Friends, अगर आप ब्लॉग्गिंग से पैसा कमाना चाहते है या पहले से ही ब्लॉग बना चुके है या ब्लॉग बनाने के बारे में सोच रहे है तो इस आर्टिकल में मैं आपको 11 ऐसे Blogging Niche Ideas 2021 बताने वाला हु जहाँ पर आपका CPC 20$ से 30$ तक आने की सम्भावना है | अगर आप 2021 के अन्दर इन Niches पर काम करते हो तो आप बहुत अच्छा पैसा कमा सकते हो | ये सभी Blogging Niche Ideas 2021 मैं आपके लिए बहुत ही रिसर्च करके लाया हु|
मैं डिटेल्ड में आपको सभी Blogging Niche Ideas के बारे में जानकारी देने का प्रयास करूंगा, इसलिए इस आर्टिकल को ध्यान से पढिये-
Blogging Niche Ideas 2021
1. Home Improvement
Friends, अगर आप USA और UK से ट्रैफिक चाहते है तो सबसे पहले Home Improvement पर काम कर सकते है | ये Niche एडवांस कंट्री में बहुत पोपुलर Niche है | इसमें आप कई सारे टॉपिक्स को कवर कर सकते है जैसे- Flooring को कैसे करना है, Silling को कैसे करना है, wall को कैसे बनाना है आदि | अगर आप Home डिजाइनिंग पर फोकस करते हो तो आपका एवरेज CPC 3$ से 4$ का रहेगा क्यूंकि इसमें आपको ट्रैफिक USA और UK जैसे कंट्री से आएगा | इस Niche के अन्दर काफी ज्यादा पोटेंशियल है, आगर आपका इसमें इंटरेस्ट है तो आप इसे स्टार्ट कर सकते हो |
2. Gardening and Lawn Care
ये Niche भी USA, UK और Canada के अन्दर एक पोपुलर टॉपिक है | इस Niche के अन्दर एक कमी है, ये एक Seasonally Niche है मतलब ये कि सर्दियों में आते-आते इसके अन्दर searches कम मिलेंगे इसलिए अच्छा रहेगा कि आप Home Improvement पर काम करे और उसी के अन्दर Gardening and Lawn Care की एक Sub Category आप बना सकते है, जो बहुत ही पोपुलर है |
3. Baby Care & Maternity
ये niche भी काफी ज्यादा मशहूर है | इस Niche के अन्दर बहुत सारी Sub Category हो सकती है, जैसे- बच्चे की देखभाल कैसे करनी चाहिए, Pregnancy के अन्दर अपना ध्यान कैसे रखा जाता है, बच्चे की sitting पर भी आप लिख सकते है | इस Niche के अन्दर Female बहुत अच्छा कंटेंट लिख सकती है, इसलिए अगर आप Female है तो आपके लिए इस Niche में बहुत बड़ा स्कोप है | ये Niche इंडिया में भी अब पोपुलर हो रहा है, इस पर तो अब Business बिल्ड होने लग गए है जैसे- To Trained the People, To Trained the Couples. तो आप इस तरह के टॉपिक्स को इसमें एड्रेस कर सकते है |
अभी के टाइम पर सब Digital Marketing की तरफ भाग रहे है इसलिए वहा पर बहुत ज्यादा कम्पटीशन बढ़ गया है | लेकिन उनको शायद ये नहीं पता हुई कि पैसा और भी कही पर है | आप इस Niche पर काम करके इसे भी Digital Marketing की तरफ लेके जा सकते है लेकिन ये नहीं कि पूरा ब्लॉग ही Digital Marketing के आधार पर हो |
Blogging Niche Ideas 2021
4. Pet Care
Pet Care जैसे कीवर्ड भी स्टैण्डर्ड कंट्री में बहुत ज्यादा सर्च किये जाते है | आपको जिस भी pet के बारे में ज्यादा जानकारी है और उसका कैसे ख्याल रखा जाता है तो आप उस पर अपना एक ब्लॉग बना सकते हो | उसके अन्दर भी आप बहुत सारी Sub-Category बना सकते हो जैसे Dog और cat से सम्बंधित | इसलिए अगर आपको Pets में दिलचस्पी है तो आप उनके बारे में अपना कंटेंट प्रस्तुत कर सकते हो |
