एक ब्लॉगर या वेबसाइट ओनर के सामने वेबसाइट बनाने के बाद सबसे सबसे बड़ी प्रॉब्लम वेबसाइट पर ट्रैफिक को Generate करने की होती है. हालांकि एक वेबसाइट पर ऑर्गेनिक ट्रैफिक कैसे लाया जाता है इस पर हम बात कर चुके हैं लेकिन इस आर्टिकल में हम एक और ऑर्गेनिक मेथड की बात करेंगे जिसका अगर आप स्मार्ट ली यूज करते हैं तो आप अपनी वेबसाइट है पर बहुत ज्यादा ट्रैफिक ड्राइव कर सकते हैं.
इस आर्टिकल में हम Quora से वेबसाइट पर ट्रैफिक कैसे लाये, के संदर्भ में चर्चा करने वाले हैं. Quora को बहुत सारे ब्लॉगर से अपनी वेबसाइट पर ट्रैफिक जनरेट करने के लिए यूज करते हैं और आप भी इसका फायदा उठा सकते हैं. आइए जानते हैं कि हम Quora को अपनी वेबसाइट पर ट्रैफिक को Enhance करने के लिए कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं?
A brief introduction to Quora
Quora एक Social Question Answer वेबसाइट है जिस पर लोग अपने Questions को पोस्ट करते हैं और फिर Experts के द्वारा या जिसे उस फील्ड के बारे में नॉलेज हो उसके द्वारा Answer किया जाता है. Quora विश्व की सबसे बड़ी और Genuine QNA वेबसाइट है जिस पर Semrush के अनुसार एक महीने का ट्रैफिक 163 मिलियन है.
Quora पर लगातार यूज़र Base बढ़ता ही जा रहा है और आने वाले समय में इसकी Popularity और भी ज्यादा होगी. इसलिए अगर आपको Quora का अच्छे ढंग से इस्तेमाल करना सीख जाते हो तो यह आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित होगा.
Why should you use Quora for traffic generation?
Quora से अपनी वेबसाइट पर ट्रैफिक लाने के अनेक फायदे है. जिनमे से कुछ महत्वपूर्ण फायदों के बारे में निचे बताया गया है –
Large User Base – जैसा कि मैंने आपको बताया था कि Quora पर महीने के करोड़ो एक्टिव Users है जो Quora के यूजर बेस को बड़ा बनाता है. अब इतने ज्यादा एक्टिव users होने के कारण आपके कंटेंट या Questions/Answers को काफी ज्यादा मात्रा में Consume किया जायेगा और जितने ज्यादा यूजर आपके कंटेंट को देखेंगे उसमे ये भी Possibility है कि उसमे से कुछ लोग आपके द्वारा शेयर किये गए लिंक पर भी क्लिक करेंगे. अब ये लिंक आप अपनी वेबसाइट का भी ऐड कर सकते हो या आप किसी स्पेसिफिक ब्रांड को भी प्रमोट कर सकते हो.
Targeted Audience – Quora पर जो users आते है उनमे से ज्यादातर users उसी टॉपिक से रिलेटेड कंटेंट को देखते है जिसमे वे interested होते है. इसलिए जो भी यूजर आपके द्वारा शेयर किये गए कंटेंट को देखेगा, वहां पर ज्यादा सम्भावना है कि वो यूजर उस तरह के कंटेंट में इंटरेस्टेड है और वो उसी टॉपिक से रिलेटेड इनफार्मेशन चाहता है. यही कारण है कि Quora पर आपको हमेशा Targeted Audience ही मिलती है, जो आपकी वेबसाइट या ब्रांड के लिए काफी फायदेमंद होती है.
SEO Benefits – अब ये तो आपने भी देखा होगा कि Quora के Questions गूगल के Search Result Page (SERP) पर टॉप में रैंक करते है, जिनमे काफी भारी मात्रा में ट्रैफिक आता है. इसलिए अगर आप ऐसी Questions को कवर करते हो जिनको लोग सर्च करते है या जिनके बारे में लोग जानना चाहते है और उसके बारे में कोई satisfactory Answer नहीं है तो आपके Questions या Answer के भी सर्च रिजल्ट में रैंक होने के चांसेस बढ़ जाते है, जिससे आपकी वेबसाइट का SEO स्कोर Increase होता है.
