अगर आप भी ये जानना चाहते है कि Best Hindi Blogger या Best Indian Blogging Sites कौन-कौन सी है तो आप एक दम सही आर्टिकल पर आये है. इस आर्टिकल में हम उन Top Best Indian Hindi Bloggers के बारे में चर्चा करने करने वाले जो हिंदी ब्लॉग्गिंग की दुनिया में लोगो के दिलो में जगह बनाये हुए है.
इस कंटेंट में मैं आपको उन Best Hindi Bloggers की इनकम तो शेयर नहीं करूंगा लेकिन ये तय है कि ये Indian Hindi Bloggers आज के टाइम में ब्लॉग्गिंग की हेल्प से अच्छा Earn कर रहे है बल्कि इतना Earn कर रहे है जितना साधारण लोग सोच भी नहीं सकता है और ब्लॉग्गिंग में ऐसा सम्भव है क्यूंकि मैंने अपने कई आर्टिकल्स में बताया भी है कि ब्लॉग्गिंग कोई काम या जॉब नहीं है बल्कि ये एक बिज़नस है.

जो कोई भी ब्लॉगर ब्लॉग्गिंग को As a Business की तरह Treat करता है वो Definitely ब्लॉग्गिंग से अच्छा पैसा बना सकता है और जैसा कि हम सब जानते है कि बिज़नस के अंदर उतार-चढाव तो आते ही है. एक Successful Blogger बनना पहले से ज्यादा मुश्किल हो गया है लेकिन इसका अर्थ ये बिलकुल नहीं है कि आप ब्लॉग्गिंग के अंदर सक्सेस नहीं पा सकते हो.
इसी के साथ कुछ लोगो का ये भी मानना है कि Hindi Blogging Dead हो चुकी है, Hindi Blogging में स्कोप खत्म हो रहा है लेकिन ऐसा बिलकुल नहीं है बल्कि Hindi Blogging में सक्सेस पाना English Blogging से ज्यादा आसान है क्यूंकि इसमें कम्पटीशन अभी इतना ज्यादा नहीं है और जैसा कि हम सब Indians जानते है कि India के ज्यादातर लोग हिंदी आर्टिकल्स को पढना ज्यादा पसंद करते है और हमारे लिए हिंदी आर्टिकल्स को समझना भी ज्यादा आसान होता है.
और पूरी दुनिया के Internet Usage में इंडिया की एक बहुत बड़ी Percentage शामिल है यानी बाकि Countries के मुकाबले में इंडिया में ज्यादा लोग इन्टरनेट का Use करते है इसलिए आप Hindi Blog पर ट्रैफिक की चिंता तो ना ही करे ! आज जो Popular Best Hindi Blogger मैं आपको बताने वाला हु इनके Hindi Blogs पर Millions में ट्रैफिक आता है.
लेकिन यहाँ पर हम ये कह सकते है कि Hindi Blog पर English Blog के मुकाबले कम Earning होती है क्यूनी एक English Blog को आप अनेक तरीको से Monetize कर सकते हो और English Blog पर Globally Traffic आता है जिससे English Blog पर CPC अच्छा मिलता है. अब Hindi Blog पर आपको CPC भले ही कम मिलता ही लें Hindi Language के अंदर हमारे लिए कंटेंट लिखना काफी आसान हो जाता है और Hindi Blogging से हम Internet Usage के एक काफी बड़ी मार्किट को Capture कर सकते है.
Hindi Blog Directory:
Hindi Blog Directory की मदद से आप Category Wise Popular Hindi Blogger की Websites को Visit कर सकते हो. Chandan Prasad Sahoo द्वारा निर्मित Hindibloggers.net एक बहुत ही well Structured, Hindi Blog Directory जिसमे आपको सिर्फ हिंदी ब्लोग्गेर्स की लिस्ट मिलेगी. इस Blog Directory में सभी हिंदी ब्लोग्स को उनकी Niche और Category के आधार पर अलग-अलग लिस्ट किया हुआ है.
इस Blog Directory के जरिये आप किसी भी Hindi Blog को Directly Visit कर सकते हो और अगर आपका भी कोई Hindi Blog है तो आप भी इस Hindi Blog Directory में अपने ब्लॉग को सबमिट कर सकते है और अपने ब्लॉग के लिए एक High Quality Do Follow Backlink प्राप्त कर सकते है.
