best web hosting for wordpress in india 2021

⇲⇲ अगर आप 2021 के अन्दर अपना एक ब्लॉग बनाकर उससे पैसे कमाना चाहते हो तो आपको अपने ब्लॉग को सेटअप को सेटअप करने के लिए Best Web Hosting for WordPress  या एक वेब होस्टिंग की जरुरत पड़ेगी | आज मैं आपको ऐसी Shared  वेब Hosting कंपनियों के बारे में बताऊंगा जो आपको एक Affordable और Cheap Rates में अपनी होस्टिंग provide करते है |

best web hosting for wordpress

Best Web Hosting for WordPress:

मैं आपको जिन भी hosting कम्पनीज के बारे में बताने वाला हु, वे hosting कंपनी बहुत ही पोपुलर है और ज्यादातर बड़े bloggers इन्ही Hosting Providers कम्पनीज से होस्टिंग को Buy करते है | ये सभी Companies बहुत ही ज्यादा Reliable, Best Performance और सस्ते रेट्स में अपनी होस्टिंग provide करवा देते है और जो एक Beginner blogger आसानी से इस्तेमाल कर सकता है | अगर आप ब्लॉग्गिंग की फील्ड नये हो तो आप इन  Companies से होस्टिंग को Buy कर सकते हो |

अब मैं आपको Step by step उन सभी Companies के नाम और उनके बारे में Basic इनफार्मेशन आपको दूंगा –

1. NAMECHEAP

Namecheap वैसे तो एक Domain provide करवाने वाली कंपनी है लेकिन ये बहुत ही ज्यादा Reliable और Cheap रेट्स पर होस्टिंग भी देती है | अगर आप ब्लॉग्गिंग की दुनिया में एक Beginner हो तो आप आँख बंद करके Namecheap की ओर जा सकते हो | ये कंपनी आपको वे सारी चीज Cheap रेट्स  में दे देती है जो एक beginner को अपने ब्लॉग को सेटअप करने के लिए जरुरत होती है |

Shared Hosting में ये आपको 3 प्लान देते है – Stellar – Stellar Plus – Stellar Business आप इन तीनो plans में से अपने Budget के हिसाब से किसी भी प्लान को Choose कर सकते हो, लेकिन मैं आपको जो प्लान Recommend करता हु और जो सबसे अच्छा प्लान है वो है – Stellar Plus इसमें आपको –

  • Free .com Domain
  • Unlimited Websites Host
  • Unlimited SSD Storage
  • Free CDN
  • Auto Backup
  • 24*7 Live Support

इनके आलावा ये कंपनी WordPress Hosting और VPS Hosting भी provide करवाती है , आप उनको को चेकआउट कर सकते हो | ये दोनों Hostings Plans थोड़े Advance Level के होते है इसलिए आप स्टार्टिंग में Shared Hosting को ही Purchase करे | जब आपकी साईट की अथॉरिटी अच्छी हो जाये और उसमे अच्छा खासा ट्रैफिक आने लगे , तब आप WordPress Hosting और VPS Hosting की तरफ जा सकते है |

2 . A2HOSTING

अगर आप अपने ब्लॉग को सेटअप करने के लिए थोड़ी Extra लेवल की चीजे चाहते हो और आपका बजट भी थोडा ज्यादा है तो आप A2hosting से अपनी होस्टिंग को purchase कर सकते हो | A2Hosting कंपनी बहुत ही ज्यादा Fast और Super होस्टिंग provide करती है | A2Hosting को Buy करने के लिए आपको थोडा ज्यादा पैसा देना पड़  सकता है , लेकिन ये लोग खुद ये बोलते है की हम आपकी वेबसाइट को 20* Faster कर देंगे | ये कंपनी basically , WordPress के लिए अपने Servers को मैनेज करके रखती है |

A2Hosting के अन्दर आपको सारे Variety of Options मिलेंगे | A2Hosting के Shared होस्टिंग के प्लान कुछ ऐसे है

STARTUP – DRIVE – TURBO BOOST – TURBO MAX

इसमें से आप अपने हिसाब से प्लान को choose कर सकते हो , लेकिन मैं आपको इसका TURBO BOOST वाला प्लान recommend करूंगा क्यूंकि ये प्लान इनका एक beginner के लिए बेस्ट भी है और ये ज्यादा महंगा भी नहीं है | इसमें ये आपको –

  • Unlimited Websites Host
  • Unlimited SSD Storage
  • Turbo Support
  • Unlimited Database
  • SSL Certificate
  • Money Back Guarantee
  • 24*7 Live Support
  • Lite speed Server

