के लिए use न करें बल्कि आप इसका का Commands और Prompts के लिए यूज करें। यानी जब आप इस टूल को command या prompt देते हैं तो यह आपको और ज्यादा Accurate जवाब प्रोवाइड करता है।
- जैसे अगर आप How To Start a Blog टॉपिक पर अपना आर्टिकल लिखना चाहते हैं तो आप यहां पर यह कमांड दे सकते हैं –
What are the questions people do search around topic how to start a blog?
इस तरह से Command देकर जब आप इस टूल पर अपनी Query को टाइप करते हैं तो यह आपको और ज्यादा Refined Searches प्रोवाइड करता है। लेकिन इस टूल पर आपको 100% Rely नहीं करना है,इसके द्वारा दिए गए Answer को आपक अपनी तरफ से जरूर Read करना है और जो आपको सही लगे आपको उन्हें Queries को यहां से Pickup करना है।
- दूसरा आप Chat GPT को Prompts देकर भी इस्तेमाल कर सकते हैं, जिसमे आप इस सिस्टम को एक Prompt बनाकर देते है और ये आपको उसके आधार पर Reply करता है जैसे, हम आपको इसी Keyword पर एक Prompt बनाकर दिखाते है –
Act as a keyword research tool.
I will provide a seed keyword.
You have to provide me keywords related to this seed keyword that people search.
Reply “Go” if you understand correctly.
जब आप Chat GPT में ये Prompt टाइप करेंगे तो वहां से आपको GO का रिप्लाई आएगा जिसके बाद है आप अपना Seed Keyword टाइप करेंगे और यह आपको उससे रिलेटेड बहुत सारे keywords प्रोवाइड कर देगा जिन्हें आप Manually Read करके जो आपको सही लगे उन्हें आप अपने आर्टिकल में कवर कर सकते हो।
अगर आप Chat GPT का अच्छे से इस्तेमाल करते हो तो यह आपकी SEO Journey को काफी ज्यादा आसान बना सकता है और आपके लिए यह काफी Accurate जवाब ढूंढ कर ला सकता है।
Chat GPT का Prompts के द्वारा और ज्यादा Smartly यूज करने के लिए आप Amit Tiwari जी का एक वीडियो देख सकते हैं जिसमें उन्होंने इस चीज को काफी अच्छे से एक्सप्लेन किया है उम्मीद है आपको इससे काफी कुछ सीखने को मिलेगा।
Use Keyword Surfer Tool
अब दोस्तों मैं आपको एक और ऐसा तरीका बताने वाला जिसकी मदद से आप अपने कांटेक्ट की आउटलाइंस को क्रिएट कर सकते हैं और वो टूल है Surfer SEO का Free AI Outline Generator Tool
Surfer एक काफी पॉपुलर SEO टूल है और इसका आप कुछ हद तक फ्री में Use कर सकते हैं और इसके सभी Features को इस्तेमाल करने के लिए आपको इसका Paid Version लेना पड़ता है। लेकिन जिस काम के लिए हम इसे यूज करना चाहते हैं वह काम हमारा इसके Free version से ही हो जाएगा।
इस टूल की मदद से आप किसी भी आर्टिकल की आउटलाइन को फ्री में जनरेट कर सकते हैं लेकिन अगर आपको उन आउटलाइंस के अंदर कांटेक्ट भी चाहिए तो उसके लिए आपको इनका प्रीमियम सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा।
Surfer SEO फूल की मदद से किसी भी आर्टिकल की आउटलाइन को जनरेटर करने के लिए –
- आपको सबसे पहले ऊपर अपनी Country को सेलेक्ट करना होगा।
- इसके बाद आप आपने टॉपिक को डालकर Generate Outline पर क्लिक करेंगे।
- जैसे ही आप क्लिक करेंगे ये एक Magical AI Tool है और ये आपको आपके टॉपिक से रिलेटेड ऐसी Queries लाकर देगा जिनमें आपके रैंकिंग के Chances भी ज्यादा है।
- अब आप इस टूल द्वारा प्रोवाइड की गई Outlines में से उन headings को Select कर ले जो आपके टॉपिक से रिलेवेंट है और जो आपको लगता है कि आपको इसे अपने कांटेक्ट में जरूर Cover करना चाहिए।
- Outlines सेलेक्ट करने के बाद आप नीचे Copy Selected पर क्लिक करके इन सभी आउटलाइंस को एक साथ कॉपी कर सकते हैं और इन्हें अपनी Notepad में पेस्ट कर सकते हैं।
यह टूल आपको ऐसे रिजल्ट्स दे सकता है जिनके बारे में आप सोच भी नहीं सकते और अगर आप इनके बारे में मैनुअली रिसर्च करेंगे तो उसके लिए आपको काफी ज्यादा टाइम लग जाएगा लेकिन इसकी मदद से आप इस प्रोसेस को बड़े ही आसानी से और फास्ट तरीके से कर सकते हैं।
इन आउटलाइंस के अंदर जब आप अपनी नॉलेज और रिसर्च के आधार पर कांटेक्ट ऐड करेंगे तो आप एक काफी अच्छा Unique Article लिख पाएंगे क्यूंकि इस AI Tool और आपके दिमाग के Combination से जो आर्टिकल तैयार होगा वह वाकई में हाई क्वालिटी होगा।
What Are The Benefits Of High Quality Content In SEO?