Best Hindi Blogger in India:
जिन Popular Hindi Bloggers के बारे में हम आपको बताने वाले है वे सभी काफी लम्बे समय से ब्लॉग्गिंग में अपनी Reputation बनाये हुए है और इन Hindi Bloggers के ब्लोग्स अलग-अलग Categories में हो सकते है और मैं आपको इन सबके बारे मे Category Wise बताने का प्रयास करूंगा जिससे आपके लिए इन Bloggers को पहचानना सरल हो जाये.
Top Hindi Tech Blog
यहाँ आपको उन ब्लोग्स से अवगत करवाया जायेगा जो Technology या Tech से रिलेटेड इनफार्मेशन Provide करते है. इन Blogs पर आपको Tech के आलावा और भी Topics से सम्बंधित कंटेंट देखने को मिल सकता है –
Hindi Me
Hindime.net एक Multi-Niche ब्लॉग है, जिसके अंदर कई Niches को कवर किया गया है. यह एक बहुत ही पोपुलर हिंदी tech ब्लॉग है जिसके फाउंडर Chandan Prasad Sahoo है, जो कि Sambalpur, Odisha के रहने वाले है. Hindime.net एक लोगो द्वारा बहुत ही पसंद की जाने वाली वेबसाइट है और इस वेबसाइट के अंदर हमेशा आपको Rich Content देखने को मिलेगा.
इस ब्लॉग पर Millions में ट्रैफिक आता है और कुछ ऐसी ही Websites के कारण ही हम ये कह सकते है कि Hindi blogging में भी काफी Potential है. इस वेबसाइट का Motive, लोगो को Technology और Blogging की जानकरी एक दम सरल भाषा हिंदी में देना है.
Blog Address | Hindime.net |
Founder/Owner | Chandan Prasad Sahoo |
Co. Founder | Prabhanjan |
Year of foundation | February 2016 |
Covered Topics | Technology, Blogging, SEO, Money Making etc. |
Income Source | Affiliate Marketing, Google AdSense, Direct Selling |
Hindi Sahayta
Hindisahayta.in भी एक Multi-Niche ब्लॉग है जिसके अंदर कई टॉपिक्स पर आर्टिकल्स पब्लिश किये जाते है लेकिन सबसे ज्यादा यहाँ Tech से रिलेटेड ही कंटेंट अपडेट किया जाता है. यह भी एक काफी Reputed हिंदी वेबसाइट है. इस वेबसाइट को बनाने का मकसद शिक्षा, हेल्थ, तकनीक, योजनाए, एंड्राइड, कंप्यूटर, ज्ञानकोष, तथा ताज़ा खबरों की जानकारी को हिंदी भाषा में लोगो तक पहुँचाना है.
Hindi Sahayta पर भी High Quality Content उपलब्ध करवाया जाता है. इनकी वेबसाइट पर Mention किया गया है कि इनकी अपनी Hindi Sahayta के नाम से मोबाइल एप्प भी है, जिसे आप देख सकते है.
Blog Address | Hindisahayta.in |
Year of foundation | 2016 |
Covered Topics | Technology, Entertainment, Computer, Money Making |
Income Source | Affiliate Marketing, Google AdSense |
Tech Yukti
Techyukti.com भी एक Multi-Niche पर आधारित ब्लॉग है. यह ब्लॉग भी लोगो के दिलो में काफी लम्बे समय से जगह बनाये हुआ है. इसके फाउंडर Satish Khuswaha जी एक काफी सफल You Tuber भी है जिनके अभी 1.2 Million से भी ज्यादा Subscriber है और ये काफी अच्छी इनफार्मेशन शेयर करते है, अपने You Tube चैनल पर भी और अपने Blog पर भी.
Tech Yukti ब्लॉग को बनाने का मकसद Phone Review, App Review, Software Review, Latest Technology, Android Phone Tips,Tricks जैसी महत्वपूर्ण जानकारी हिंदी भाषा में उपलब्ध करवाना है. हमारा सुझाव है कि आप एक बार इस ब्लॉग को जरुर Visit करे.
