अगर आपकी भी कोई एक वेबसाइट या ब्लॉग है तो आपके सामने भी कभी Google Search Console में आपके पेज की Indexing Problem जरुर आई होगी | Google या किसी भी सर्च इंजन के पास आपकी वेबसाइट के पेज को इंडेक्स ना करने के कई सारे कारण हो सकते है लेकिन गूगल जो आपको, आपके पेज के इंडेक्स ना करने के बहुत कम ही कारण बताता है|
ये कोई Secret नहीं है कि काफी सारे Blogs और Websites को अपने Pages और पोस्ट को Index करवाने में दिक्कत होती है क्यूंकि ये प्रॉब्लम लगभग हर प्रकार की वेबसाइट में आती है जैसे Blogs, Business Websites, Informational Websites, News Websites. कई बार इसका Reason सिंपल होता है और कई बार बार आप सब कुछ ठीक कर रहे होते है और फिर भी ये Issue नहीं जाता है | इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि How to index pages in google fastly.
इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे tips and tricks के बारे में भी बतायेंगे जो Exactly गूगल की Guideline में नहीं आती है लेकिन वे काम करती है | इस आर्टिकल में हम किसी पेज को जल्दी इंडेक्स करवाने के कुछ प्रैक्टिकल टिप्स के उपर चर्चा करने वाले है इसलिए इस आर्टिकल को आप पूरा जरुर पढ़े |
Solve Google Indexing Issues !
इस समस्या से कई सारे नये Bloggers दुविधा में पड़ जाते है क्यूंकि उनको वो विशिष्ट कारण नहीं मिल पाता है जो उनके पेज को index होने से रोक रहा है | मैं आपको एक बात बता देना चाहता हु कि ऐसा कोई भी टूल या जुगाड़ नहीं है जहाँ पर आप सिर्फ अपनी वेबसाइट के उस No Index वाले पेज का लिंक डाले और वो आपको तुरंत बता दे कि आपके पेज में ये दिक्कत है और आपको इसे सही करने की आवश्यकता है|
इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए हम आपको आज इस आर्टिकल में एक ऐसी Checklist देने वाले है जो आपको आपके Pages की Indexing Problem के समय में काम आये | आज हम आपके पेज की Indexing के समय आने वाले Errors- Discovered Currently Not Indexed और Crawled, Currently Not Indexed पर विस्तार से चर्चा करेंगे|
How to index pages in Google fast:
कुछ लोग Google Indexing Issues को Solve करने के लिए अपने Sitemap को बार-बार Submit करते है | कुछ लोग अपना नया Sitemap बनाकर भी Submit करते है जो बेहद गलत तरीका होता है | आपको अपने Sitemap को बार-बार ऐसे Upload नहीं करना चाहिए | अगर आपको अपना Sitemap बार-बार सबमिट करना पड़ रहा है तो इसका मतलब है कि आपकी वेबसाइट का Structure खराब है और आपको Indexing से पहले अपनी वेबसाइट के Structure को ठीक करने की जरुरत है | इसलिए SEO’s को मैं एक बात कहना चाहता हु कि Designing आपको भले ही ना आती हो लेकिन एक वेबसाइट को कैसे बनाया जाता है और उसके Hosting Panel को कैसे मैनेज किया जाता है, ये नॉलेज तो उन्हें कम से कम होनी चाहिए |
इसके आलावा Indexing के लिए कुछ लोग Indexing Services को भी Use करते है जिसके बारे में काफी सारे लोग Claim करते है कि ये हमारे लिए काम करती है लेकिन हमने इसे कई बार टेस्ट किया है और हमे ऐसा कोई प्रूफ नहीं मिल पाया है कि ये Services आज 2022 में भी काम करती हो |
चलिए अब उस चेकलिस्ट पर नज़र डालते है जिसे आप अपने पेज के इंडेक्स ना होने के समय में प्रयोग कर सकते है | अगर आप इस चेकलिस्ट को अंत तक देखते या पढ़ते है तो यकीनन आपकी Indexing Problem की समस्या जरुर दूर हो जाएगी | सबसे पहले हम ऐसे पॉइंट्स से शुरू करेंगे जो देखने में काफी सामान्य प्रतीत होते है लेकिन ये सभी किसी पेज को इंडेक्स करने में प्रॉब्लम क्रिएट कर सकते है –
1. Check Page Disallow Rule
Disallow एक वेबसाइट का रूल होता जो सर्च इंजन को किसी पेज को क्रॉल करने से रोकता है| अब अगर Google Bot आपके पेज को ही क्रॉल नहीं कर पायेगा तो उसे वो इंडेक्स कैसे करेगा?
