Blog par social media button लगाने से आप की साइट पर Traffic बढ़ाने में help करते है, और visitors आसानी से आपकी post को social media पर अपने दोस्तों के साथ share कर सकते है। Social media traffic बढ़ाने का एक सबसे बड़ा साधन है आप चाहे तो blog post में share button लगाकर अपने blog पर traffic बढ़ा सकते हो। आइए जानते है की अपनी blog post के ऊपर नीचें social share button कैसे लगाते हैं?
अपने ब्लॉग पर social media button को Add करना काफी सिंपल है।आपको सिर्फ यहाँ पर एक Plugin Install करना पड़ेगा और उसमे कुछ settings करके आप अपन blog post में social media button लगा सकते है |
1. सबसे पहले आपको wordpress के डैशबोर्ड में ≫ login करना होगा।
2. फिर आपको डैशबोर्ड में निचे ≫ Plugins के section पे क्लिक करना होगा।
3. यहाँ पर आपको ≫ Add new के option पर क्लिक करेंगे।
4. इसके बाद आपको ऊपर Search Section में सर्च करना होगा ≫ social media button
5. आपने ये वाला plugin ≫ install करना होगा।

6. install होने के बाद आपको इसे Activate करना होगा। इसके लिए आप ≫ Activate पर क्लिक करेंगे।
7. फिर आपको ≫ Got it पर press करना होगा।
अब आपके सामने इसके कुछ questions और control panel खुल जायेंगे जिनका use करके आप अपने ब्लॉग पर social media button को adjust कर सकते है या अब आपके WordPress के dashboard में भी ये निचे ≫ Ultimate social media icons नाम से एक option भी आपको मिल जायेगा। आप उस पर भी क्लिक करके भी इसको manage कर सकते है।
क्लिक करते ही आपके सामने इसका control panel आ जायेगा।

अब मैं आपको Stepwise इसका सेटअप बताऊंगा-
1. सबसे पहले आपको यहाँ पर ≫ which icons do you want to show on your site का ऑप्शन मिलेगा।
यहाँ से आप ये सेलेक्ट कर सकते है कौन से icons आपको अपनी वेबसाइट पर show करने है। आपको जो भी icons अपने ब्लॉग पर चाहिए, आप उस पर क्लिक करके निचे ≫ Save पर क्लिक कर दीजिये।
2. नेक्स्ट हमारा ≫ what do you want the icons to do का option आएगा।
इसका मतलब है की, आपको इन icons से क्या चाहिए। आपने जो भी icons सेलेक्ट किये है आप उनमे अपना कोई account, follow link और आप अपना उस social media का profile लिंक भी डाल सकते है।
जैसे – अगर आप फेसबुक add करते हो तो यहाँ पर आपके सामने facebook के निचे 3 option मिल जायेंगे :-
A) आप यहाँ पर अपने फेसबुक पेज का लिंक डाल सकते है।
B) आपके ब्लॉग पर कोई फ़ेसबुक पर like कर पाए।
C) क्या आपके ब्लॉग को कोई facebook पर शेयर कर सकता है।
आप हर एक icon से, जो आपको उससे चाहिए, यहाँ से आप उसको select करिये।
3. अब आता है हमारा ≫ where shall they be displayed?
मतलब ये की आपको ये social media button अपने ब्लॉग पर कहा पर चाहिए।आपको इसमें बहुत सारे options मिल जाते है, जैसे floating , Widgts और Theme header .
आप इनको जहाँ पर ऐड करना चाहो आप इनको add कर सकते हो और उसके बाद save .
4. फिर यहाँ पर ≫ what design & animations do you want to give your icons?
यहाँ से आप अपने icons के style, design और animation को change कर सकते है।आपको जो भी design अच्छा लगे आप उसे सेलेक्ट कर सकते है। साथ में आपको यहाँ पर निचे और भी settings दी हुई होती है, जैसे – ≫ mouse on effect
इससे आप अपने icons पर माउस effect डाल सकते है, अर्थात जब भी कोई अपने mouse का cursor इन icon पर लेकर जाये तो यहाँ पर एक इफ़ेक्ट देखने को मिलेगा।निचे आपको shuffle का भी ऑप्शन मिल जाता है, जहाँ से आप अपने icons को हर 5 -10 सेकंड में ऊपर निचे कर सकते हैं। टाइम आप अपने हिसाब से सेट कर सकते है। उसके बाद ≫Save पर क्लिक करेंगे।
5. अब हमारा ≫ do you want to display ‘counts’ next to your icons
इसका मतलब है की आप अपनी पोस्ट पर इन icons के नीचे numbers लिख सकते है,कि कितनी बार आपकी पोस्ट को शेयर किया गया है।आप इस पर क्लिक करके हर एक icons में by default, counting या number डाल सकते हो। जिससे ये और ज़्यादा attractive लगे।
Read it :
6. अगला हमारा आता है ≫ Any other wishes for your mains icons
इस menu से हम अपने social media buttons को arrange कर सकते हो।इस option का use करके आप अपने social media buttons को छोटा – बड़ा, आगे – पीछे, alignment और उनको edit कर सकते है।
Edit करने के बाद आप ≫ save पर क्लिक करेंगे।इस तरह से आप अपने ब्लॉग पर social media buttons को लगा सकते है। इससे आपका ब्लॉग और भी ज़्यादा अट्रैक्टिव लगेगा।
आपको ये Article कैसा लगा Share And Comment Section में लिखना मत भूलियेगा।
अगर आप ब्लॉग या ब्लॉग से रिलेटेड और अधिक जानकारी लेना चाहते हो तो, आप हमारी साइट Mahakal-Blog पर visit कर सकते हो। जहाँ पर आपको ब्लॉग से सम्बंद्दित useful और कुछ important ट्रिक्स देखंने और पढ़ने को मिलेगी।