दोस्तों वैसे तो SEO के अंतर्गत हमारे बहुत से टॉपिक्स आते है लेकिन इसके अन्दर Sitemap एक अकेला ऐसा टॉपिक है जिसकी Theory और Practical में काफी सारे लोग गलती कर देते है| इसके अन्दर Bloggers ऐसी समस्याओ का समाधान ढूंढ़ते रहते है जो असल में कोई समस्या है ही नहीं और जो गलती वे अपनी वेबसाइट में करके बैठे रहते है उसके बारे में उन्हें कुछ पता ही नहीं होता है| इनकी इस उलझन को और ज्यादा बढ़ाने का काम कुछ पोपुलर टूल्स और वेबसाइट भी करती है| ऐसे Bloggers को हमारा ये आर्टिकल How to check Sitemap of Website जरुर पढना चाहिए!
दोस्तों अगर आपको भी Sitemap के बारे में पूरी जानकारी नहीं है और अगर आप इसके बारे में विस्तार से जानना चाहते है तो इस आर्टिकल में How to check Sitemap of Website के विषय में चर्चा करेंगे| इस आर्टिकल में हम Sitemap के Top 4 Issues के बारे में और उनको कैसे सुलझाया जा सकता है, इस पर बात करेंगे-
Common Sitemap Errors & Fixes :
हम जब Google में अपनी वेबसाइट का Sitemap सबमिट करते है तो वो xml फॉर्मेट में होता है लेकिन क्या आप जानते है कि अगर हम Google को अपनी वेबसाइट का Sitemap किसी txt फॉर्मेट में भी दे दे तो भी उसे गूगल स्वीकार कर लेगा| वैसे तो Sitemap देखने में बढ़ा सरल सा प्रतीत होता है लेकिन सबसे ज्यादा गलतिया लोग इसी के अन्दर करते है|
लगभग सभी फ्री Sitemap Generator आपको 500 URL तक की वेबसाइट का Sitemap सबमिट करने की सुविधा देता है लेकिन Google का खुद ये कहना है कि 500 Pages से छोटी वेबसाइट को Sitemap की कोई आवश्यकता ही नहीं है जिसे आप निचे फोटो में देख सकते है ⏬

How to check Sitemap of Website
अब इस कथन से आप खुद समझ सकते है कि Google जिस लिमिट से निचे websites के लिए Sitemap को मांग ही नही रहा है सिर्फ उतने Pages तक ही आपको Sitemap हर कोई फ्री में बनाने को बैठा है | इसलिए कोई भी SEO Tool आपकी 500 Pages से छोटी वेबसाइट के लिए फ्री में Sitemap बनाकर, आपके उपर कोई एहसान नहीं कर रहा है क्यूंकि Google के हिसाब से ऐसे में अगर आप अपना Sitemap नहीं भी बनायेंगे तो भी चलेगा| आईये अब जानते है How to check Sitemap of Website और Sitemap के असली और महत्वपूर्ण Top 4 Issues त्रुटियों के बारे में-
Top Sitemap Errors:
1. Sitemap couldn’t Fetch Error
मेरी नॉलेज और अनुभव के हिसाब से Sitemap की सबसे बड़ी प्रॉब्लम ये ‘Sitemap couldn’t Fetch Error’ है| Couldn’t Fetch का अगर हम अर्थ समझने का प्रयास करे तो इसका मतलब है कि Fetch नहीं कर पाया और Fetch का अर्थ होता है कही पर जाकर कुछ वापिस लाना | जब Google Search console आपको ये दिखता है कि ‘couldn’t Fetch Sitemap’ इसका मतलब है कि Google Bot आपकी वेबसाइट तक जाकर Sitemap को नहीं लेकर आ पाया है या अगर यूं कहे कि Google Bot आपके Sitemap की एक कॉपी नहीं लेकर आ पाया है|
30% ये समस्या वेबसाइट के कारण होती है और वास्तव में Google Bot आपके Sitemap को Fetch नहीं कर पा रहा है और 70 % ये समस्या Google के अपने Bug के कारण होता है| Bug हमारा तात्पर्य है कि Google की अपनी किसी Programing Mistake के कारण ये प्रॉब्लम आपको आ रही है|
नये Google Search Console में एक बीमारी है कि वो Sitemap को देख सकता है, पढ़ सकता है, Fetch कर सकता है लेकिन फिर भी गूगल बहाने बनाता है कि ‘couldn’t Fetch Sitemap’. Google के इस बहाने को पकड़ने का तरीका भी खुद Google Search Console ही देता है| इसे चेक करने के लिए आप –
A. अपने Sitemap के URL को कॉपी करिये|
B. इसके बाद अपने Google Search console में URL Inspection वाले बॉक्स में अपने Sitemap के URL को पेस्ट करिए और Ok दबाइये |

