जब भी ऑनलाइन पैसे कमाने की बात आती है, तो हमारे दिमाग में एक ही बात आती है की – Affiliate Marketing, आज मैं आपको बताऊंगा की Affiliate Marketing क्या होती है और आप इससे कितना कमा सकते हो और वो भी Amazon जैसी बड़ी कंपनी के साथ। साथ हो आपकी ये भी बताया जायेगा की आप Amazon की साइट पर आपको Affiliate marketer बनकर कैसे Signup करना है। आपको ये पूरा process, step by step बताया जायेगा।
आपको ये भी पता चलेगा की आप Amazon से affiliate marketer बनकर पैसा कमा भी सकते है या नहीं। आप इस आर्टिकल में ये भी जानेंगे की क्या आज के टाइम पर Affiliate Marketing करना सही भी है या नहीं, और क्या आने वाले टाइम में Affiliate Marketing की Growth बढ़ेगी या घटेगी।
तो इन सभी बातो के जवाब जानने के लिए Read This Article ⇓⇓
What is Affiliate Marketing:
Affiliate Marketing का मतलब है की आप किसी भी कंपनी के प्रोडक्ट को advertise करते है औरआपके links के द्वारा जितनी भी सेल्स होती है या जितने भी product बिकते है – उन सब पर आपका commission होता है या आपका हिस्सा होता है।
मान लो कोई कंपनी है, और उसने अपने प्रोडक्ट की sales को बढ़ाना है। लेकिन वो अपने दम पर इतनी sales नहीं Generate करवा पाती।अपनी सेल्स को बढ़ाने के लिए वो ऐसे third party बन्दे से अपनी सेल्स generate करवाती है, जो उसकी सेल्स को बढ़ा सके। अब उसके लिए उस third party बन्दे के पास या तो पहले से ही audience, available हो या फिर वो इसके लिए audience इकट्ठा कर सके। इसके लिए उसे वो कंपनी commission देती है |
Scope:
आज के टाइम में mostly सभी business में Affiliate Marketing का concept है या आज के टाइम में mostly सभी business में Affiliate Marketing का use होता है।आप किसी भी business में Affiliate Marketing को join कर सकते है।
जैंसे कि- Amazon, Flipkart, E- bay, या कोई Software Industry, Hosting companies, Domain companies या फिर जितनी भी कम्पनीज है आपको सभी मे Affiliate Marketing को join करने का option मिल जायेगा।
आज मैं आपको Amazon के affiliate marketer बनने के बारे में बताऊंगा क्यूंकि Amazon पर ज़्यादातर जरुरत की चीजे मिलती है और आप इसकी सेल्स भी आसानी से करवा सकते है। इन products को हर कोई purchase कर सकता है और इसके लिए आपको कोई technical knowledge की भी जरूरत नहीं है।
अब मैं आपको step by step बताऊंगा की आप कैसे Amazon के affiliate program को join कर सकते है और आप इससे पैसा कैसे कमा सकते है –
Step by step join Amazon Affiliate Program :
1. सबसे पहले आपको इस लिंक पर जाना होगा Amazon affiliate program में join करने के लिए या आप इसे अपने browser में भी type कर सकते है –
2. इस लिंक पर क्लिक करने के बाद आप amazon के Associate पेज पर आ जाओगे।आप यहाँ पर देख सकते है आप amazon से three steps में पैसा कमा सकते हो-
1- Sign up 2- Recommend 3- Earn
3. join करने के लिए आप यहाँ पर » Signup पर क्लिक करेंगे।
4. आपके सामने Login page आ जायेगा। आप यहाँ पर » Create Account पर क्लिक करेंगे।
5. यहाँ पर आपको अपना Name, E- Mail ID, और एक strong Password बना कर डाल देना है, उसके बाद » Create your Amazon Account पर क्लिक करेंगे।
6. आपकी E- Mail ID परफ एक OTP भेजा गया होगा, उसे आप यहाँ पर डाल दीजिये, उसके बाद » Create your Amazon Account पर क्लिक करेंगे।
7. अब आपको यहाँ इस पेज पर payment की details fill करनी होगी यानि जो commission आप कमाएंगे वो आप किस Bank Account में लेना चाहते है, वो आप अब यहाँ पर डालेंगे –
a) सबसे पहले आप यहाँ पर » Payee Name में अपना वो Name डाले जो आपके बैंक अकाउंट में हो।
b) उसके बाद आपको यहाँ पर अपना पूरा » Address डाल देना है।
c) उसके बाद » City » State और » Postal Code डालेंगे।
d) इसके निचे आपको अपना एक » Mobile No डाल देना है।
e) अब आपको निचे दो Question Type Option मिलेंगे, पहले में आप » The Payee listed Above को सेलेक्ट करना है और दूसरे वाले में यदि आप US Person हो तो आप yes करेंगे और अगर आप India से हो तो आप यहाँ पर No करेंगे।
f) अब आपको यहाँ पर निचे » Next करना है।
8. अब आपको यहाँ पर अपनी » Website Add करनी होगी या फिर अगर आपकी कोई App है तो आप उसका link डाल सकते है, और अगर आपके पास कोई वेबसाइट या App नहीं है तो आप यहाँ पर अपने Social Media के Account का link भी डाल सकते है। जैसे – Instagram page link, facebook link .
उसके बाद » Next करेंगे।

