friends, आपने देखा होगा की जब भी आप Google या किसी भी search engine में कोई भी keyword या अपनी Quarry सर्च करते है , तो आपके सामने Title, URL, और Description show होता है | मैं आपको एक Important Notice देना चाहता हूँ , की जो आपके सामने Search Engine – ‘Title, URL, और Description’ show करवाता है , उन सभी के Pixels होते है और ये बात शायद हो आपको कोई बताये |
इनको secrets ही रखा जाता है, लेकिन Google ने हाल ही में इनके अन्दर कुछ changes किये है , अगर आप उनके अन्दर changes नहीं करोगे तो Definitely आपके SEO में बहुत फर्क पड़ेगा |
What is SERP Secrets?
SERP का मतलब होता है- Search Engine Result Page चाहे आपकी पोस्ट कितनी भी Unique हो , कितनी भी अच्छी हो और फिर भी आपकी पोस्ट Google में निचे आ रही है और किसी दुसरे बन्दे ने उसी keyword या टॉपिक पर आपसे छोटी पोस्ट लिखी है और उसने ये secrets अपनी पोस्ट पर implement कर दिया तो उसकी पोस्ट आपसे उपर रैंक करेगी | और आप ये सोचोगे की मैंने उससे अच्छी पोस्ट लिखी SEO भी प्रॉपर किया लेकिन फिर भी मेरी पोस्ट निचे क्यूँ आ रही है |
यही होता Google SERP Secrets. इसके अन्दर आपको कई SEO करने पड़ते है – जैसे अपने Title, URL, और Description को प्रॉपर लिखना उसके Pixels को check करना , keyword रैंकिंग,character counting. को check करना|
मैं आपको Step by Step इनके बारे में बताऊंगा –
सबसे पहले मैं आपको ये दिखाऊंगा की कैसे आप सिर्फ क्लिक में ये check कर सकते है कि आपकी website का कौन सा keyword, Google में कौन सी Position या कौन से नंबर पर रैंक करे रहा है |
इससे आपको ये फायदा होगा की जब आपको ये पता लग जायेगा की आपका ये keyword, Google में 2nd पेज , 3rd पेज पर रैंक करे रहा है , तो आप उससे उपर वाली साईट को खोलकर या देखकर ये पता लगा सकते हो की इसने ऐसा क्या किया है, जो इसकी साईट मेरी साईट से उपर रैंक कर रही है और आप जल्दी ही उस कमी को पूरा करके या उसमे Improve करके अपने उस keyword को उससे उपर या 1st पेज में भी ला सकते है |
अब मैं आपको दिखता हु की आप कैसे अपने keyword की रैंकिंग को check कर सकते है –
Keyword Rank Checker:
सबसे पहले आपको अपने लैपटॉप में SERPROBOT साईट को open करना है या आप Direct इसी पर क्लिक करके भी इसे open कर सकते है|
✳ अब आप इसके Home Page पर आ जाओगे , आपको सबसे पहले अपनी Extension select करनी है, जैसे India वाले ये select करेंगे – India (www.google.co.in )
✳ अब आप को अपना Domain Name टाइप करना है जो भी आपका Domain name या Site Address हो|
✳ अब आपको इसके के निचे वे keyword डालने जो आपको check करने है , जैसे What is IPS, Where is Red Fort etc.
