Dedicated Vs Cloud Hosting Google Cloud Blog 2021

⏩ ⏩ Friends, जब आप वेब होस्टिंग की वेबसाइट पर जाते हो तो आपको वहां पर Shared Hosting के साथ – साथ Dedicated Server और Cloud Hosting का प्लान भी देखने को मिलता है, जब आप इनके plans में जाते  है तो ये महंगे मिलते है है | Google cloud blog क्या होता है ?

Cloud Hosting Vs Dedicated Hosting

Friends, आज मैं आपको Dedicated Hosting और Cloud Hosting के बारे में बताऊंगा की ये plans इतने महंगे क्यूँ आते है?, इनका फायदा क्या होता है ? और ये किस टाइप के bloggers के लिए ज्यादा फायदेमंद होता है|

⏩ Dedicated Server को जाने से पहले हमे थोडा Shared Hosting को समझना पड़ेगा –

Shared Hosting में एक ही server पर हजारो वेबसाइट होस्ट होती है इसलिए अगर उस server पर लोड ज्यादा पड़ता है या एक दम ज्यादा ट्रैफिक आ जाता है तो आपकी वेबसाइट Slow हो जाती है है | किसी Web Hosting Company  की Shared Hosting का प्लान जितने भी लोगो ने Buy किया हुआ है तो उन सबकी websites एक ही server पर होस्ट होती है | अगर उस server में 16 GB RAM है तो आप सभी उसी RAM का इस्तेमाल करेंगे इससे ज्यादा आपको Resource नहीं मिलेंगे | इसमें आपको Limited Resource मिलते है|

➥ अगर आप Shared Hosting के बारे में पूरी जानकारी लेना चाहते है तो यहाँ Click Here पर क्लिक करे |

friends, अब आप खुद सोच सकते है की अगर Shared Hosting सारा लोड Handle कर लेता तो लोग Dedicated Server या Cloud Server के तरफ क्यों जाते ?

➤ चलिए जानते है की Dedicated Server क्या होता है –

What is Dedicated Server?

Dedicated Server एक सिंगल server होता है जो की सिर्फ आपके लिए Dedicated होता है इसमें कोई दूसरा नहीं आएगा | Dedicated Server में आपको जिय्ने भी Resources मिलते है उन सभी को सिर्फ आप ही इस्तेमाल कर सकते है | अगर आपको इसमें 16 GB RAM मिलती है तो उसको सिर्फ आप ही इस्तेमाल करेंगे कोई और इसमें डिवाइड नहीं होगा | अब ये आप पर निर्भर करता है की आप इसको एक वेबसाइट पर इस्तेमाल कीजिये या दो websites पर मतलब ये सर्वर अब आपका है |

अगर आप Dedicated Server लेते है तो उससे सिर्फ आपकी ही वेबसाइट कनेक्ट रहती है इसलिए आपके ब्लॉग पर जितना भी ट्रैफिक आता है उसको आसानी से हैंडल किया जा सकता है | अब वो आपकी मर्ज़ी की आप अपने server पर कौन सा Operating System इनस्टॉल करेंगे और उसमे कौन -कौन से सॉफ्टवेर डालने है | इसलिए जो ज्यादा ट्रैफिक वाली वेबसाइट या E-Commerce टाइप की जो वेबसाइट होती है वे सभी Dedicated Server को ही खरीदती है |

जब अप अपने ब्लॉग क Dedicated Server पर Move करते है तो आपके ब्लॉग की स्पीड बहुत Amazing हो जाती है, आपकी साईट की स्पीड बहुत ज्यादा फ़ास्ट हो जाती है |

Dedicated Server Cost:

अब ये तो पता चल ही गया कि Dedicated Server का मालिक एक अकेला बन्दा होता है, उसके Resources का फायदा एक ही बन्दा उठाएगा तो इसीलिए Dedicated Server का Price भी एक ही बन्दा Pay करेगा, ये Shared Hosting के तरह बंटकर Pay नहीं कियता जाता बल्कि इसका पूरा खर्चा आपको ही उठाना पड़ता है | जहाँ पर Shared Hosting आपको 100 Rs/महिना या 200 Rs/महिना मिलता है वही पर Dedicated Server के लिए आपको 7000 से 10,000 या इससे भी उपर जितना आप चाहो, इतना आपको इसमें Pay करना पड़ता है |