अपनी वेबसाइट पर हाई क्वालिटी कंटेंट को पोस्ट करने के अनेकों फायदे हैं जिनमें से कुछ महत्वपूर्ण पॉइंट से नीचे बताए गए हैं –
Improved User Experience:
एक High Quality Content यूजर्स को Valuable इनफार्मेशन प्रदान करता है और जिसे वेबसाइट पर यूजर को अच्छे इंफॉर्मेशन मिलेगी उस वेबसाइट पर यूजर बार-बार है आएगा जिससे उस वेबसाइट पर Engagement बढ़ेगी और इससे आपका Bounce Rate भी रिड्यूस होता है।
Increased Relevance:
एक Relevant और Informative कांटेक्ट वेबसाइट को टॉपिक से रिलेटेड Keywords के लिए Higher रैंक प्रदान करने में मदद करता है, जिससे उस वेबसाइट की Visibility बढ़ती है और उस पर और ज्यादा Organic Traffic आता है।
Better Link Building Opportunities:
एक अच्छा कांटेक्ट के दूसरी Websites से लिंक मिलने के चांसेस भी बढ़ जाते हैं, जिससे वेबसाइट की अथॉरिटी और सर्च इंजन रैंकिंग मैं बढ़ावा मिलता है।
Better Credibility and Brand Awareness
एक हाई क्वालिटी कॉन्टेंट यूजर्स को वैल्यू प्रदान करता है जिससे उस वेबसाइट की अथॉरिटी बिल्ड होती जाती है और उस पर लोगों का विश्वास भी बढ़ने लगता है जिससे एक ब्रांड है Establish किया जा सकता है ।
Better Social Sharing
Informative कंटेंट को सोशल मीडिया पर भी लोग ज्यादा शेयर करते हैं जिससे उस वेबसाइट को और ज्यादा ट्रैफिक और Engagement मिलती है।
Long-Term Results
High Quality Content आपको बिना Advertisement पर खर्च किए Long term तक फायदा देता है क्योंकि इस पर लोगों का भरोसा बना रहता है और यह बिजनेस वेबसाइट्स के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद है।
Increased Domain Authority
अपनी वेबसाइट पर लगातार Valuable कांटेक्ट पब्लिश करने से आपकी वेबसाइट की Domain Authority (DA) भी Increase होती है जिससे आपकी वेबसाइट Multiple Keywords पर रैंक करने लग जाती है।
Better Visibility on Voice Search in Google
Voice Search Results मैं आमतौर पर उन Websites के कंटेंट को दिखाया जाता है जिनमें Informative, High Quality और Easy to Read कांटेक्ट होता है इसलिए Voice Search Results मे रैंक करने के लिए Websites को अच्छा कॉन्टेंट मैं निवेश करने की आवश्यकता है।
Last Words:
अगर आप इस आर्टिकल में बताए गए मैं Methods को फॉलो करके अपनी आर्टिकल की Outlines को जनरेट करते हैं तो आप एक Users को Satisfy करने वाला आर्टिकल जरूर लिख पाएंगे और गूगल भी यही चाहता है कि आपकी वेबसाइट पर आने के बाद यूजर से उसी Query के लिए दोबारा सर्च ना करें।
अगर आपका इस टॉपिक से रिलेटेड कोई सवाल या सुझाव है तो आप हमें Comments में जरूर बताएं और अगर आपको यह जानकारी Informative लगे तो इसे शेयर जरूर करें।