Top 10 free web hosting with cpanel wordpress india For Beginners

आज बहुत सारे लोग सिर्फ पैसा न होने की वजह से Blogging को स्टार्ट नहीं  कर पाते। उनकी ये Requirements रहती है कि वे कैसे अपनी साइट को एक फ्री Web Hosting पर Run कर पाए।

free web hosting with cpanel wordpress india

आज के इस आर्टिकल में मैं आपको free web hosting with cpanel wordpress  india और 10 ऐसी Web Hosting के बारे में बताने वाला हु जो की बिलकुल फ्री रहेगी। आप इनको use करके अपने ब्लॉग को स्टार्ट कर सकते हो। अगर आप भी इसमें Interested हो, तो इस Article को जरूर पूरा पढ़े।

मैं आज आपको 10 ऐसी Web Hosting के बारे में बताने वाला हु, जिन पर आप अपनी वेबसाइट को फ्री में Host भी कर सकते हो और आप वहां पर फ्री में अपनों साइट को Setup करके  देख सकते हो कि कैसे Websites Run होती है।

अगर आप blogging में Serious हो और यहाँ पर अपना करियर  बनाना चाहते हो, पैसा कमाना चाहते हो तो  मैं आपको last में  भी बताऊंगा की क्या चीज आपके लिए Best रहेगी।

Free Web Hosting

1. Dreamnix

A . यहाँ पर आपको कंपनी की  कोई भी  Ads नहीं मिलने वाली है।

B. आपको इसमें 1 GB की Disk space मिलेगी। आप इसमें 1 GB तक का data Store कर सकते हो।

C. 1 GB/Month  Bandwidth मिलेगा। आपको यहाँ पर ट्रैफिक का थोड़ा  Issue रहेगा लेकिन starting की साइट्स के लिए ये ठीक है।

D. आप यहाँ पर 1 Website को होस्ट कर सकते हो।

Signup करने के लिए निचे Click करे –

⇒  Click Here for Signup

2. 5GB Free

A . यहाँ पर आपको 5GB की Storage  बिलकुल फ्री मिलती है |

B. 20 GB की आपको  Bandwidth  मिलेगी |

C. आपको इसमें 3 MySQL Database को स्टोर कर सकते हो |

D. इसके साथ मे आपको इसमें C- panel मिलेगा और Auto Installer भी मिलता है , जैसा आपको Paid Service में मिलता है | जिसमे आप एक क्लिक के साथ WordPress या किसी भी CMS को इनस्टॉल कर पाते हो |

« Currently Not Working »

3. Free Web Hosting Area

A . इसमें आपको 1.5 GB की  Storage फ्री मिलती है | जहाँ पर आप अपना डाटा डालते हो , जैसे – images, Videos etc.

B. आपको इसमें Unlimited Bandwidth मिलती है | जितना का जितना आपकी साईट पर ट्रैफिक आएगा वो सारा हैंडल हो जायेगा |

C. आपको इसमें भी MySQL Database का  Support  मिलता है |

Signup करने के लिए निचे Click करे –

  Click Here for Signup

4. Hyper Php

A . यहाँ पर आपको 1GB की  Disk space मिलती है |

B. आपको इसमें एक Sub Domain भी मिलता है |

C. साथ ही आपको इसमें MySQL Database का Support भी मिलता है , क्यूंकि इसी में आप अपने database का data स्टोर कर  पाते हो और WordPress भी  MYSQL पर ही कम करता है |

D. Bandwidth का Support भी आपको इसमें मिलता है |

Signup करने के लिए निचे Click करे –

 Click Here for Signup

5. Byte Host

A . इसमें आपको Free Sub Domain मिलता है |

B. 5GB की Disk Space मिलती है यानि की Storage .

C. आपको इसमें Unlimited Bandwidth मिलती है |

एक चीज मैं आपको बता दू की Unlimited Bandwidth   यहाँ पर सिर्फ बोलने के लिए है , इसका मतलब ये है की आप यहाँ पर बहुत ज्यादा ट्रैफिक हैंडल कर सकते हो  | आपको ज्यादा ट्रैफिक का Issue नहीं आएगा |