Brand Exposure – जब आप Quora पर लगातार Actively काम करते हो और लगातार कंटेंट शेयर करते हो तो लोग आपकी प्रोफाइल को आपके नाम या ब्रांड से जानने लग जाते है. यानि Quora पर लगातर लोगो को Valuable कंटेंट प्रदान से आपकी Reputation बढती है जिससे आपकी वेबसाइट और आपके ब्रांड दोनों को ज्यादा Leads मिलती है.
Long Term Benefits – आप Quora पर जिस भी Question का Answer शेयर करते हो, यूज़ लोग सदा के लिए देखेंगे. अर्थात अगर आपके Answer को लोग पसंद करते है और यूज़ ज्यादा Upvotes मिलते है तो जब भी Quora या Google पर उस Query को सर्च किया जायेगा तो आपका Answer जरुर सामने आएगा. अब इसके लिए भी आवशयक है कि अगर आपके उस कंटेंट को अपडेट की जरूरत है तो उसे समय-समय पर अपडेट करते रहे ताकि उसकी रैंकिंग बरकरार रहे.
इनके आलावा और भी कई पॉइंट्स है जो Quora को यूनिक बनाते है लेकिन उनमे से जो अहम थे उनके बारे में हमने आपको बता दिया है और उम्मीद है कि अब आप समझ गए होंगे हमे Quora से ट्रैफिक क्यों Generate करना चाहिए और यह हमारे लिए कितना महत्वपूर्ण है.
आईये अब हम जानते है कि वे कौन-कौन सी Strategy है जिनको अपनाकर के हम अपनी वेबसाइट पर ट्रैफिक ड्राइव कर सकते है –
How to Get Traffic From Quora | Quora से वेबसाइट पर ट्रैफिक कैसे लाये?
Quora से वेबसाइट पर ट्रैफिक लाने के लिए आपको सबसे पहले Quora पर एक अकाउंट बनाना होगा, जो आपके Niche से रिलेटेड होना चाहिए. अकाउंट बनाने का प्रोसेस नीचे दिखाया गया है –
Create Account On Quora
- सबसे पहले आप Quora.com पर जाये और अपनी Gmail या किसी और Email Id से यहाँ पर Sign Up करे.
- इसके बाद आपको अपनी Email Id पर प्राप्त OTP से वेरीफाई कर लेना है.
- अब आपके सामने अनेक प्रकार के टॉपिक्स की लिस्ट आएगी और आपको अपनी Category और इंटरेस्ट के आधार पर इन टॉपिक्स को सेलेक्ट करना है. याद रहे यहाँ पर आप अपनी वेबसाइट से रिलेटेड ही टॉपिक्स को सेलेक्ट करे क्यूंकि तभी आपको ऐसे Questions के Suggestion मिलेंगे जो आपकी वेबसाइट से सम्बंधित होंगे.
- इसके बाद आपका Quora पर एक अकाउंट बन जायेगा, लेकिन आपको सबसे पहले अपनी प्रोफाइल को पूरा करना है.
Create Engaging Profile On Quora
Quora से अपनी वेबसाइट पर ट्रैफिक लाने के लिए आपको सबसे पहले अपनी एक Attractive प्रोफाइल बनानी होगी क्यूंकि जो भी यूजर आपके द्वारा शेयर किये गए कंटेंट या Answer को देखेगा, वहां पर ये भी Possibility हा कि वो यूजर आपकी प्रोफाइल को भी जरुर विजिट करेगा.
क्यूंकि उस समय यूजर ये जानना चाहेगा कि मुझे जो ये नॉलेज दे रहा है, आखिर ये बंदा कौन है, इसकी इस पर्टिकुलर फिलेद में कितनी Expertise है और इसके पीछे इसका क्या Motive है. और जो बंदा एक बार आपकी प्रोफाइल से Attract हो गया आपका आधा काम तो वही पर हो गया है.
अगर यूजर आपकी प्रोफाइल से खुश होता है तो वो आपके पेज पर बार-बार विजिट करेगा और हो सकता है कि वो आपके कंटेंट को और लोगो के साथ भी करे. अपनी प्रोफाइल को Engaging बनाने के लिए आप निम्न कदम उठा सकते हो –
Add An Attractive Bio – अपनी प्रोफाइल को Engaging बनाने के लिए आपको सबसे पहले Bio को Attractive बनाना होगा क्यूंकि जो भी यूजर आपकी प्रोफाइल पर क्लिक करेगा यूज़ आपके नाम के बाद आपका Bio ही दिखाई देगा और आपका Bio ही आपकी प्रोफाइल और आपके बारे में यूजर को एक Brief Introduction दे देता है. इसलिए ये जरुरी है कि आप अपने Bio में अपने और अपनी वेबसाइट के बारे मे एक Short Description लिखे जिसमे आपने थोड़े शब्दों में ज्यादा बात कही हो.