Blog Address | Techyukti.com |
Founder/Owner | Satish Khuswaha |
Year of foundation | January 2016 |
Covered Topics | Technology, Blogging, You Tube Tips, Money Making etc. |
Income Source | Affiliate Marketing, Google AdSense |
Computer Hindi Notes
Computerhindinotes.com एक ऐसी Indian वेबसाइट है जो Computer Skills के बारे में हमे हिंदी भाषा में बताती है. इस वेबसाइट पर 3 लाख /महिना का ट्रैफिक आता है. यहाँ पर आपको कंप्यूटर से रिलेटेड Courses भी मिल जाते है साथ उन Courses के Reviews भी यहाँ दिए जाते है. इस ब्लॉग पर कंप्यूटर से रिलेटेड Basic और एडवांस दोनों तरह की इनफार्मेशन शेयर की जाती है.
Blog Address | Computerhindinotes.com |
Founder/Owner | Ashish Vishwakarma |
Year of foundation | June 2017 |
Covered Topics | Computer skills & Courses |
Income Source | Google AdSense |
Catch How
Catchhow.com भी एक multi topics को कवर करने वाला एक पोपुलर ब्लॉग है, जिसमे Technology सबसे उच्च स्तर पर है. यहाँ पर आपको Technology, Health और Education से रिलेटेड कंटेंट देखने को मिलेगा. इस ब्लॉग के फाउंडर Manoj Saru को भी Best Hindi Blogger के रूप में जाना जाता है और वे एक बहुत ही पोपुलर You Tuber भी है जिनके 12 मिलियन से भी ज्यादा Subscriber है.
Blog Address | Catchhow.com |
Founder/Owner | Manoj Saru |
Year of foundation | 2016 |
Covered Topics | Technology, Health, Education, Govt. Schemes |
Income Source | Google AdSense, Affiliate Marketing |
Tech Yatri
Techyatri.com एक Mix Content शेयर करने वाली हिंदी वेबसाइट है जहाँ पर आपको News, Internet, App Reviews और Technology से सम्बंधित आर्टिकल्स देखने को मिलते है. Hindi Blogging को नए सिरे तक पहुँचाने में Tech Yatri का भी काफी योगदान रहा है. इनकी टीम हमेशा User Friendly कंटेंट शेयर करने में विश्वास करती है.
Blog Address | Techyatri.com |
Founder/Owner | Rahul Patil |
Co. Founder | Raj Patil, Shailendra Patil |
Year of foundation | August 2020 |
Covered Topics | News, Internet, App Reviews, Technology |
Income Source | Google AdSense, Affiliate Marketing |
Tech Shole
Techshole.com एक tech ब्लॉग है और इसी के साथ में और भी कई टॉपिक्स को अपने ब्लॉग पर कवर करते है. इनके आर्टिकल्स को पेश करने का तरीका लोगो के द्वारा बहुत पसंद किया जाता है. इस ब्लॉग को बनाने का मुख्य उद्धेश्य लोगो को हिंदी भाषा के माध्यम से टेक्नोलॉजी से जोड़ना है और काफी हद तक इन्होने अपने वादे को सच भी किया है. रणजीत सिंह ने अपने इस ब्लॉग को बहुत रेज़ी से Grow किया है.
Blog Address | Techshole.com |
Founder/Owner | Ranjeet Singh |
Year of foundation | 2019 |
Covered Topics | Computer, Make Money, Technology, Internet, Investing |
Income Source | Google AdSense |
Best Blogging and SEO Hindi Blog
अब आपको ऐसे ब्लोग्स से रुब-रूह करवाया जायेगा, जो अपने Hindi Blog पर Blogging और SEO से रिलेटेड कंटेंट को पब्लिश करते है. ऐसे बहुत सारे English Blog है जो अपने ब्लॉग पर Blogging और SEO से सम्बंधित आर्टिकल्स पोस्ट करते है लेकिन अब मैं आपको कुछ ऐसे ब्लोग्स के बारे मे बताऊंगा जो इन टॉपिक्स को Hindi में कवर करते है-
Shout Me Hindi
Shoutmehindi.com इंडिया के Top Blogger – Harsh Aggarwal द्वारा निर्मित ब्लॉग है, जहाँ पर वे Blogging और SEO से रिलेटेड ही कंटेंट शेयर करते है. इसी के साथ आपको इस ब्लॉग पर Business Ideas और Money Making के आर्टिकल्स भी देखने को मिल जायेंगे. Harsh Aggarwal जी का एक बहुत ही पोपुलर इंग्लिश ब्लॉग है जो Shoutmeloud.com के नाम से जाना जाता है. वे अपने इस English ब्लॉग पर भी Blogging और SEO से रिलेटेड कंटेंट ही डालते है.