D. और साथ ही आपको यहाँ पर  1 MySQL का Database भी मिल जाता है |

Signup करने के लिए निचे Click करे –

⇒  Click Here for Signup

6. Free Hosting.com

A . यहाँ पर आप एक Website बना सकते हो |

B. 10GB की आपको Disk Space मिल जाती है |

C. Unlimited Bandwidth मिलती है |

D. और साथ ही आपको यहाँ 1 MySQL का Database भी मिल जाता है |

Signup करने के लिए निचे Click करे –

  Click Here for Signup

7. Freehostia

A . आपको इसमें 5 Website को  Add करने को option मिलेगा |

B. 250 MB की आपको  Disk Space मिलेगी |

C. 6GB की Bandwidth मिलेगी | limited Bandwidth है लेकिन स्टार्टिंग के Days के लिए ये बहोत है |

D. यहाँ पर भी आपको 1 MySQL का Database मिलता है |

Signup करने के लिए निचे Click करे –

  Click Here for Signup

8. Award Space

A . इसमें आप 1 Website को host कर सकते हो |

B. इसी के साथ आपको 1GB की disk space मिलती है |

C. 5GB की आपको Bandwidth मिल जाती है |

D. यहाँ पर  आपको MySQL Database का Support भी  मिलता है |

E. इसी के साथ आपको CMS Installer भी मिल जाता है , wordpress के लिए |

Signup करने के लिए निचे Click करे –

  Click Here for Signup

9. 000Web Host

A . यहाँ पर आप एक वेबसाइट बना सकते हो |

B. 300 MB का आपको इसमें  Storage मिलता है |

C. 3GB की Bandwidth रहती है, इसमें |

D. साथ ही आपको 1 MySQL का Database मिल जाता है |

इसमें आप PHP की फाइल्स को बहुत अच्छे से Build कर सकते हो |

Signup करने के लिए निचे Click करे –

  Click Here for Signup

10. Infinity Free

A . इसमें आपको WordPress के लिए Auto Installer मिल जाता है | आप सिंपल क्लिक्स के साथ इसे इनस्टॉल कर सकते हो |

B. साथ ही आपको Free Sub Domains भी मिल जाती है |

C. Unlimited Storage आपको  इसमें मिलता है |

D. और आपको इसमें Unlimited Bandwidth भी मिल जाती है |

E. साथ ही आप इसमें 400 MySQL Database को Add कर सकते हो |

Signup करने के लिए निचे Click करे –

  Click Here for Signup

आज के टाइम पर जो सबसे अच्छी फ्री Web Hosting Company है, वो यही है | इसी में आपको ज्यादा Features मिल रहे है |

Suggestion:

एक चीज जो मैं आपको बताना चाहता हु जो Bloggers के लिए बहुत Important है – Free Hosting वो ही Use करे जिन्हें वेबसाइट बनाने का कोई भी Idea नहीं है , जिन्हें Blogging का कोई भी Idea नहीं है | अगर आप ब्लॉग्गिंग के लिए Serious हो , तो मै आपको कभी भी Recommend नहीं करूंगा की आप फ्री Web Hosting को Use करो|

आपको यहाँ पर  बहुत ज्यादा  दिक्कते आ जाती है | पहले तो आपकी साईट रैंक ही नहीं करेगी और अगर वो रैंक कर भी जाती है तो आप अपनी साईट  को Migrate नहीं कर पाओगे और अगर करोगे तो आपके सारे Links Destroy हो जायेंगे | जितनी भी आप यहाँ पर मेहनत करोगे वो बर्बाद हो सकती है | अगर आप यहाँ पर Dedicated होकर काम  करना चाहते हो तो आपको Paid Hosting लेनी पड़ेगी |

Paid Hosting के लिए मैं जो आपको Recommend करूंगा – Hostinger

Hostinger आपको बहुत ही ज्यादा Affordable rates में Hosting Provide करवा देता है | आज के टाइम पर ये कंपनी बहुत ही Top पर है और एक Beginner के लिए बेस्ट भी है |

free web hosting with cpanel wordpress india
free web hosting with cpanel

Hostinger आपको  कोई महंगी होस्टिंग नहीं देता है , ये और सभी Paid Hosting Company से सस्ते में ही आपको एक बहुत अच्छी और Fast होस्टिंग देता है |

अगर आप देखना चाहते हो की कैसे Hostinger से होस्टिंग purchase की जाती है और इसके क्या -क्या फायदे है , लोग इस पर कितना Trust करते है,  तो आप यहाँ  Click Here पर क्लिक करके आप इसका Full Review देख सकते है |

तो Friends , मैंने आपको Detailed में बता दिया है , अब आपकी Choice है आप किस Platform को Choose करना चाहते हो |

Read More :


आपको  ये Content  कैसा लगा Share And  comment section में लिखना मत भूलियेगा।

अगर आप  Blog या Blog से  रिलेटेड और अधिक  जानकारी लेना चाहते हो तो, आप हमारी Official साइट Mahakal-Blog पर visit कर सकते हो। जहाँ पर आपको   Blog और Affiliate Marketing  से सम्बंद्दित useful और कुछ important ट्रिक्स देखंने और पढ़ने को मिलेगी।

If you found this content informative then share it.

Hello friends, I am the founder of Mahakal-Blog. Blogging is my profession and my interest is in getting information about new things and sharing it with people through blogging. Our motive behind creating this blog is that we can provide you important information related to blogging and digital marketing in very simple language Hindi.

Share For Support:

1 thought on “Top 10 free web hosting with cpanel wordpress india For Beginners”

Leave a Comment