9.
a )अब आप यहाँ पर ऊपर अपनी एक Store Id बना कर डाल दीजिये।
b) आपने जो अपनी website का लिंक डाला था या social media का लिंक डाला था उसे ये automatic ले लेगा।
c) उसके बाद आपको ये » what are your website or app about में आपने जो अपनी वेबसाइट या social media का लिंक डाला था, उसके बारे में थोड़ा यहाँ पर लिखना पड़ेगा की आप अपनी वेबसाइट में क्या बताते है या क्या शेयर करते है।अगर आपने अपने social media का लिंक डाला हुआ है तो आप यहाँ पर social media या social Networking टाइप कर सकते है।
d) उसके बाद ये आपसे आपकी वेबसाइट का » primary topic और » secondary topic डालने को बोलेगा। आप चाहे तो इनमे से choose कर सकते है या आप इसमें ‘other’ choose कर सकते है।
e) उसके बाद ये आपसे ये पूछेगा की आप अपनी वेबसाइट पर Amazon के किस Category के Products डालना चाहते है |आप इनमे से जो आपको पसंद हो उन्हें select कर लीजिये या आप इन सभी को select कर लीजिये।
f ) उसके बाद ये आपसे कुछ छोटे – छोटे options को select करना है, उन्हें आप अपने हिसाब से Choose करके और निचे एक Captcha दिया होगा उसे डालकर आप » Next करेंगे।
10. उसके बाद आपकी एक ID generate हो जाएगी, आप इसे याद रखे या इसे कही पर लिख ले क्यूंकि ये आपको आगे login करने में काम आएगी।
उसके बाद » Next करंगे।
11. उसके बाद अगर ये आपसे login करने को बोल रहा तो आप login password डालकर » login कर लीजिये। आपसे ये » Tax Information पूछेगा तो आप इस पर क्लिक करके इसको पूरा कीजिये क्यूंकि ये जरुरी होता है, लेकिन इसमें आपकी इनकम में से कुछ भी नहीं कटेगा।
12. अब आपसे ये NEFT details मांगेगा तो आप इसको select करेंगे और अपनी बैंक की सारी details यहाँ डाल देंगे। याद रहे की आपको यहाँ पर correct details डालनी है जो आपके बैंक अकाउंट में हो।
उसके बाद » Submit पर क्लिक करेंगे।
13. अब आपका setup पूरा हो चूका है, लेकिन आपको ऊपर एक Bar दिखाई दे रही होगी, जहाँ पर आपको एक Blue लिंक दिखाई दे रहा होगा » tax information इस पर क्लिक करेंगे।

a) tax information में आप पहले » individual choose करेंगे।
b) निचे आपको अपना नाम डाल देना है, जो आपके Pan Card पर लिखा हुआ है।
c ) थोड़ा निचे आपसे ये आपका Pan Card number डालने को बोलेगा आप यहाँ पर अपने Pan Card का Number डाल दीजिये।
d ) निचे आपको दो ऑप्शन देखने को मिलेंगे » Tax Deduction और » GST का आप इन दोनों को NO करेंगे।
e ) आपको यहाँ पर अपना Address दिखाई दे रहा होगा अगर आपका Mailing Address यही है तो आप इसे Select करके » Done कर देंगे।
f ) सबसे निचे आप अपना पूरा नाम डालेंगे।
आपको और कुछ भी change नहीं करना है जो स्टेप्स मैंने आपको चेंज करके बताये है आप सिर्फ उनको change करेंगे और निचे » Submit करेंगे।
इसके बाद आपकी tax information सेव हो जाएंगी आपको यहाँ से » Exit हो जाना है।
14. अब आप main panel पर आ जायेंगे, जहाँ से आप अपने Amazon Associate Account को मैनेज कर सकते है।
15. अब आपको अपने browser में नयी window open करनी है, याद रहे आपको उसी Email id से नयी window open करनी है, जिससे आपने अभी Amazon Associate Account बनाया है।
16. अब Amazon के होम पेज पर आ गए हो जहाँ से आप products को खरीदते हो | आपको यहाँ पर उस आइटम को » search करना है जिसे आप sale करवाना चाहते हो जिसका आप Commission लेना चाहते हो।
17. Product सर्च होते ही आप product लिस्ट में से किसी एक » Product पर क्लिक करेंगे।अब आपको अपने product की image के ऊपर ऐसी Bar दिखाई दे रही होगी जो निचे दिखाई गयी है।

18. आप इस Bar में » Text link को copy करेंगे। आप यहाँ से प्रोडक्ट के image link को भी copy कर सकते हो।अब आप इस लिंक को जहाँ पर भी शेयर करेंगे और जो भी इस लिंक पर क्लिक करके इस product को Buy करेगा उसका commission आपको मिलेगा।
अगर कोई बंदा इस लिंक पर क्लिक करके ये प्रोडक्ट न खरीदकर कोई और product खरीदता है तो उसका कमीशन भी आपको मिलेगा क्यूंकि वो amazon के पेज पर आपके link से गया है। अब आप ऐसे ही कितने ही product के लिंक को निकालकर उनसे sales करवाकर उनसे अपनी earning कर सकते हो। |
आप product के लिंक्स को अपने Social Media पर शेयर कर दीजिये या उनकी पोस्ट upload कर दीजिये ताकि आपकी sales ज़्यादा हो, तो इस तरह से आप Amazon Affiliate Marketing करके कमीशन कमा सकते हो।
आपको हमारा ये article कैसा लगा comment section में लिखना मत भूलियेगा।
अगर आप Blog या Affiliate Marketing से रिलेटेड और अधिक जानकारी लेना चाहते हो तो, आप हमारी साइट Mahakal-Blog पर visit कर सकते हो। जहाँ पर आपको ब्लॉग और Affiliate Marketing से सम्बंद्दित useful और कुछ important ट्रिक्स देखंने और पढ़ने को मिलेगी।