आज के इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा की आपको As a beginner कौन से platform पर काम करना चाहिए, 2021 में। मैं आपको ये भी बताँऊंगा की आप को Google AdSense पे काम करना चाहिए या Affiliate Marketing पे काम करना चाहिए, ताकि आप एक Better Platform को Use करके अपनी साइट को Monetize कर सके।
Affiliate Marketing:
Affiliate Marketing मै आपको बता दू की आप इसमें Basically किसी दूसरी कंपनी के प्रोडक्ट को Sell करवाते हो, जब आप उस प्रोडक्ट को Sell करवा देते हो तो आपको उस Selling के ऊपर आपको एक Affiliate Commission मिलता है। ये Affiliate Commission कुछ भी हो सकता है – 1 %, 2 %, 10 %, 50 % या 70 % . ये आपको Order value के ऊपर मिलता है। कोई-कोई कंपनी तो आपको Fixed रेट भी देती है।
Affiliate के लिए Product या services बहुत सारी है, वो आप अपने ब्लॉग के हिसाब से Choose कर सकते हो। ये पूरा सीन रहता है,Affiliate Marketing के अंदर, आपको प्रोडक्ट sell करवाने होते है, लेकिन इसके अंदर दिक्कत ये रहती है, कि आप किसी बंदे को Recommend करते हो कि आप ये प्रोडक्ट यहाँ से Buy करो ! अब उस Person को वो प्रोडक्ट अच्छा लगे या नहीं, उसको आपकी Authority अच्छी लगे या न लगे , वो आपके प्रोडक्ट को Buy करे या न करे।
Affiliate Marketing Conversion के ऊपर ध्यान देना होता है। अगर लोग आपके प्रोडक्ट पर आकर क्लिक करते है और वे इसे Buy नहीं करते है तो आपको इसमें एक रुपया भी नहीं बनने वाला। Affiliate Marketing थोड़ा Complex रहता है, आपको इसमें अपने कंटेंट के ऊपर ध्यान देना होता है, आपने कौन सी Images use की है, ताकि User आपका Convence हो जाये उस प्रोडक्ट को Buy करने में, क्यूंकि जब वो प्रोडक्ट को Purchase करेगा तभी आपको Commission मिलेगा।
अगर आप As a beginner, स्टार्टिंग में ही Affiliate Marketing को Use करते हो, तो आप इसमें ज़्यादा Confuse हो जायेंगे , आपको इसमें बहुत टाइम तक हो सकता है, Clicks न आये। ऐसा होने पर वे Demotivate हो जाते है, और फिर वे काम ही छोड़ देते है।
☆ अगर आपके पास पहले से ही Affiliate Marketing का Experience है, और आपके पास Audience है, तो आप starting में Affiliate Marketing को Tryout कर सकते हो। ट्रैफिक की बात करे तो आपको Affiliate Marketing कम इतना ज़्यादा ट्रैफिक नहीं चाहिए होता है, जितना की आपको Google Adsense में चाहिए होता है।
आपको ज़्यादा ट्रैफिक की जररूत नहीं है , आपको इसमें एक Targeted Audience चाहिए। क्यूंकि अगर आप एक Random सा ट्रैफिक अगर आप यहाँ पर ले आते हो तो आपकी सेल Generate नहीं होगी इसलिए आपको Targeted Audience चाहिए।
Google AdSense and affiliate program blogging
Google Adsense:

- जिस भी Country से आपकी साइट पर क्लिक्स आएंगे, वहां के CPC के हिसाब से आपको Income Generate होती है।
Google Adsense से earning करने के लिए आपको ज़्यादा से ज़्यादा अपनी साइट पर कुछ Banners लगा देने है, और उनकी Position change करनी है , Time – To -Time, Clicks के हिसाब से। आप Demotivate होने से बचने के लिए Starting में Google Adsense को Tryout कर सकते हो। जब आपको Revenue आता हुआ दिखेगा – 1 $ या 2 $ तो आप उस चीज से Motivate रहोगे काम करने के लिए।
और
☆ आप इस Field के अंदर थोड़ा Revenue Generate कर लो तो फिर आप Affiliate Marketing की तरफ भी जा सकते हो।इसके अंदर आपको ज़्यादा की Need होती है, As Compare to Affiliate Marketing .
☆ मैं आपको यहाँ पर एक चीज बता देता हु की लोग इस Comparison को देखकर कि Google Adsense में ज़्यादा ट्रैफिक चाहिए होता है , Earning करने के लिए और Affiliate Marketing में इससे बहुत कम traffic की जरुरत होती है उतनी ही Earning करने के लिए।
इस चीज को देख के लोग Affiliate Marketing के तरफ दौड़ने लग जाते है , लेकिन एक चीज मैं आपको बता दू कि जितनी मेहनत आपको Google Adsense में daily का 10000 – 15000 का ट्रैफिक लेन में लगती है , उतनी ही मेहनत आपको Affiliate Marketing में daily के 200 -300 का ट्रैफिक लाने में लगती है।
Which platform is best For Blogging:

एक बार आपको यहाँ का थोड़ा बहुत Hold हो जाये कि कैसे आपको आर्टिकल लिखने है, किस टाइप का आपको ट्रैफिक आ रहा है और अगर आप वहां पर कोई प्रोडक्ट Sell करवा पाओ तो आप एक छोटा सा Link शेयर कर सकते हो।
🔯 अगर आपको यहाँ से Sales आने लग जाये तो आप इस चीज को और बढाकर Scale ज़्यादा कर सकते हो।
लेकिन Starting में Adsense is Good, एक बार आपको Experience मिल जाये इसके बाद आप Affiliate Marketing जरूर Tryout कर सकते हो। एक बार आप Google Adsense पर काम करके अपने experience को बढ़ा लो। आपको पता लग जायेगा की किस तरह से ये platrform काम करता है, कैसे यहाँ पर क्या-कुछ करना है |इससे आपको Affiliate Marketing में grow करने के लिए बहुत ज़्यादा Help मिलेगी |
ब्लॉगिंग से कितना पैसा कमा सकते हैं, in 2021
I Hope आपको एक अंदाजा लग गया होगा की आपको starting में किस Way में जाना चाहिए, आपके लिए कौन सा प्लेटफार्म Best रहेगा। Beginner के लिए मैं ये ही Recommend करूंगा की आप Google Adsense को ही Use करो ये ही Best रहता है ।
आपको हमारा ये Content कैसा लगा Share And comment section में लिखना मत भूलियेगा।
अगर आप Blog या Blog से रिलेटेड और अधिक जानकारी लेना चाहते हो तो, आप हमारी Official साइट Mahakal-Blog पर visit कर सकते हो। जहाँ पर आपको ब्लॉग और Affiliate Marketing से सम्बंद्दित useful और कुछ important ट्रिक्स देखंने और पढ़ने को मिलेगी।