और भी बहुत सारी चीज ये कंपनी आपको देती है, आप इसको एक बार चेक आउट कर लेना | A2Hosting भी आपको Shared होस्टिंग के साथ – साथ VPS Hosting, WordPress Hosting और Dedicated Hosting  भी provide करता है | जिनके अन्दर आपको और भी ज्यादा फीचर मिलते है |

3 . HOSTARMADA

Hostarmada कंपनी एक बाहर की कंपनी है | ये भी एक Faster और Reliable होस्टिंग provide करते है | इनका UI भी बहुत जबरदस्त है लेकिन UI से कोई खास फर्क तो नहीं पड़ता है |

इस होस्टिंग कंपनी की खास बात  ये है की ये अपनी होस्टिंग में NGINX इस्तेमाल करते है | अगर आप एक beginner हो तो मैं  आपको बता दू की  जितनी भी होस्टिंग प्रोवाइडर कंपनी है वे Mostly तिन तरह के Servers को use करते है – Apache Server, Lite Speed Server, NGINEX

Apache Server की अगर हम बात करे तो ये एक फ्री सर्वर है और इसको कोई भी कंपनी फ्री में अपनी होस्टिंग में use कर सकती है |

Lite Speed Server के लिए होस्टिंग Companies को पैसे देने पड़ते है और ज्यादातर कंपनी इसी server का इस्तेमाल करते है | लेकिन इसके लिए भी उनको ज्यादा पैसे नहीं देने पड़ते |

अब हम NGINX server की बात करे तो ये एक बहुत ही जबरदस्त server होता है | NGINX server इतना पॉवर फुल इसलिए है क्यूंकि इनका जो Optimize Capacity बहुत ही amazing होता है, जिससे आपकी वेबसाइट का Smoothness बढ़ जाता है और आपकी वेबसाइट बहुत ही फ़ास्ट लोड होती है | जब भी आप किसी भी होस्टिंग कंपनी से होस्टिंग Buy करे तो ध्यान रखना की वो कंपनी Lite Speed server provide करती हो और अगर आपको NGINX server मिल जाये तो बात ही अलग है |

अगर हम इनके Price की बात करे तो ये A2Hosting से थोडा कम का Price रखते है | इनके Shared Hosting के plans ये है , Start Dock – Web Warp – Speed Reaper इनमे से आप इनका बेस्ट प्लान Web Warp को चेक कर सकते हो , ये एक अच्छा प्लान है अगर आप इसे लेना चाहो तो | ये भी आपको अपने plans में सभी इम्पोर्टेन्ट चीजे provide करवाते है, जो मैने आपको उपर बता दी है | इसके आलावा ये  –

  • Free SSL For All Domains की Facility
  • 14 Daily Backups

इसके आलावा अगर आपकी साईट पर ट्रैफिक ज्यादा है और आप एक पावरफुल होस्टिंग लेना चाहते हो तो आप इनका VPS Hosting, WordPress Hosting और Dedicated होस्टिंग वाला प्लान चेकआउट कर सकते हो | स्टार्टिंग में आप इनके Shared plans को ही Buy करे |

4. Hostinger

Hostinger आज के टाइम पर सबसे ज्यादा उसें  use की जाने वाली होस्टिंग में से एक है | आप जानते होंगे की hostinger कंपनी का आज के टाइम पर बहुत ज्यादा इस्तेमाल  किया जाता है | ये कंपनी बहुत ही ज्यादा Reliable और faster होस्टिंग provide करवाते है | इस होस्टिंग Provider कंपनी की सबसे खास बात ये है की ये सबसे Cheap ( सस्ते) Rates में होस्टिंग में provide करवाते है |

Hostinger Web Hosting is the best Web Hosting

अगर आप एक Beginner है और अपने ब्लॉग के लिए एक अच्छी और सस्ती होस्टिंग लेना चाहते है तो Hostinger आपके लिए सबसे बेस्ट होस्टिंग है | ये लोग अपनी मार्केटिंग के साथ- साथ अपनी होस्टिंग को भी improve कर रहे है |  ये Shared होस्टिंग के साथ-साथ Cloud Hosting, VPS Hosting भी देते है | इनके Shared plans ये है –  Single Web Hosting – Premium  Web Hosting – Business Web Hosting

इन सभी plans में से आप इनके Premium Web Hosting वाले प्लान को सेलेक्ट कर सकते है और ये एक beginner के लिए परफेक्ट प्लान है |

Premium  Web Hosting प्लान में ये आपको –

  • 100 Websites
  • 100 GB SSD Storage
  • 25000 Visits Monthly
  • Free Email
  • Free SSL
  • Free Domain
  • Unlimited Bandwidth
  • 30 Days Money Back Guarantee
  • Unlimited Databases