C. इसके बाद ये आपको बतायेगा कि URL Is Not On Google लेकिन घबराने कोई जरुरत नहीं है आपको Right Side में Test live URL का एक बटन दिखाई देगा, उस पर आप क्लिक करे |

D. क्लिक करने के बाद गूगल आपके Sitemap को लाइव टेस्ट करेगा| आपको इसी तरह का पेज दोबारा दिखाई देगा की आपका Sitemap गूगल पर मौजूद नहीं है लेकिन आपको घबराने की आवश्यकता नहीं है क्यूंकि Sitemap, by default ‘Noindex’ होता है इसलिए अब आपको इसी पेज में निचे स्क्रॉल करना है और निचे आपको काफी सारे आप्शन देखने को मिलेंगे लेकिन आपको Page Fetch वाले आप्शन को देखना है और ये सुनिचित करना है कि इसके सामने Successful प्रदर्शित हो रहा हो|

How to check Sitemap of Website
अगर आपको यहाँ Successful का मेसेज मिलता है तो इसका अर्थ है कि गूगल आपके Sitemap को Fetch कर पा रहा है लेकिन ये कोई Bug है जो अगले 24 से 48 घंटे में Google खुद इसे हल कर लेगा और ऐसे में आपको कुछ भी करने की जरुरत नहीं है| लेकिन अगर यहाँ पर आपको Unsuccessful का मेसेज दिखाई दे रहा है तो इसका अर्थ ये हुआ कि आपके Sitemap के साथ कोई प्रॉब्लम है| इसके लिए –
A. सबसे पहले आप अपने Sitemap के URL को अपने ब्राउज़र में सामान्य रूप से Enter करके उसे Visit करने की कोशिश कीजिये और आपको देखना है कि क्या आपकी Sitemap.xml वाली फाइल सही से खुल रही है |
B. अगर आपके sitemap का पेज नहीं खुल रही है तो इसका मतलब है कि आपका Sitemap है ही नहीं या बना ही नहीं है | ऐसे में आपको अपने प्लगइन या स्क्रिप्ट को चेक करने की जरुरत है जिसकी सहायता से आपने अपने Sitemap को बनाया है|
लेकिन अगर Sitemap के URL पर जाने के बाद आपका sitemap अच्छे से खुल रहा है तो इसका मतलब है कि आपका Sitemap बना तो है लेकिन वो सही फॉर्मेट में नहीं है और आपको अपने sitemap को Validate करने की जरुरत है –
A. Sitemap को Validate करने के लिए आपको Sitemap Validator पर जाना होगा और निचे बने बॉक्स में आप अपने Sitemap का URL डालकर Validate Sitemap पर क्लिक कर दीजिये|
ये टूल आपके Sitemap को चेक करेगा और आपको अपनी sitemap की प्रॉब्लम का पता चल जायेगा |
2. Sitemap Not Updating
दुसर सबसे बड़ा सामान्य इशू है Sitemap का ऑटोमेटिकली अपडेट ना होना| जिन Websites में Sitemap हाथ से बनाया जाता है या मैन्युअली बनाया जाता है, वहां पर ये समस्या नही आ सकती है | लेकिन WordPress जैसे प्लेटफॉर्म्स जहाँ पर Sitemap को प्लगइन की मदद से बनाया जाता है और वो Sitemap अपने आप अपडेट होता रहता है, तो वहां पर जब आप अपनी कोई नयी पोस्ट या पेज पब्लिश करते है तो Sitemap पर उसका लिंक कई बार नहीं दिखाई देता है |
WordPress पर ये प्रॉब्लम Caching Plugin की वजह से आती है | सामान्यत: सारे Caching plugin आपके Sitemap को Exclude (बाहर निकालना) कर देते है, जिससे आपका Sitemap Cache नहीं होता है | लेकिन गलती किसी भी वेबसाइट पर हो सकती है|
इस समस्या की जाँच करना भी बड़ा आसान है इसके लिए –
A. आप अपने Sitemap के URL को दोबारा कॉपी करिए और आप Tools SEO Book पर जायेंगे और वहां पर बने बॉक्स में आपको अपने Sitemap का लिंक डालकर Check Headers पर क्लिक करना है |
B. अब आपके सामने एक रिपोर्ट आ जाएगी | इस रिपोर्ट में आपको चेक करना है कि क्या इसमें Cache नाम का कोई एलिमेंट या आप्शन है और अगर Cache नाम के शब्द के साथ टेक्स्ट में कोई Numbers या कोई Age दिखाई गयी है |