इसलिए सबसे पहले हमे ये चेक करना होगा कि कही हमारा पेज Google Bot के लिए Disallow तो नहीं है | इसे चेक करना बेहद आसान है,
A. इसके लिए आपको Technicalseo के robots.txt टूल पर जाना होगा |
( वैसे तो Google Search Console और Bing Webmaster भी अपने-अपने Robots.txt टूल्स देते है लेकिन Technicalseo का ये टूल उनके मुकाबले में काफी फास्टर है| इसी के साथ Google Search Console और Bing Webmaster में इसे चेक करने के लिए आपको पहले अपनी Property में जाना होगा और उसके बाद आप इसे चेक कर पाएंगे लेकिन यहाँ पर आप बिना Login किये ही इस टूल का प्रयोग कर सकते है. ) |
B. टूल पर आने के बाद आप निचे दिखाए गए पेज पर पहुच जाएंगे|
यहाँ पर आप URL में अपने उस पेज का लिंक डाले जिसे आप चेक करना चाहते है |
User Agent में आप Googlebot Smartphone को सेलेक्ट कीजिये और इसके बाद Test बटन पर क्लिक करे |

ऐसा करने पर ये टूल आपकी वेबसाइट के Robots.txt को अपने आप fetch करेगा और उसके रूल्स के साथ आपके द्वारा दिए गए पेज के लिंक के साथ मैच करेगा और आपको बता देगा कि आप ये लिंक ब्लाक है या नहीं |
इसलिए आप अपने पेज के Robots.txt को जरुर चेक करे जिससे शायद आपके उस पेज की Indexing Problem दूर हो जाये !
2. Check Noindex Tag
आप अपने जिस पेज की Indexing Problem को चेक करना चाहते है, आप उस पेज के Header को चेक करे और ये देखे कि कही आपके उस पेज पर Noindex का टैग तो नहीं लगा हुआ है|
Noindex टैग का अर्थ Google को ये बताना होता है कि इस पेज को इंडेक्स नहीं करना है| इसलिए अगर आपके किसी पेज पर ये Noindex Tag लगा हुआ है और आप उस पेज को इंडेक्स करना चाहते है तो आपको अपने उस पेज से इस Noindex Tag को हटाना होगा |
ये जानने के लिए कि आपके पेज पर Noindex टैग लगा हुआ है या नहीं, काफी सरल है | वैसे तो आपको अपने उस पेज के सिर्फ हैडर को ही चेक करना है लेकिन अगर आप इसे बिलकुल आसान तरीके से देखना चाहते है तो आपको-
- सबसे पहले SEO Site Checkup नामक टूल पर जाना है|
- इसके बाद आपको इसमें अपने उस पेज का URL डालना है और इसे टेस्ट करना है |

ये टूल आपके उस पेज के URL को टेस्ट करेगा और आपको बता देगा कि आपके उस पेज पर Noindex Tag लगा हुआ है या नहीं | इस तरीके से भी आप अपने पेज की Indexing Problem को दूर सकते है|
3. Check Your Sitemap
Sitemap के अन्दर आपकी पूरी साईट का मैप होता है इसीलिए इसे Sitemap का नाम दिया गया गया है | अब जैसा की हम सब जानते है कि किसी मैप का काम रास्ता बताना होता है उसी प्रकार Sitemap का काम भी Google या किसी भी सर्च इंजन को आपकी वेबसाइट के Pages के विषय में ये बताना होता है कि कौन-कौन सा इम्पोर्टेन्ट पेज इस वेबसाइट पर मौजूद है |
अंतत: अगर आपके किसी नये पेज का लिंक आपके sitemap पर मौजूद नहीं है तो Google को आपके उस पेज के बारे मे पता नहीं लगेगा और जिससे Google आपके उस पेज को ना तो क्रॉल कर पायेगा और ना ही उसे इंडेक्स कर पायेगा | इसलिए ये सुनिश्चित कर ले कि आपके इस नये पेज का लिंक आपके Sitemap में मौजूद हो|