5. Blockchain and Cryptocurrency
कुछ लोग बोलते है कि Cryptocurrency, Blockchain का एक हिस्सा है और Blockchain अभी शुरू हुआ है | Blockchain लगभग 2009 में शुरू हुआ था जब Bitcoin सामने आया था | इसलिए Blockchain का तो अभी फ्यूचर शुरू भी नहीं हुआ है और आगे चलकर ये बहुत उपर तक जा सकता है |
इसलिए अगर आपको Blockchain या Cryptocurrency के बारे में नॉलेज है तो आप इस केटेगरी के अन्दर अपना ब्लॉग शुरू कर सकते है और अगर आपको इसके बारे में ज्यादा इनफार्मेशन नहीं है और आप इस टॉपिक पर अपना ब्लॉग शुरू करना चाहते है तो पहले आप इस Niche के बारे में अच्छी नॉलेज हासिल करे और जब आपको इसकी अच्छी-खासी जानकारी हो जाये तो आप इस पर अपना ब्लॉग स्टार्ट कर सकते है | इस Niche के अंदर भी आपको एडवांस कंट्री से ट्रैफिक आएगा और इसमें पोटेंशियल भी बहुत ज्यादा है |
- Backlinks क्या है और कैसे बनाये ?
- Canonical Tag क्या है ?
- अपने ब्लॉग को Search Console में कैसे Submit करे ?
- ब्लॉग्गिंग कैसे शुरू करे
6. Self Help
अगर आपको शारीरिक जीवन के बारे में अच्छी जानकारी है और आप एक स्वस्थ जीवन के बारे में लाभदायक चीजे लोगो को बता सकते है तो आप इस Niche पर भी काम कर सकते है | इसमें आप Meditation, Yoga जैसे टॉपिक्स को कवर कर सकते है | ये भी एक काफी ज्यादा सर्च किये जाने वाली Niche है | इस तरह के ब्लॉग से आपको Pinterest से भी अच्छा ट्रैफिक ले सकते है| इस Niche का एक और बड़ा फायदा ये है कि आप इस प्रकार के ब्लॉग से Affiliate Marketing भी बहुत अच्छी कर सकते हो | हेल्थ से सम्बंधित प्रोडक्ट आपको Click Bank पर मिल जायेंगे जहाँ से आप अच्छा कमीशन बना सकते हो|
7. Online Education
Online Education भी एक काफी ज्यादा पोपुलर Niche है | आज की युवा पीढ़ी ज्यादातर ऑनलाइन कोर्स में में इंटरेस्ट लेती है | इस तरह के ब्लॉग में आप लोगो को अच्छे courses के बारे में गाइड कर सकते है, किसके लिए कौन-सा कोर्स ज्यादा अच्छा है और उन्हें कहाँ से इस कोर्स को Purchase करना चाहिए | इस Niche में भी आप बहुत अच्छा Affiliate Commission बना सकते हो | ऐसे बहुत सारे Courses है जिनको अगर आप Promote करते हो तो वे आपको अच्छा Affiliate Commission देते है| ये सभी Blog ideas for students के लिए बहुत अच्छा मौका है |
8. Insurance
अगर आप Insurance के विषय में अच्छी नॉलेज रखते है तो आप इस Niche में भी अपने ब्लॉग्गिंग करियर को लेके जा सकते हो | आपके लिए ज्यादा अच्छा रहेगा अगर आप Insurance बाहर की कंट्री जैसे Uk, USA का ले, क्यूंकि इसमें आपको CPC अच्छा मिलेगा लेकिन india के लिए भी आपको इसमें अच्छा CPC मिल जायेगा | इसमें आप Car Insurance, Health Insurance, Bike Insurance और Home Insurance से सम्बंधित लोगो को जानकारी दे सकते हो | इन सभी Niches में किसी भी Niche पर काम करने के लिए आपको उसके बारे में जानकारी होना आवश्यक है इसलिए अगर आपको अपनी Targeted Niche के बारे में नॉलेज कम है तो पहले अपनी नॉलेज में वृद्धि करे |