अब बात करते है की Dedicated Server किस टाइप के Bloggers के लिए फायेदेमंद है :-

जैसा की मैंने आपको बताया है कि जिन websites पर ट्रैफिक ज्यादा हो जाता है जिसको Shared Hosting हैंडल नहीं कर पाती तो फिर उन websites को Dedicated Server पर Move किया जाता है | जो E-Commerce टाइप की साइट्स बनाते है वो भी Dedicated Server पर ही अपनी websites को होस्ट करते है ताकि वे इसमें अपने हिसाब से Software Customization, और Operating System Customization कर सके और उनके server पर सिर्फ उन्ही की फाइल्स सेव रहे |

➤ अब ये तो आप जानते ही है कि आज का टाइम टेक्नोलॉजी का है इसलिए जो भी  Apps बन रहे है या Web Applications बनाई जा रही है वहां पर भी Dedicated Server का इस्तेमाल किया जा रहा है , इसलिए आगे – आगे Dedicated Server की डिमांड और भी ज्यादा बढ़ेगी |

What is Cloud Hosting:

Cloud Hosting एक बहुत ही इम्पोर्टेन्ट टॉपिक है क्यूंकि आज के टाइम में जितने भी बढे bloggers है वे सभी Cloud Hosting का ही इस्तेमाल करते है | Cloud का नाम आते ही बहुत सारे लोग confuse हो जाते है की आखिर ये Cloud क्या है ? क्यूंकि सभी प्रकार की होस्टिंग Cloud पर ही तो होती है क्यूंकि Cloud का मतलब होता है – हवा में | अब सभी server हवा में ही तो होते है वे हमे दिखाई कहाँ देते हैl, सभी प्रकार के Server Cloud (हवा में) में ही तो काम करते है, तो आखिर Cloud Hosting में ऐसा क्या अलग है और ये कैसे काम करता है – आईये जानते है :-

देखिये friends, एक होता हिया Local Storage जो आपके मोबाइल और लैपटॉप में होता है जहाँ पर हम फाइल्स को सेव करते है और एक होता है Cloud Storage , इसमें आप इन्टरनेट के द्वारा कहीं पर Login करके अपनी फाइल्स को सेव करते है या कहीं भेजते है , लेकिन वो स्टोरेज कहीं ना कहीं पर सेव होता है |

Cloud Server को समझने से पहले आपको VPS और Dedicated Server को समझना पड़ेगा , जिसमे से मैंने आपको Dedicated Server के बारे में बता दिया है और अगर आप VPS Server के बारे में जानना चाहते है तो यहाँ Click Here पर क्लिक करे |

friends, Dedicated और VPS Server में आपको एक Server दे दिया जाता है जिसमे सिर्फ आपकी वेबसाइट होस्ट होती है उसमे कोई दूसरा नहीं आता | इन दोनों Servers में जो भी Resources होते है उन्हें सिर्फ आप इस्तेमाल करते है इसलिए आपकी वेबसाइट Fast और Smooth हो जाती है |

लेकिन friends, Cloud Server में आपको इससे बहुत ज्यादा सुविधा मिलती है, अब आप बोलोगे के इससे ज्यादा सुविधा और क्या हो सकती है , एक वेबसाइट के लिए सारी जरुरी चीजे तो हमे इनमे मिल जाती है लेकिन मैं आपको ये बताना चाहता हु कि जब आप अपनी वेबसाइट को Dedicated या VPS Server पर शिफ्ट करते है तो आपको इनके अन्दर सिर्फ एक server मिलता है जिसको आप Use करते हो | लेकिन friends, आज के इस टेक्नोलॉजी के जमाने में अगर थोड़ी देर के लिए भी server डाउन हो जाता है तो बहुत सारी दिक्कते खड़ी हो जाती है |