WordPress, Blogger और Shopify जैसे प्लेटफॉर्म्स पर Sitemap अपने आप अपडेट होता रहता है लेकिन जो वेबसाइट मैन्युअली(Manually) बनाई जाती है, उनके अन्दर ये समस्या आ सकती है |
इसलिए आप अपने Sitemap में अपने पेज के लिंक को जरुर ढूंढे | अपने Sitemap में अपने किसी पेज का लिंक ढूंढना भी काफी आसान है या यूं कहे कि इतना ज्यादा आसान है कि इसका कोई टूल ही नहीं है | इसे चेक करने के लिए-
A. आप अपनी Sitemap की फाइल को अपने ब्राउज़र में open कीजिये |
B. इसके बाद जिस भी पेज के URL को आप अपने sitemap में खोजना चाहते है उसे कॉपी करे और Sitemap वाली टैब पर जाईए और वहां पर Ctrl+F कमांड को Press कीजिये और इसमें अपने उस कॉपी किये हुए लिंक को पेस्ट करे और Enter दबाये|

इस प्रक्रिया में आप अपने Sitemap में अपने पेज के URL को पूरी तरह से चेक कर रहे है | अगर आपको Enter दबाने के बाद इस Sitemap वाली सूचि में अपना URL दिखायी देता है तो सब कुछ ठीक है और अगर आपको अपना URL यहाँ Sitemap में नहीं दिखाई देता है तो इसका मतलब है कि आपको अपने Sitemap को अपडेट करने की आवश्यकता है | इससे भी आप अपनी Google Indexing Issues को अनुकूलित कर सकते है |
4. Check Internal Link
जैसा कि हमने आपको उपर बताया है कि आपके Sitemap में आपके पेज का लिंक होने से Google को आपके पेज के बारे में पता चल जाता है लेकिन कई बार Google इसे नज़रंदाज़ भी कर देता है क्यूंकि हो सकता है, Google Bot अभी व्यस्त हो या हो सकता है Google आपकी वेबसाइट की क्वालिटी से ही खुश ना हो !
Google को किसी पेज के बारे में दो तरीको से पता चलता है Sitemap और Internal Linking. ऐसे में आंतरिक लिनक्स (Internal Links) आपके नये पेज को जल्दी Crawl और Index करवाने में मदद कर सकते है | Internal Links, Google Bot के Crawling पैटर्न की कमजोरी का इस्तेमाल करता है क्यूंकि Google Bot जब किसी पेज को विजिट करता है तो वो उस पेज पर मौजूद सभी Links को भी जरुर विजिट करता है |
इसलिए अगर आप अपने नये पेज का लिंक किसी ऐसे पेज में जोड़ देते है जो पहले से ही गूगल में इंडेक्स हो चूका है तो Google की, आपके उस नये पेज को क्रॉल करने और इंडेक्स करने की संभावनाए और अधिक बढ़ जाती है |
यहाँ पर आपको एक बात का और ध्यान रखना है कि Internal Linking करते समय लिंक का Anchor text और उसकी पोजीशन, दोनों का उचित होना अति आवश्यक है | अत: आप Intenal Links को सिर्फ अपने Pages की Indexing के लिए ना ठुसे | आप अपने पेज में उसी जगह लिंक जोड़े जहाँ पर उसका महत्त्व हो और जहाँ पर उस लिंक का जोड़ना आवश्यक भी हो |
5. Check Canonical/Duplicate
Google डुप्लीकेट या Canonical Pages को इंडेक्स नहीं करता है | अगर एक ही कंटेंट आपके कई सारे Pages में मौजूद है तो गूगल उनमे से सिर्फ आपके एक ही पेज को इंडेक्स करेगा और अगर इसके आलावा आपके एक ही पेज को कई अलग-अलग रास्तो या अलग-अलग URLs से देखा जा सकता है तो भी Google आपके मनचाहे पेज को डुप्लीकेट मानकर उसे De-index कर सकता है|
मान लीजिये आपका कोई ओरिजिनल पेज है – https://example.com/page1 लेकिन आपके इस पेज को निचे दिखाए गए URLs से भी खोला जा सकता है-
- http://example.com/page1