9. Legal Advice
अगर हम India की बात करे तो यहाँ पर सबसे ज्यादा रुपया बनाना की क्षमता IT कम्पनीज में काम करने वाले लोगो के पास है जहाँ पर ज्यादा कर्मचारी है और ऐसे ही अगर हम विकसित कंट्री की बात करे तो वहां पर सबसे ज्यादा पैसा Attorney(न्यायवादी) यानि Lawyers बनाते है | अगर आपका इस तरीके का ब्लॉग है या आप इस तरीके का ब्लॉग बनाना चाहते है तो आपको इसके बारे में नॉलेज होनी जरुरी है | अगर आप India के भी Lawyers है तो भी आपको इसमें अच्छा CPC मिलेगा |इसलिए अगर आपका Legal Advice से सम्बंधित ब्लॉग है तो आप इससे बहुत अच्छा पैसा बना सकते है |
10. Online Banking
सब कुछ डिजिटल होने के वजह से सभी बैंक अपनी बैंकिंग को ऑनलाइन शिफ्ट कर रही है | मान लीजिये आपका कोई एक ब्लॉग है जहाँ पर आप लोगो को बताते है कि Google Pay कैसे इस्तेमाल करे, Bhim App को कैसे इस्तेमाल करे, किसी इन्टरनेट बैंकिंग से आप अपनी Transaction को कैसे सिक्योर कर सकते है और ATM से Transaction कैसे किया जाता है |
अगर आप लोगो को सिर्फ इसी तरह की सलाह देते है तब भी आपका ब्लॉग उसी Financial Niche के अन्दर है | Online Banking कीवर्ड को अगर आप USA के लिए चेक करेंगे तो आपको इसमें 6$ से 8$ का CPC देखने को मिलेगा | जैसा की आप जानते होंगे कि सभी Countries में ऑनलाइन बैंकिंग के लिए एक जैसे ही प्रिंसिपल फॉलो किये जाते है | इसलिए आप इस Niche में चाहे India के लिए काम करो या Advance कन्ट्रीज के लिए, दोनों में आपको अच्छा CPC मिलने वाला है|
- SEO Guide For Beginner
- ‘Fix Low Value Content’ Error in Adsense
- Micro Niche Blog Ideas in 2021
- Top 10 Free Web Hosting Go Fast!
11. Personal Finance
ये तो आपको पता ही होगा, Pesonal Finance क्या होता है मतलब ये कि आपको कहाँ पर निवेश करना चाहिए | इस Niche के अन्दर आप लोन के बारे में चर्चा कर सकते हो जैसे, होम लोन, कार लोन और इसी के साथ आप इसमें निवेश के विषय में कंटेंट डाल सकते हो | अगर आप इस तरह की Niche के अन्दर भी अपना ब्लॉग स्टार्ट करते है तो भी सारे बैंक आपसे प्रतियोगिता करेंगे और इसीलिए आप इसको अच्छे तरीके से मोनेटाइज भी कर पाएंगे |
Friends, ये थी वे Blogging Niche Ideas 2021 जिन पर अगर आप काम करते हो तो आप बहुत अधिक मात्रा में पैसा कमा सकते हो | यहाँ पर सबसे बड़ी समस्या ये है कि हम उसी Niche के अन्दर काम करते है जिस पर पहले से ही लाखो में कंटेंट भरे पड़े है जैसे – News website, Job Website . अगर आप ब्लॉग्गिंग से सच में पैसा कमाना चाहते है तो आपको इस भीड़ का हिस्सा नहीं बनना है, बल्कि आपको इन सबसे दूर हटकर कुछ अलग करना पड़ेगा और ये रूल सिर्फ ब्लॉग्गिंग में ही नहीं बल्कि वास्तविक जिंदगी में भी ये ही होता है | आपको कुछ न्य और कुछ स्पेशल करना पड़ेगा तभी आपका नाम आगे आएगा |
great to read