आपको अपने Bio को इस प्रकर तैयार करना है कि यूजर के पढ़ते ही वो उसके दिमाग में क्लिक कर जाये. जितना ज्यादा स्ट्रोंग आपका Bio होगा उतनी ही ज्यादा आपकी अथॉरिटी Build होती है. इसमें आप अपने अनुभव, अपने जॉब डिस्क्रिप्शन और अपने Interests के बारे में बता सकते ह लेकिन ध्यान रहे आपका Bio ज्यादा लम्बा न हो.
इसके आलावा अगर आप आपकी इंडस्ट्री से रिलेटेड किसी Event में Invite किये थे या आप कही पर किसी वेबसाइट पर, किसी चैनल पर या और किसी प्लेटफार्म पर Featured किये गए हो तो उसकी जानकारी भी आप अपने Bio में जरुर ऐड करे.
Link Your Bio to Relevant Page – अपने Bio में अपनी प्रोफाइल से रिलेटेड कोई लिंक अवश्य डाले, अब ये लिंक आपकी वेबसाइट, ब्लॉग या किसी सोशल मीडिया प्रोफाइल का हो सकता है. इससे आप अपनी वेबसाइट को ट्रैफिक भी दे पाओगे और इससे आपके Visitors को आपके बारे में और ज्यादा जानने को भी मिलेगा. लें ध्यान रहे आपको अपने Bio में दो से ज्यादा लिंक ऐड नहीं करने है और अगर आप एक लिंक ऐड करोगे तो ये ज्यादा यूनिक लगेगा.
Add Credentials, Highlights & Topics – इसके आलावा आप अपनी प्रोफाइल को और ज्यादा Depth बनाने के लिए उसमे Credentials और Highlights भी जरुर ऐड करे. इससे आपके users को आपके और आपकी वेबसाइट के बारे में और ज्यादा जानने को मिलेगा. इसी के साथ आप अपनी Niche से रिलेटेड ऐसी टॉपिक्स को यहाँ पर ऐड करे जिनके Questions को आप Answer कर सकते हो या जिस प्रकार की ऑडियंस आप चाहते हो.
जिस प्रकार के टॉपिक्स को आप यहाँ पर ऐड करोगे, Quora आपको उसी प्रकार के Questions Suggest करेगा.
इन सबके आलावा आपको प्रोफाइल को कम्पलीट करने के लिए उसमे एक अच्छी सी इमेज, और एक अच्छा सा और रिलेवेंट नाम भी ऐड करना है, जिससे लोग आपको याद रख सके. और कोशिश करे कि आप अपना वो नाम और इमेज ऐड करे जिसे आपको बार-बार बदलना ना पड़े. क्यूनी आपके नाम और इमेज से लोग आपकी प्रोफाइल को पहचानेगे. डिस्क्रिप्शन या Bio को आप समय-समय पर बदल सकते है लेकिन प्रोफाइल इमेज और नाम को बार-बार बदलना आपके पेज पर बुरा इम्पैक्ट डालता है.
Strategy to find profitable questions
अब हम आपको बतायेंगे कि आप Quora पर ऐसे Questions कैसे फाइंड कर सकते है जिनका Answer देकर आप अपनी वेबसाइट पर ट्रैफिक पा सकते है क्यूंकि हमारे इस पुरे आर्टिकल का motive ये ही है कि आप Quora का कितना ज्यादा एडवांस यूज़ करके उससे अपनी वेबसाइट पर ट्रैफिक भेज सकते है –
Answer Most Followed Questions
Quora पर हमेशा ऐसे Questions के Answer देने चाहिए जिनके Follower ज्यादा हो लेकिन उस Question को एक या दो से ज्यादा Answer न मिले हो.
Quora पर जब भी आप अपनी Niche या वेबसाइट से रिलेटेड कोई भी Query सर्च करते हो, तो आपको रिजल्ट में अनेको Questions दिखाई देते है. यहाँ पर आपको उस Question को सेलेक्ट करना है जिसे फॉलो तो ज्यादा लोगो ने किया हो लेकिन से Answer कम लोगो ने किया हो.