इसी के चलते जब उन्होंने सोचा कि यही जानकारी लोगो को हिंदी भाषा में भी दी जानी चाहिए तो तब उन्होंने इस हिंदी ब्लॉग Shout Me Hindi की स्थापना की. इस ब्लॉग पर आपको बहुत ही Unique और हाई क्वालिटी का कंटेंट देखने को मिलेगा . इसलिए आप इस ब्लॉग पर एक बार जरुर visit करे.
Blog Address | Shoutmehindi.com |
Founder/Owner | Harsh Aggarwal |
Year of foundation | June 2015 |
Covered Topics | Blogging, SEO, Business Ideas, Money Making, |
Income Source | Google AdSense, Affiliate Marketing |
Mahakal Blog
Mahakalblog.com भी एक ऐसा ब्लॉग है जहाँ पर आपको Blogging, SEO और Blogging Tools से रिलेटेड इनफार्मेशन हिंदी Language में दी जाती है. यहाँ पर आपको ब्लॉग्गिंग में सक्सेस पाने के लिए एक Right Direction प्रदान की जाती है. इस ब्लॉग पर आपको एक दम प्रीमियम क्वालिटी का कंटेंट शेयर किया जाता है.
Blog Address | Mahakalblog.com |
Founder/Owner | Ajay Tomar Rajput |
Year of foundation | May 2021 |
Covered Topics | Blogging, SEO |
Income Source | Google AdSense, Affiliate Marketing |
Blog SEO Help
Blogseohelp.com भी एक हिंदी ब्लॉग है जहाँ पर ये बी Blogging और SEO से रिलेटेड कंटेंट अपडेट करते है. Hindi Blogging की दुनिया में इनका भी अहम योगदान रहा है. Sushil Kumar जी का इस ब्लॉग को शुरू करने की पीछे की वजह ये है कि लोगो को Blogging और Internet से जुडी जानकारी उनकी मातृ भाषा हिंदी में मिल सके.
Blog Address | Blogseohelp.com |
Founder/Owner | Sushil Kumar |
Year of foundation | July 2020 |
Covered Topics | Blogging, SEO |
Income Source | Google AdSense, Affiliate Marketing |
Mixed Content Best Hindi Blogger

अब आपको उन ब्लोग्स के बारे में बताया जायेगा जो अपने ब्लॉग पर एक से ज्यादा Niches पर आर्टिकल्स डालते है या जो Multi-Niche Blogging करते है. इस प्रकार के भी अनेक Hindi Blogs है जो अपने ब्लॉग पर कई टॉपिक्स को एक साथ कवर करते है और अच्छा ट्रैफिक Drive करते है. आईये अब हम कुछ ऐसे पोपुलर ब्लोग्स की सूचि पर नज़र डालते है जो इस Category के अंतर्गत आते है –
News Meto
Newsmeto.com एक पोपुलर Mixed कंटेंट पेश करने वाली वेबसाइट है, जहाँ पर आपको भिन्न-भिन्न श्रेणी की इनफार्मेशन प्रदान की जाती है. इस बदलती दुनिया में अपने जीवन स्तर को बेहतर बनाये के लिए हमे हर दिन बदलती Technology और internet की विभिन्न प्रकार की जानकारी जो हमारे जीवन के लिए उपयोगी होती है उनसे अपडेट रहना आवश्यक होता है और Newsmeto हर ख़बर आप तक सबसे पहले पहुँचने का काम करती है।
Blog Address | Newsmeto.com |
Founder/Owner | HP Jinjholiya |
Year of foundation | August 2017 |
Covered Topics | Apps Info, Blogging, Make Money, You Tube |
Income Source | Google AdSense, Affiliate Marketing |
My Technical Hindi
Mytechnicalhindi.com भी एक काफी पोपुलर Multi-Niche Based हिंदी ब्लॉग है, जहाँ पर विभिन्न टॉपिक्स पर आर्टिकल्स पोस्ट किये जाते है. इस ब्लॉग ने अपनी फील्ड में काफी तेज़ी से Growth पाई है, जो साफ दर्शाती है कि इनके संस्थापक ने इसमें कितनी मेहनत और लगन के साथ काम किया है. इस ब्लाग पर Internet, Blogging और Money Making से रिलेटेड कंटेंट डाला जाता है और इनके कंटेंट ऑडियंस द्वारा अत्यधिक पसंद किया जाता है. इसलिए ये इनके फाउंडर Amresh Mishra इंडिया के Best Hindi Blogger है.
