➤ समय के साथ इन्टरनेट पर हर कोई अपना बिज़नेस को ऑनलाइन लेकर जाना चाहता है। आपको इंटरनेट पर Bigrock ,कंपनी भी होस्टिंग PROVIDE करने वाली कंपनियों में से एक कंपनी मिल जाएगी।
जब कोई PERSON STARTING में इंटरनेट की दुनिया में आता है तो, उसके मन में होस्टिंग को लेकर कई सवाल उठते है। वो सोचता है कि वो कोण सी कंपनी से होस्टिंग ले , जो उसके लिए सस्ती भी और उसमे वे सब फीचर मिल जाये , जो एक BEGINNER BLOGGER या वेबसाइट CREATOR को हेल्प करे उसकी साइट को रैंक करवाने में। सबसे पहले तो आपको देखना चाहिये की यह कंपनी कितने टाइम से इन्टरनेट पर अपनी सर्विस प्रधान कर रही है। यदि उस कंपनी को काफी समय हो गया है तो आपको इसमें बहुत सी चीजें देखने की जरुरत होती है।
Bigrock Hosting Review 2021 In Hindi
जैसे: इसका CUSTOMER SUPPORT कैसा है? और इसकी भारत में सर्विस उपलब्ध है या नहीं या आप जिस भी country में रहते है उस जगह यह कस्टमर सर्विस देता है या नही। और इसकी होस्टिंग AFFORDABLE AND RELIABLE है या नहीं। आज मैं आपको BIGROCK कंपनी की होस्टिंग सर्विस के बारे में बात करने वाला हु, ये कंपनी कैसी होस्टिंग प्रोवाइड करती है , क्या -क्या SERVICES देती है,CUSTOMER SUPPORTकैसा है और हमे इससे होस्टिंग लेनी चाहिए या नहीं।
BIGROCK
: BIGROCK HOSTING PLANS
सबसे पहके हम इस लिंक पर क्लिक करके BIGROCK के होम पेज पर जाना होगा।
इसके बाद हम इसमें अगर LINUX WEB HOSTING की बात करे यानि SHARED HOSTING की जो सबसे ज़्यादा USE की जाती है BEGINNER की लिए।हम यहाँ पर LINUX WEB HOSTING पर क्लिक करके इनकी SHARED HOSTING के प्लान्स को देखेंगे।
सबसेपहले हमे यहाँ पर जो LOCATION है, वो हमे » INDIA SELECT करनी है।इसके बाद हमे यहाँ पर इनके 4 प्लान्स देखने को मिलेंगे –
Bigrock Hosting Review 2021 In Hindi
» Starter
» Advance
» pro
» Cloud hosting

1. अगर हम इसके starter plan की बात करे तो ये हमे, 1 year के लिए –
- 199 rs per month का चार्ज करते है,
- 20 GB स्टोरेज स्पेस देती है,
- 100 GB Transfer provide करती हैं ,
- FREE SSL Certificate भी हमको देती है
- 5 emails की सुविद्या प्रदान करती है।
- और आप इस पर सिर्फ अपनी एक वेबसाइट को होस्ट कर सकते हो।
2. Advanced plan (1 year के लिए )
- 299 rs per month का चार्ज करते है,
- ये प्लान हमे unlimited स्टोरेज स्पेस provide करता है।
- unlimited transfer provide करती हैं ,
- ये प्लान भी हमको FREE SSL Certificate हमको देती है
- unlimited emails की सुविद्या प्रदान करती है।
- और आप इस प्लान पर भी अपनी एक ही वेबसाइट को होस्ट कर सकते हो।
3. Pro plan (1 year के लिए )
- 529 rs per month का चार्ज करते है,
- अगर हम बात करे इसके pro plan की तो ये हमे unlimited स्टोरेज स्पेस provide करता है।
- unlimited transfer provide करती हैं ,
- ये प्लान भी हमको FREE SSL Certificate हमको देती है,
- unlimited emails की सुविद्या प्रदान करती है।
- और सबसे मज़े की बात इस प्लान के अंदर हैं वो ये है की आप इस प्लान के अंदर अपनी unlimited वेबसाइट को होस्ट कर सकते है। जो अच्छी बात है।
4. Cloud Hosting plan
- Cloud Hosting हमे 789 rs per month का चार्ज करते है,