यानि जो भी keyword जिस पर आपने पोस्ट लिखी है , आप यहाँ पर डाल सकते है |
✳ अब आप निचे एक Captcha Fill करके ‘Check SERP Now’ पर क्लिक करेंगे |
क्लिक करते ही ये कुछ seconds का टाइम लेगा और आपके सामने उपर Right side में ये Results show कर देगा | जितने ज्यादा आप keyword डालोगे उतना ही ज्यादा ये समय लेगा |
ये आपके Top 10 की लिस्ट भी दिखा देगा , आप उस पर क्लिक करके अपनी साईट को देख सकते हो | और जिस Position पर आपकी साईट रैंक कर रही है , आपको वो position Number और Direct Search पेज पर ले जाने का भी Option देगा | आप इसमें check करिये की आपसे उपर वाली websites ने क्या किया है ऐसा जो उनकी साईट उपर रैंक कर रही ही और आप भी अपने पेज में changes करके उसे इनसे उपर रैंक करवा सकते है|
➧ अब friends, Google ने websites के ‘ Title, URL or Description ‘ के Size को Change कर दिया है|
इसमें आपको Title – 55 character और 512 Pixels का लिखना है, URL – 74 character और Meta Description की Length आपको निचे दी गयी है –
- GOOGLE – 158 Chara. / 920 Px
- BING – 168 Chara. / 980 Px
- YAHOO – 168 Chara. / 980 Px
- MOBILE – 120 Chara. / 680 Px
अगर आप इससे ज्यादा character और Pixels का Title, URL or Description लिखते है तो google उसको पूरा show नहीं करेगा जिससे आपकी साईट की Ranking में भी फर्क पड़ सकता है | इसलिए आपको इस पर ध्यान देना है | अब मैं आपको ये दिखाऊंगा की आप Title, URL or Description के Characters और Pixels को कैसे check कर सकते है |
Characters and Pixels Size check
✳ सबसे पहले आपको Google SERP को open करना है, इसे आप यहाँ डायरेक्ट इस पर क्लिक करके भी open कर सकते हो |
✳ उसके बाद आपको ‘Page Title’ में अपना title डालना है, जो भी आप अपनी पोस्ट का title रखना चाहते हो या आप जो पोस्ट लिख चुके हो आप उसको भी यहाँ पर डालकर जरुर check करे |
जैसे ही आप इस Bar में अपना title डालेंगे , ये आपको निचे उसके Pixels और character का Size बता देगा | आपको देखना है की Max. character -55 और Max Pixels – 512 होने चाहिए | ज्यादा character या ज्यादा pixels होने पर ये आवाज करके आपको बताता भी है | एक – दो नंबर तो उपर -निचे हो सकता है |
🔃 “अगर friends, आपके सामने ये समस्या आ जाये की आपके character तो 55-56 हो गए. लेकिन आपके pixels अभी कम है , वैसे तो ये कम भी ठीक है, क्यूंकि ये 512 से कम हो तो ही अच्छा है , लेकिन आप इन्ही character का pixels बढ़ाना चाहते हो, तो इनके कुछ letters को capital कर दो या इनमे से किसी – किसी का First लैटर capital कर दो | इससे आपके character तो उतने ही रहेंगे , लेकिन उनके pixels का Size बढ़ जायेगा | ये आप Description और URL के साथ भी कर सकते हो, जिनके बारे में मैना आपको आगे बताऊंगा | “ |
✳ अब आपको ‘Page URL’ में अपना Permalink या URL डालना है | उसको भी check करना है की इसमें 75 से ज्यादा Character न हो|
अब friends ये आपको URL की Counting नहीं बतायेगा , इसके लिए आपको LetterCount साईट पर जाना है, जिसे आप इस पर क्लिक करके खोल सकते हो |
✳ LetterCount साईट को Open करके आप अपने Characters को गिन सकते है | अगर आपने पहले से ही अपना Title, URL or Description ज्यादा Characters और Pixels का टाइप किया हुआ है , तो आप उन्हें LetterCount में डालकर check करके उन्हें Change कर सकते है |
” अगर आप ये जानना चाहते है की Google क्या सच में 75 Character का ही URl लेता है, तो इसके लिए आप google से कोई भी URL Copy करिये और उसको यहाँ LetterCountमें paste करके देखिये , आपको 75 character ही मिलेंगे | अगर आप उससे ज्यादा लिखोगे तो Google उसको Dot (….) में दिखायेगा, और इसका कोई फायदा नहीं है | अपने Keyword को 75 Character में ही पूरा करे | “ |
✳ अब friends, आपको Google SERP में last section में जहाँ पर लिखा हुआ है ‘Meta Description’ इसके अन्दर आपको अपनी Meta Description डालनी है , जैसे की मैंने आपको उपर एक list में बताया था की Google – 158 Character / 920 Pixels का ही Description लेता है , इससे ज्यादा लिखने पर ये फिर से Dot (….) के format में दिखाना शुरू कर देगा |
अगर आपके character तो पुरे हो गए , लेकिन Pixels थोड़े है, तो मैंने जैसे उपर बताया है कि आप इनमे से कुछ letters को capital Form में लिखेंगे तो आपके pixels बढ़ जायेंगे |
🔁 तो friends, इस तरह से आप अपने SEO को Google SERP की सहायता से Improve कर सकते है | अगर आप अपने Blog या website में ये चीज implement करते हो तो आपका SEO Improve होगा और आपकी Ranking भी जरुर बड़ेगी | ये जानकारी आपको इतनी Detailed में शायद ही कहीं पर मिले |
अगर आपको कोई Question या Quarry है तो comment section में लिखना मत भूलियेगा।
अगर आप Blog या Blog से रिलेटेड और अधिक जानकारी लेना चाहते हो तो, आप हमारी Official साइट Mahakal-Blog पर visit कर सकते हो। जहाँ पर आपको Blog और Affiliate Marketing से सम्बंद्दित useful और कुछ important ट्रिक्स देखंने और पढ़ने को मिलेगी।