अगर आपको यहाँ पर Cache आप्शन के साथ टेक्स्ट में कोई Numbers दिखाई देते है तो इसका मतलब ही कि आपका Caching प्लगइन आपके Sitemap को कैश कर रहा है और जिसे आपको बंद करना होगा | आप अपने Caching प्लगइन से अपने Sitemap को बंद करिये जिससे आपका कैशिंग प्लगइन आपके Sitemap को कैश ना कर पाए |
3. Bad Sitemap
Bad Sitemap एक ऐसा इशू है जो आपको सामने से दिखाई नहीं देता है और ना ही इससे सम्बंधित आपके Google Search Console में कोई एरर आएगा लेकिन ये आपकी वेबसाइट के SEO को बहुत ज्यादा प्रभावित करता है| जितनी बड़ी आपकी वेबसाइट होगी उतनी ही ज्यादा ये इशू आपकी वेबसाइट पर आने की सम्भावना भी बढ़ जाती है और आपके SEO को खराब करने के chances भी बढ़ जाते है| आपके Sitemap में सिर्फ Valid URL ही होने चाहिए |
आपके Sitemap में इनमे से कोई भी पेज नहीं होना चाहिए जो आपको निचे दिखाई दे रहे है-
A. Redirected URL
B. 404 Pages
D. Site Search URLs
E. Paginated URLs
F. Parameter URLs
G. Soft 404 URLs
ऐसा कोई भी पेज जो 200 Status Code को Return नहीं कर रहा है वो आपके Sitemap में नहीं होना चाहिए| आपको अपने Sitemap को मैन्युअली चेक करना होगा या Screaming Frog जैसे किसी टूल की मदद लेनी होगी लेकिन आपको अपने Sitemap को साफ करना होगा| Sitemap में आपको सिर्फ वही URLs रखने चाहिए जो लाभदायक है |
4. Bloated Sitemap
Bloated Sitemap भी एक ऐसा इशू है जो आपको सामने से दिखाई नहीं देता है लेकिन ये इशू बहुत सारी websites में होता है | Sitemap का अर्थ, सर्च इंजन को अपनी वेबसाइट के इम्पोर्टेन्ट पेजेज के बारे में बताना होता है | आपके Sitemap पर हर एक URL का होना आवश्यक नहीं है | जैसे आपका Privacy policy page, Terms & condition Page और आपके 404 page का भी आपके Sitemap में होना कोई जरुरी नहीं है |
खासकर जो WordPress पर मौजूद SEO Plugins होते है वो इस चीज को ज्यादा बढ़ावा देते है कि मानो अगर आपका कोई URL आपके Sitemap में नहीं होगा तो वो सर्च रिजल्ट्स में दिखाई भी नहीं देगा| Rank Math प्लगइन आपको ये सुविधा प्रदान करता है कि आप किसी भी अनुपयोगी पेज या पोस्ट को Sitemap से हटा सकते है | मैं आपको एक बात और बता दू कि अगर कोई पेज आपके Sitemap में नहीं होगा तो भी Google उसे ढूंढ सकता है, क्रॉल कर सकता और उसे इंडेक्स भी कर सकता है |
Sitemap को सिर्फ अपने इम्पोर्टेन्ट Pages के लिए बचा कर रखना चाहिए | तो दोस्तों ये थे वे Sitemap के टॉप 4 Issues जिनको आप आसानी से ढूंढकर उन्हें सुलझा सकते है| How to check Sitemap of Website अगर ये आर्टिकल पढ़ने के बाद भी आपको Sitemap से सम्बंधित कोई ऐसा इशू आ रहा है जिसके उपर हमने इस कंटेंट में चर्चा नहीं की है तो आप हमे Comment सेक्शन में जरुर बताये | साथ ही आप अपने सर्च कंसोल में आ रहे issues का ध्यान रखिये क्यूंकि वहां पर कोई भी इशू ऐसा नहीं होता है जो आपसे और आपकी वेबसाइट से रिलेटेड ना हो|
➥ ऐसी ही और महत्वपूर्ण जानकारी के लिए आप हमारे ब्लॉग को Subscribe कर सकते है जिससे आपको Blogging, SEO, और Affiliate Marketing से सम्बंधित जानकारी एक दम सरल भाषा में निरतंर मिलती रहे। अगर आपको ये इनफार्मेशन उपयोगी और लाभदायक लगे तो इसे शेयर करना ना भूले और अगर आपका कोई सवाल या सुझाव है तो निचे Comment कीजिये। |