यहाँ से होस्टिंग Buy करने पर आपको एक साथ पूरा एक बंडल दिया जाता है जिसमे आपको एक सक्सेसफुल ब्लॉग बनाने के लिए सारी चीज मिल जाती है | अगर आप Hostinger कंपनी से अपने ब्लॉग को सेटअप करना चाहते है और ये देखना चाहते ही की क्या खास है इनकी होस्टिंग में और इसका use करके हम अपने ब्लॉग को कैसे सेटअप कर सकते है तो यहाँ Click Here पर क्लिक करे |

best web hosting for wordpress

अगर आप अपने ब्लॉग को hostinger के साथ  सेटअप करते है तो आपको आगे चलकर कोई भी दिक्कत नहीं आने वाली है , आप इसे एक बार जरुर चेकआउट करे |

5 . Siteground

Siteground Hosting company की अगर हम बात करे तो इनकी होस्टिंग को एक टॉप लेवल का होस्टिंग माना जाता है | इस कंपनी के बारे में शायद बहुत सारे लोगो को पहले से ही पता होगा , इसलिए इसके बारे में ज्यादा डिटेल में जाने की जरुरत नहीं है | इस कंपनी का जो वेबसाइट लोड टाइम है वो बहुत ही ज्यादा फ़ास्ट है |

best web hosting for wordpress

इसके Support भी बहुत ही अच्छा है और ये अपनी Performance और Support के कारण ही ये लोग थोड़ी महंगी होस्टिंग provide करवाते है | लेकिन वाही बात है जहाँ से आपको चीज अच्छी मिलेगी आपको उसमे पैसे तो आपको थोडा ज्यादा लगाना ही पड़ेगा |

Friends, मैं आपको recommend करूंगा की आप भी किसी ऐसी कंपनी से होस्टिंग Buy करे जिनका Support बहुत ही अच्छा हो क्यूंकि अगर आपकी वेबसाइट में कोई भी Issue या समस्या आती है तो आप उसे आसानी solve कर सको | ये कंपनी भी Web Hosting के साथ साथ – WordPress Hosting और  Cloud Hosting भी provide करते है | स्टार्टिंग में आप इनके Web Hosting Plan को choose कर सकते हो |

Web Hosting Plan में ये अपने तीन प्लान देते है – StartUp – GrowBig – GoGeek

आप इनके GrowBig प्लान को choose कर सकते है जिसमे ये आपको –­­­­

  • Unlimited Websites
  • 20 GB Web Space
  • 25,000 Visits Monthly
  • Unmetered Traffic
  • Free SSL
  • Daily Backup
  • Free CDN
  • Free Email
  • Managed WordPress

इसके आलावा ये और भी बहुत सारे option आपको provide करते है , आप इसे भी एक बार जरुर चेकआउट करे |

Click here to buy Siteground Hosting

तो friends, ये 5 होस्टिंग कंपनी की कुछ basic details आपको मैंने बताई ही,आप अपने बजट के हिसाब से इनमे से किसी भी होस्टिंग कंपनी से होस्टिंग को Purchse कर सकते हो |

अगर आप् ब्लॉग्गिंग की फील्ड में नये हो और best web hosting for wordpress की खोज में हो तो आप इनमे से किसी भी कंपनी से अपने ब्लॉग के लिए होस्टिंग को ले सकते हो | अगर आगे चलकर आपकी वेबसाइट पर ट्रैफिक और ज्यादा आता ही तो आप इनको Upgrade भी कर सकते हो |


अगर आपको कोई Question या Quarry है तो comment section में लिखना मत भूलियेगा।

अगर आप  Blog या Blog से  रिलेटेड और अधिक  जानकारी लेना चाहते हो तो, आप हमारी Official साइट Mahakal-Blog पर visit कर सकते हो। जहाँ पर आपको Blog और Affiliate Marketing  से सम्बंद्दित useful और कुछ important ट्रिक्स देखंने और पढ़ने को मिलेगी |

If you found this content informative then share it

Hello friends, I am the founder of Mahakal-Blog. Blogging is my profession and my interest is in getting information about new things and sharing it with people through blogging. Our motive behind creating this blog is that we can provide you important information related to blogging and digital marketing in very simple language Hindi.

Share For Support:

5 thoughts on “best web hosting for wordpress in india 2021”

  1. After study a few of the blog posts on your website now, and I truly like your means of blogging. I bookmarked it to my bookmark web site listing and might be checking again soon. Pls check out my website as effectively and let me know what you think.

    Reply

Leave a Comment