- http://www.example.com/page1
- https://www.example.com/page1
ऐसे में Google इनमे से सिर्फ एक ही पेज को इंडेक्स करेगा और हो सकता है Google आपके ओरिजिनल पेज को नज़रंदाज़ करके दुसरे पेज को इंडेक्स कर ले|
इसे हल करने के लिए आप अपने पेज के Canonical Tags को देखे और उन्हें ठीक करे | चाहे आपका पेज इस टेक्निकल वजह से डुप्लीकेट बन रहा हो या आपके कंटेंट की वजह से डुप्लीकेट बन रहा हो | आपको ये देखना होगा कि आप अपने जिस पेज को इंडेक्स करवाना चाहते है उसका कंटेंट यूनिक हो और उस पर Canonical Tag अच्छे से लगा हो |
अगर आप Canonical Tags के बारे में और ज्यादा जानना चाहते है तो यहाँ क्लिक करे!
6. Check Soft 404 Page
Google जब किसी एक पेज को विजिट करता है और वो पेज ठीक लोड होता है लेकिन Google को उस पेज पर कोई काम आने वाला या महत्वपूर्ण कंटेंट नहीं मिलता है तो Google के मुताबिक ये एक ऐसा पेज है जिसको वेबसाइट पर नहीं होना चाहिए तो ऐसे में Google उस पेज को Soft 404 मार्क कर देता है |
उदाहरण के लिए आपको कोई पेज है जिसमे हैडर और फूटर अच्छे से लोड हो रहे है लेकिन कंटेंट के नाम पर आपने उसमें सिर्फ एक ही लाइन लिखी है तो Google ऐसे पेज को Soft 404 घोषित कर सकता है |
अगर कोई E-commerce वेबसाइट है जिसमे एक प्रोडक्ट पेज है और वो प्रोडक्ट Out Of Stock है | अब अगर प्रोडक्ट ही Out Of Stock है तो पेज भी लाइव नहीं होना चाहिए और कोई विजिटर उस पेज पर आकर भी क्या करेगा? तो Google ऐसे Pages को भी Soft 404 मार्क कर सकता है |
अगर आप ये देखना चाहते है कि आपको कोई पेज Soft 404 है या नहीं तो इसकी जानकारी आपको सिर्फ Google Search Console ही बता सकता है| इसके लिए आपको –
A. सबसे पहले अपने Google Search Console के डैशबोर्ड में जाना होगा |
B. इसके बाद आपको Coverage वाले सेक्शन पर आना है और इसके अन्दर आपको ग्राफ के उपर Excluded वाले सेक्शन पर क्लिक करे |
C. इसके बाद आपके पास एक URLs की एक लिस्ट खुल जाएगी | इसमें आप पेज को थोडा निचे की तरफ स्क्रॉल करे और आपको यहाँ Soft 404 का आप्शन देखाई देगा, आपको इस पर क्लिक करना ही |
D. इस पर क्लिक करने के बाद आपको आपके Soft 404 Pages की लिस्ट दिखाई दे जाएगी | जहाँ से आप ये पता कर सकते है कि Google आपके किन-किन Pages को Soft 404 मार्क कर रहा है |
अगर आपको Excluded वाले सेक्शन में Soft 404 का आप्शन नहीं दिखाई देता है तो इसका अर्थ है कि आपके किसी भी पेज को गूगल Soft 404 मार्क नहीं कर रहा है |
Solution Of Soft 404:
Soft 404 कोड को हटाने के सिर्फ दो रस्ते है-
- अगर आप पेज को इंडेक्स करवाना चाहते है तो उस पेज पर अच्छा, हाई क्वालिटी और यूनिक कंटेंट लिखिए
- और दूसरा तरीका है कि आप उस पेज को हटा (delete) दीजिये |
Google किसी पेज को अपने अल्गोरिथम के जरिये Soft 404 मार्क करता है और इसे आप बिना अपने कंटेंट में बदलाव किये, किसी भी तरीके से बदल नहीं सकते है |
7. Crawl Issues
अगर Google आपके पेज को आपके Hosting सर्वर की वजह से crawl नहीं कर पा रहा है तो आप चाहे कितनी बार How do I fix Google indexing सर्च कर लो आपकी Indexing Problem दूर नहीं होने वाली है|