- ये भी हमे unlimited स्टोरेज स्पेस provide करता है।
- unlimited transfer provide करती हैं
- ये प्लान भी हमको FREE SSL Certificate हमको देती है
- unlimited emails की सुविद्या प्रदान करती है।
- आप इस प्लान के अंदर भी अपनी unlimited वेबसाइट को होस्ट कर सकते है।
और साथ में ये प्लान हमे
- 4 GB RAM
- 2x Faster Load Time
- 4x Scalable Resources भी provide करता है, जो एक RANKABLE वेबसाइट के लिए काफी अच्छा है।
अब बात ये आती है कि, क्या हमे इस वेबसाइट से जो हमे Hosting provide करती है, होस्टिंग लेनी चाहिए या नहीं ?दोस्तों हम आपको ये बता देना चाहते है कि, अगर आप एक Beginner है Blogging के फील्ड में, तो आपको ऐसी Hosting Provider कंपनी से होस्टिंग Purchase करनी चाहिए जो Affordable और Reliable होस्टिंग Provide करती हो।
Bigrock Hosting Review 2021 In Hindi
आपने इस Hosting Provider कंपनी के सभी प्लान्स को नोट किया होगा की ये Hosting Provider कंपनी बहुत ज़्यादा Charge करती है होस्टिंग देने के, जो की एक beginner को ये नहीं लेनी चाहिए।आपको स्टार्टिंग में उन Hosting Provider कंपनी से जोस्टिंग लेनी चाहिए जो ज़्यादा Cheap rates में भी न हो और न ही ज़्यादा Costly हो।तो अगर आप एक Beginner हो तो मैं आपको कभी भी Recommend नहीं करूँगा की आप इस Hosting Provider कंपनी (Bigrock ) से या किसी भी ऐसी कंपनी जो ज़्यादा Cheap Rates और ज़्यादा Costly होस्टिंग Provide करती हो। आप उनसे होस्टिंग Purchase न करे।
अब मैं आपको ऐसी Hosting Provider कंपनी के बारे में बताऊंगा, जहाँ से आप चाहे आप Beginner हो या आप एडवांस लेवल पे हो, आपको अपनी होस्टिंग उसी कंपनी से लेनी चाहिए।
दोस्तों मैं आपको बताता चलू कि, आज के टाइम पर 90% वेबसाइट उसी hosting provider कंपनी से होस्टिंग Purchase करती है।जी हाँ , दोस्तों उस Hosting Provider कंपनी का नाम है –
दोस्तों HOSTINGER कंपनी जितने ज़्यादा Benefits आपको कम कीमत पर देती है दूसरी कोई भी Hosting Provider कंपनी नहीं देती।दोस्तों अगर आप GOOGLE TRENDS पर भी जाकर HOSTINGER कंपनी को सर्च करते हो तो आपको HOSTINGER कंपनी के SEARCHES RESULT और कंपनियों के SEARCHES रिजल्ट से बहुत ज़्यादा मिलेंगे।

Hostinger कंपनी का नाम आज कल के सभी ब्लोग्गेर्स को पता है, क्यूंकि ये कंपनी और कंपनियों के मुकाबले ज़्यादा बेहतर सर्विस provide करती है।
अगर आपको HOSTINGER.IN कंपनी के बारे में और अधिक जानकारी पता करनी है, और उसके प्लान्स और Services के बारे में पता करना है, की ये कंपनी कैसे काम करती है। क्या हमे Hostinger कंपनी से होस्टिंग Purchase करनी चाहिए या नहीं।
आप ये सब Information जानने के लिए Click Here पर क्लिक करे.
अगर आप ब्लॉग या ब्लॉग से रिलेटेड और आदिक जानकारी लेना चाहते हो तो, आप हमारी साइट Mahakal-Blog पर visit कर सकते हो। जहाँ पर आपको ब्लॉग से सम्बंद्दित useful और कुछ important ट्रिक्स देखंने और पढ़ने को मिलेगी।
Bigrock Hosting Review 2021 In Hindi
Nice read, I just passed this onto a friend who was doing a little research on that. And he actually bought me lunch since I found it for him smile So let me rephrase that: Thank you for lunch!
Good news