➤ तो इस समस्या का हल आपको Cloud Hosting में मिलता है , वास्तव में Cloud Hosting में क्या होता है कि जितने भी Server होते ही ये उनको Networking के माध्यम से जोड़ देता है | अगर मान लो आप अपने ब्लॉग के लिए Cloud Hosting लेते है तो आपकी साईट एक server पर निर्भर नहीं रहेगी | ये जितनी भी कंपनिया Cloud Hosting प्रोवाइड करवाती है इनका Server अलग – अलग Data Center से Connect रहता है | अब ऐसे में अगर एक Server डाउन हो जाता है तो किसी दुसरे server से डाटा Serve होना शुरू हो जायेगा |

अब इससे ये फायदा होगा की आपकी वेबसाइट हमेसा Live रहेगी और हम यही तो चाहते है और इसी के लिए हम पैसे देते है की हमारी वेबसाइट कभी भी डाउन ना हो और जो भी Problem आये वो आपको बिना पता चले Solve हो जाए ताकि आपकी साईट पर आने वाले Users को कभी भी ना लगे की 1 मिनट के लिए भी आपका server डाउन हुआ है | Cloud Hosting में यही सुविधा होती है की वो अलग-अलग Server का नेटवर्क बना लेता है और आपको service मिलती रहती है | अब आप खुद सोच सकते है की Cloud Hosting कितनी ज्यादा इम्पोर्टेन्ट है |

जितनी भी बढ़ी – बढ़ी कंपनिया Cloud Hosting सेल करवाती है वे सभी Google Cloud का इस्तेमाल करती है लेकिन अगर आप डायरेक्ट Google Cloud प्लेटफार्म का इस्तेमाल करेंगे तो शायद इसमें आपको कुछ भी समझ में नहीं आएगा क्यूंकि इसके लिए आपको Server की बारे मे पूरी जानकारी होनी चाहिए, आप Server के एक्सपर्ट होने चाहिए , तभी तो आप server को मैनेज कर सकते है | जो भी कंपनी Cloud Hosting देती है अगर आप् उसके Cloud Hosting के plans में जाओगे तो वहां पर Google Cloud जरुर लिखा हुआ होगा |

Hostinger web Hosting company Cloud Hosting Plan

इसका कारण ये है की वे सभी कंपनिया Google Cloud से Cloud को पैकेज खरीदती है और फिर उसको मार्किट में अपने हिसाब से बेचती है और हमारे और आपके जैसे bloggers डायरेक्ट Google Cloud से तो ले नहीं सकते इसलिए हमे इन कंपनियों से Cloud Hosting खरीदनी पड़ती है |

अब आप सोच रहे होंगे की क्या सिर्फ Google ही है जो Cloud Server प्रोवाइड करवाता है तो मैं आपको बताना चाहता हु की Google के साथ – साथ और भी ऐसी कंपनी है जो की Google की Competitor है और वे भी Cloud Hosting प्रोवाइड करवाती है |

➥ ये मैंने Dedicated Server और Cloud Hosting के बारे में आपको full डिटेल्ड में बता दिया है और साथ में Google cloud blog के बारे में भी बताया है | आशा है आपको अच्छे से समझ में आ गया होगा और आपको  ये भी पता लग गया होगा की ये Servers कैसे काम करते है और हमारे लिए कौन सा Server बेस्ट है |


अगर आपको ये इनफार्मेशन Valuable लगे तो Share और comment section में लिखना मत भूलियेगा।

अगर आप  Blog या Blog से  रिलेटेड और अधिक  जानकारी लेना चाहते हो तो, आप हमारी Official साइट Mahakal-Blog पर visit कर सकते हो।

 जहाँ पर आपको   Blog और Affiliate Marketing  से सम्बंद्दित useful और कुछ important ट्रिक्स देखंने और पढ़ने को मिलेगी |

If you found this content informative then share it.

Hello friends, I am the founder of Mahakal-Blog. Blogging is my profession and my interest is in getting information about new things and sharing it with people through blogging. Our motive behind creating this blog is that we can provide you important information related to blogging and digital marketing in very simple language Hindi.

Share For Support:

Leave a Comment