वैसे तो Crawling की ये समस्या मध्यम और बड़ी वेबसाइट में ज्यादा आता है लेकिन अगर आपका Hosting सर्वर रिलाएबल नहीं है तो ये समस्या छोटी-छोटी वेबसाइट में भी आ सकती है| Crawl Issues को देखने के लिए आपको फिर से अपने-
A. Google Search Console में जाना होगा और वहां पर Left SIde में Setting के आप्शन पर क्लिक कीजिये |
B. इसके बाद आपको Setting में Crawl Stats पर क्लिक करना है |
C. अब आपको ग्राफ के निचे Host Status पर क्लिक करना है और इसमें आपको Server Connectivity वाले आप्शन में देखना है कि इसमें आपको कोई Alert टाइप का मेसेज तो नहीं आ रहा है !
यहाँ पर अलर्ट मेसेज या कोई एरर दिखाई देने का मतलब है कि Google को आपके पेज को crawl करने में दिक्कत आ रही है और आपको अपनी Hosting कंपनी से बात करने की जरुरत है | आप अपनी Hosting कंपनी से कांटेक्ट करिये और उन्हें अपनी इस समस्या के बारे में बताईये, वे इसका कोई ना कोई समाधान जरुर करेंगे |
8. Check Legal Status
कई लोग जाने-अनजाने में ऐसी websites के पार्ट बन जाते है या उसके SEO Campaign का पार्ट बन जाते है जो अवैध(Illegal) है | नये Bloggers और Freelancers के साथ में ये समस्या ज्यादा पैदा होती है |

अवैध दवाई बेचने वाली साइट्स, कंप्यूटर रिपेयर Scam वाली साइट्स और कस्टमर केयर Scam वाली websites को Google इंडेक्स नहीं करना चाहता है| Google ऐसी websites को इग्नोर(Ignore) कर देता है और Microsoft Bing ऐसी websites को सीधा Deindex कर देता है|
आप चाहे खुद इसमें प्रत्यक्ष रूप से काम न करे या आप चाहे इसमें पैसो का हेर-फेर चाहे ना कर रहे हो लेकिन अगर आप किसी ऐसी अवैध वेबसाइट को मैनेज कर रहे है या उसे प्रमोट कर रहे है तो कभी- ना- कभी आप पर भी मुसीबत आ सकती है इसलिए ऐसे कामो से दूर रहे और अगर भविष्य में कभी आपको कोई ऐसा प्रस्ताव आता है तो इसे नज़रंदाज़ करे|
9. Google Business Profile Post
Google My Business या Google Business Profile की पोस्ट को आप अपनी Indexing Signals के लिए इस्तेमाल कर सकते है | Technically, Google My Business लोकल Business के लिए होता है और ऐसा कोई ऑफिसियल डॉक्यूमेंट नहीं है जो ये कहे कि गूगल इन Posts से लिंक किये Pages को Index कर लेगा लेकिन अगर आपकी साईट का कोई पेज इंडेक्स नहीं हो रहा है तो आप किसी Google My Business Post में उस पेज को लिंक करिए, इससे आपको जरुर फायदा मिलेगा |
अगर आपके पास कोई Google My Business Listing नहीं है तो आप अपने किसी Businessmen Friend की मदद ले सकते है या जो इसे use करता हो | Google My Business की पोस्ट एक सप्ताह तक रहती है तो आप अपने पेज के इंडेक्स होने के बाद उस पोस्ट को वापिस से Delete कर सकते है |
Google My Business में पोस्ट करने का तरीका काफी आसान है-
A. सबसे पहले आपको Google My Business के पेज पर जाना है|
B. Left Side मे Listing में आपको Posts पर क्लिक करना है | इसके बाद Create Post पर क्लिक करना है |
C. इसके बाद आप अपनी पोस्ट से सम्बंधित text डालकर और निचे अपने पेज का लिंक डालकर इसे Publish कर दीजिये|