इससे ये पता चलता है कि उस Question की डिमांड ज्यादा है और लोग इसे सर्च भी ज्यादा करते है लेकिन इसे Answer कम लोगो ने ही किया है, जिससे अगर आप उस Question को answer कर देते हो तो आपके Answer के टॉप में आने के Chances ज्यादा है, जिसके फलस्वरूप आपको Quora से ट्रैफिक मिलेगा.
Quora पर हेमशा ऐसे Questions को Answers करने की कोशिश करे जिन्हें आप अपने आर्टिकल या वेबसाइट से लिंक कर सको.
Quora पर ऐसी Queries को ढूंढे जो आपके कंटेट से Similar हो और उस question का Answer देते वक्त आप उसमे कुछ मुख्य पॉइंट्स को ही कवर करे और इसके बारे में और ज्यादा जानने के लिए आप Users को अपने आर्टिकल्स पर भेज सकते हो, जिससे अगर यूजर उसके बारे में और ज्यादा जानकारी लेना चाहता है तो वो आपकी वेबसाइट पर विजिट जरुर करेगा.
जब आप Quora पर किसी Question को Answer करते हो तो आपको उसी स्क्रीन पर राईट साइड में एक Related Questions का सेक्शन दिखाई देता है जिसका हमे अपने Questions को और ज्यादा Refine करने के लिए यूज़ करना है.
इस सेक्शन में आपको आपके सवाल से सम्बंधित वे सवाल दिखाए जाते है जिन्हें लोग सर्च करते है और आप जितना ज्यादा इनको क्लिक करते जाओगे आपको ऐसे Questions भी मिलेंगे जिनकी डिमांड हाई है लेकिन बहुत कम लोगो ने उनका जवाब दिया है और हमे ऐसे मौको का ही फायदा उठाना है.
Quora पर अपनी Niche से रिलेटेड अपनी Audience और ट्राफिक को बढ़ने के लिए अपनी Category से सम्बंधित Spaces को Join करे.
यहाँ पर Spaces का अर्थ ग्रुप होता है, जिसमे आपको टॉपिक से रिलेटेड ऑडियंस मिलती है जिसके आधार पर उस Space को बनाया गया है. Quora पर आप जब भी कोई Keyword या Query सर्च करते है तो आपको Sidebar में कुछ फिल्टर्स दिखाई देते है जिसमे से आपको Spaces को सेलेक्ट करना है.
अब आपको अपनी इंडस्ट्री से रिलेटेड Spaces दिखाई देंगे जिसमे से आपको उस Space को Join करना है जिसमे ज्यादा ऑडियंस शामिल है. आप इन Spaces में As a Contributor, As a Moderator और As a Follower Join कर सकता हो. इन Spaces में आप अपने Questions को भी पोस्ट कर सकते हो और इनके अंदर दुसरे लोगो के द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब भी दे सकते हो, ऑडियंस आपको दोनों परिस्थितियों में मिलेगी. लेकिन आपको इन Spaces में Actively काम करना पड़ेगा, तभी आप लोगो का ट्रस्ट Gain कर पाओगे.
अपनी Blogging Niche से रिलेटेड और ज्यादा Spaces खोजने के लिए आप सर्च बार में जितना ज्यादा छोटा और relevant कीवर्ड डालोगे, उतने ही ज्यादा Spaces आपको देखने को मिलेंगे.
Create Your Own Space
अपनी Quora प्रोफाइल को ओर ज्यादा स्ट्रोंग और Authoritative बनाने के लिए अपना खुद का एक Space क्रिएट करे. इससे आप ऐसी ऑडियंस को एकत्रित कर पाओगे जो बिलकुल उसी Niche में इंटरेस्टेड होगी जिससे रिलेटेड आपने अपने उस Space को क्रिएट किया है.
अपना खुद का Space बनाने के लिए आप निचे दिए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हो –
- सबसे पहले उपर दिए गए Space बटन पर क्लिक करे और उसके बाद See all spaces पर क्लिक करे.
- इसके बाद आप Create a space पर क्लिक करेंगे.
- अब आप अपने Space का एक यूनिक नाम और डिस्क्रिप्शन देंगे. इसके बाद आप Next करेंगे.