मैं आपको दोबारा यह बताना चाहता हु कि ये कोई ऑफिसियल तरीका नहीं है बल्कि ये एक तरीके का जुगाड़ है जो काफी बार काम कर जाता है | गूगल इस Google My Business पर काफी काम कर रहा है और वे इसे काफी Preference भी देते है इसलिए एक Local Business वाली Post को काफी प्राथमिकता मिलती है जिससे आपके द्वारा सबमिट किया गया लिंक इंडेक्स हो जाता है |
10. Twitter
अगर आपको नहीं पता तो मैं आपको बताना चाहता हु कि गूगल Tweets को इंडेक्स करता है क्यूंकि गूगल Twitter के Tweets को search result में दिखाता है | Googlebot कुछ इस तरीके से बनाया गया है कि जब वो किसी एक चीज या पेज को इंडेक्स करेगा तो वो उसके अन्दर के सभी लिनक्स को Crawl जरुर करेगा|

इसलिए अगर आप अपने किसी Tweet में अपने किसी URL को use करते है तो उसके गूगल में इंडेक्स होने के chances बढ जाते है | लोग इस तरीके को अपनाकर अपने कई जिद्दी Pages को इंडेक्स कर लेते है | इस Method को अपनाकर आप भी अपनी how to index pages in google fastly की प्रॉब्लम को दूर कर सकते हो |
11. Google News Approved Sites
Google News से Approved websites जल्दी Crawl और Index होती है | इसलिए अगर आपके पेज का लिंक ऐसे किसी साईट के Main content में मौजूद है तो इससे Pages जल्दी Index हो जाते है | ध्यान रहे कि आपका लिंक पेज में सही Anchor text के साथ सही Position पर हो |
12. Add More Value
अगर आपका पेज Discovered हो चूका है लेकिन गूगल उसे Crawl या Index नहीं कर रहा है और अगर ऐसा है तो आपके Google Search Console में Discovered currently not indexed का Error दिखाई दे सकता है| ऐसे में आप अपने पेज के Title और Description को change करके देखिये | अपने पेज में Headings का Structure ठीक कीजिए और साथ ही इनके अन्दर का कंटेंट भी सही करिए |
इसके आलावा आप अपने पेज में सही टाइप का Schema Data भी Add कर सकते है, जिससे गूगल को आपके Pages को समझने में आसानी होगी | Schema Data, Google को आपके पेज का content, context और Usefulness को समझने में हेल्प करता है |
13. Use Indexing API
Google एक Indexing API Provide करता है जिसे Use करके गूगल को आप अपने URls क्रॉल करने के लिए भेज सकते है | Technically ये API, Job Posting Sites और Live Streaming Sites के लिए है लेकिन गूगल सभी तरह कि Websites के लिए इस API को Aceept कर लेता है और किसी दुसरे टाइप की वेबसाइट को इसे Use करने पर Punish भी नहीं करता है इसलिए जब सब इस API का फायदा उठा रहे है तो आप भी जरुर उठाईये| अगर आप इस मेथड को अपनाते है तो आपको जरुर बेहतरीन results मिलेंगे |
14. Page Quality
Google या कोई भी सर्च इंजन सिर्फ अच्छी गुणवत्ता और लाभदायक कंटेंट को ही इंडेक्स करना चाहते है | आज से लगभग 3-4 साल पहले Google पेज के कंटेंट को लेकर इतना स्टिक नहीं होता था लेकिन आज के टाइम में गूगल पेज की क्वालिटी के उपर काफी ज्यादा फोकस करता है|
अगर किसी पेज का कंटेंट यूनिक नहीं है, Useful नहीं है, खराब तरीके से लिखा गया है या grammer अच्छी नहीं है, तो गूगल ऐसे पेजेज को इंडेक्स करने से मना कर सकता है| आखिर Google किसी ऐसे पेज को इंडेक्स क्यों करेगा जिसे एक सामान्य Person पढ़ नहीं सकता है |