- अब आपको इस Space को join करने के लिए लोगो को मेसेज भेजने का आप्शन आएगा. ये Optional है अगर आप Invitation लिंक शेयर करना चाहते हो तो आप इसे try कर सकते हो.
- इसके बाद आपका Space बनकर तैयार हो जायेगा. अब आपको इसकी Settings में जाकर अपनी प्रोफाइल को कम्पलीट करना है और इसमें लोगो को ऐड करना है.
- आप इसमें लगातार पोस्ट्स, Questions और Answers डालिए, जिससे लोग आपके इस Space को Join करे.
Write Quora Answers Like a Pro
अब हम आपको कुछ ऐसी technics बतायेंगे जिनका इस्तेमाल करके आप अपने Answer को और ज्यादा Enhance और Valuable बना सकते हो.
Don’t Link Spam
अपने Answer में कभी भी एक या दो से ज्यादा लिंक ऐड ना करे, इससे Quora आपके उस Answer को डिलीट भी कर सकता है क्यूंकि इससे Quora समझता है कि आप ये Answer यूजर की Query को हल करने के लिए नहीं बल्कि अपने कंटेंट को प्रमोट करने के लिए दे रहे हो.
इसलिए आप अपने Answer में लिंक वही पर ऐड करे जहाँ पर जरुरत हो और अगर किसी Answer में लिंक की आवश्यकता नहीं है तो वहां पर आप लिंक ऐड ना करे क्यूंकि वो Answer आपकी अथॉरिटी बिल्ड करने में काम आयेगा.
Use Visual Content
अपनी पोस्ट्स पर Answers मर Video, Image, Infographics, और Screenshots का इस्तेमाल करे. इससे यूजर आपकी पोस्ट के साथ ज्यादा इंटरैक्ट करेगा और इससे आप भी अपने यूजर तक पूरी जानकारी पंहुचा पाओगे. और ज्यादा टेक्स्ट से ज्यादा Visual कंटेट को ज्यादा पसंद करते है.
Be Exhaustive
अपने Answer को इस प्रकार लिखिए कि यूजर उस answer को पढने के बाद Satisfy हो जाये और यूजर उसे Query के लिए किसी दुसरे Question को ना देखना पड़े. आज के समय में यूजर का अपने का पने कंटेंट पर ध्यान केन्द्रित करना काफी Competitive हो गया है, इसलिए यहाँ पर आपको थोडा Tricky होना पड़ेगा, जो आपके Answer को यूनिक बनाएगा.
Use Correct Formatting
अपने answer का readability Score बढ़ाने के लिए उसकी formatting अच्छे से करे जिससे यूजर आपके भाव को अच्छे से समझ पाए. इसके लिए आप अपने Answer को छोटे-छोटे Paragraphs में डिवाइड कर सकते है और उसमे कुछ Heading और Subheadings ऐड कर सकते है. इसके आलावा इसमें लिस्ट और टेबल भी ऐड कर सकते हो, जिससे आपका Answer और ज्यादा Attractive लगेगा.
Use Natural Language
अपने Answer में जितना हो सके Simple भाषा का प्रयोग करे जिसे यूजर आसानी से समझ सके. अगर आपके यूजर को आपके कंटेंट की भाषा ज्याद दुर्लभ लगी तो वो आपके Answer के साथ कनेक्ट नहीं हो पायेगा. इसी के साथ अपने Answer को ज्यादा न घुमाये बल्कि आप डायरेक्ट पॉइंट पर आये और यूजर को उसके काम की इनफार्मेशन दे.
Last Words:
दोस्तों उम्मीद है आप इस आर्टिकल की सहायता से जान पाए होंगे कि Quora से वेबसाइट पर ट्रैफिक कैसे लाये? अगर आप Quora का Smartly यूज़ करते हो तो आप यहाँ से बहुत सारा ट्रैफिक अपनी वेबसाइट पर ड्राइव कर सकते हो. लेकिन Quora पर अपने कंटेंट को प्रमोट करने के लिए पहले आपको अपनी अथॉरिटी बिल्ड करनी पड़ेगी जिसे आप कुछ समय के अंदर Gain कर सकते हो.
Quora उन लोगो के अकाउंट तक को डिलीट कर देता है जो अपने Answers में बहुत ज्यादा Links ऐड करते है और उनके Answers में कोई दम होता नहीं है. इसलिए आप ऐसा ना करे और उपर बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके हमेशा एक कदम आगे रहो.