आज कल AI Generated Content को भर-भर के अपनी वेबसाइट में छापने का दौर आ गया है लेकिन अगर आप एक बार इस AI Generated कंटेंट को ध्यान से पढ़ेंगे तो आपको ये पता चल जायेगा की ये AI Generated टूल किस प्रकार का कंटेंट आपको बनाकर देते है |
हमने ये चेक किया है कि जितने भी ये AI Writer है उनके द्वारा लिखा गया कंटेंट Unusable(व्यर्थ) होता है | हो सकता है कि कुछ टूल आपको पेज का टाइटल उपयोग करने लायक दे दे लेकिन उन्हें भी बड़े ध्यान से यूज़ करना पड़ता है लेकिन लम्बे Passage लिखना या पुरे पेज का कंटेंट लिखना किसी भी AI Tool के वश की बात नहीं है और अगर आप ऐसा कंटेंट अपनी वेबसाइट में पोस्ट करके ये उम्मीद करते है कि Google उसे Index कर लेगा तो ये सब बेकार है |
Youtube तथा और भी कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर बहुत सारे लोग इन AI Tools के उपर Videos बनाते है कि ‘इस टूल की मदद से अपना एक यूनिक कंटेंट लिखे’ ! तो अगर आप आप इन लोगो की बात सुनकर अपनी वेबसाइट में इन AI Tools द्वारा लिखे गए कंटेंट का प्रयोग करेंगे तो इस आर्टिकल में बताया गया कोई भी स्टेप आपकी मदद नहीं कर पायेगा |
निष्कर्ष:
1. अगर आपका कोई भी पेज Google में इंडेक्स नहीं हो पा रहा है तो सबसे पहले आपको Technical SEO टूल की मदद से ये जांचना होगा कि कही आपका पेज Google Bot के लिए प्रतिबंधित तो नहीं है |
2. आप जिस भी पेज को गूगल में इंडेक्स करना चाहते है आप उसके Header से Noindex tag को जरुर हटाये | जिससे शायद Indexing Problem का निवारण हो जाये |
3. इसके आलावा आप अपने जिस भी पेज को इंडेक्स करना चाहते है उसके लिए ये सुनिश्चित करे कि आपके उस पेज का URL आपके Sitemap में अवश्य हो|
4. आप अपने जिस भी पेज को इंडेक्स करवाना चाहते है उस पेज का लिंक अपने किसी ऐसे पेज से जोड़े जो पहले से ही Google में इंडेक्स हो चूका हो और इसी के साथ अपने कंटेंट पर विशेष ध्यान दे और उसे यूनिक तथा Useful बनाने का प्रयत्न करे |
5. आप अपनी Indexing Problem को दूर करने के लिए अपनी वेबसाइट में Canonical Pages पर भी ध्यान दे | Google Search Console की मदद से ये भी देखे कि कहीं आपका Hosting Server आपके Pages की Indexing में रूकावट तो नहीं पैदा कर रहा है |
6. इसके आलावा आपको किसी भी अवैध वेबसाइट से दूर रहना है जो किसी भी प्रकार का Scam करती हो | आपको अपने कंटेंट को लिखने के लिए किसी भी AI Tool का प्रयोग नहीं करना है बल्कि ये कोशिश करे कि आप अपना कंटेंट स्वयं और अपनी समझ से ही लिखे |
➤ दोस्तों ये थे कुछ जरुरी पॉइंट्स जो किसी भी पेज की Indexing Problem के मुख्य कारण होते है | अगर आपको भी गूगल की तरफ से Google Indexing Problem आ रही है तो आप इस आर्टिकल में बताये गए सभी स्टेप्स को फॉलो करे, आपकी समस्या जरुर दूर हो जाएगी और अगर इसके बाद भी आपको अपने Pages की indexing से सम्बंधित कोई भी प्रॉब्लम आ रही है जिस पर हमने इस आर्टिकल में चर्चा नहीं की है तो आप उसे Comment section के द्वारा हमारे साथ साँझा कर सकते है या आप हमे ईमेल भी कर सकते है|