Blog Address | Mytechnicalhindi.com |
Founder/Owner | Amresh Mishra |
Year of foundation | April 2020 |
Covered Topics | Blogging, Make Money, Internet |
Income Source | Ads, Affiliate Marketing |
Hindi Me Help
Hindimehelp.com एक Hinglish भाषा पर आधारित ब्लॉग है, जिसके अंदर बहुत ही अच्छे ढंग से Blogging, Internet और Money Making से सम्बंधित जानकरी को लोगो के साथ शेयर किया जाता है.ये ब्लॉग भी इन्टरनेट की जानकारी हिंदी भाषा में शेयर करने का दावा करता है. मेरा सुझाव है कि आप भी एक बार इस ब्लॉग को जरुर Visit करे.
Blog Address | Hindimehelp.com |
Founder/Owner | Rohit Mewada |
Year of foundation | February 2015 |
Covered Topics | Blogging, Make Money, Internet |
Income Source | Google Adsense, Affiliate Marketing |
Support Me India
Supportmeindia.com एक Multi Topics के बारे में आर्टिकल्स पोस्ट करने वाली वेबसाइट है, जिसके अंदर आपको कई Categories में कंटेंट देखने को मिलेगा. इस ब्लॉग में आपको Life success Tips, Security Tips, Tech, Make Money और Education से सम्बंधित कंटेंट को कवर किया जाता है. इसके आलावा आपको इसके अंदर और भी बहुत सारी Categories में कंटेंट देखने को मिलेगा, जो शायद ही आपको किसी अन्य Hindi Blog में देखने को मिले.
Blog Address | Supportmeindia.com |
Founder/Owner | Jumedeen |
Year of foundation | July 2015 |
Covered Topics | Blogging, Make Money, Internet, Security, Health etc. |
Income Source | Google Adsense, Affiliate Marketing |
Future Tricks
Futuretricks.org भी एक फ़ास्ट Growing वेबसाइट है जिसमे अलग-अलग Niches को टारगेट करके कंटेंट पब्लिश किया जाता है. इस ब्लॉग पर आपको Tech, Finance और Money Making से रिलेटेड कंटेंट मिलता है और इसके आलावा इस ब्लॉग पर आपको और भी टॉपिक्स पर आर्टिकल्स देखने को मिल सकते है क्यूंकि ये एक Mixed Content वाला ब्लॉग है.
Blog Address | Futuretricks.org |
Year of foundation | August 2018 |
Covered Topics | Make Money, Finance, Tech |
Income Source | Google Adsense |
W Techni
Wtechni.com ब्लॉग Wasim Akram जी द्वारा निर्मित एक Multi Topics पर आधारित ब्लॉग है. इस ब्लॉग पर आपको Blogging, Technology, Govt. Schemes और Business Ideas से जुडी जानकारी मिलती है. इस ब्लॉग का भी Hindi Blogging को कायम रखने में अहम रोल है. Wasim Akram जी इस ब्लॉग के जरिये इन्टरनेट और पैसे कमाने के तरीको के बारे मे लोगो को हिंदी भाषा में बताना चाहते है.
Blog Address | Wtechni.com |
Founder/Owner | Wasim Akram |
Year of foundation | March 2018 |
Covered Topics | Blogging, Tech, Govt. Schemes, Business Ideas |
Income Source | Google Adsense, Affiliate Marketing |
Web in Hindi
WebinHindi.com एक मात्र ऐसा Hindi Blog है जहां पर आप web design & development सीख सकते हैं वो भी अपनी भाषा Hindi में। इसके आलावा इस ब्लॉग पर आपको Internet और Programing Language भी सिख सकते हो. इस ब्लॉग पर आप Java Script, CSS और HTML जैसी Programing Language के Tutorials भी देख सकते हो. ये ब्लॉग Specially स्टूडेंट्स के लिए बनाई गयी है. हमारा सुझाव है कि आप एक बार इस ब्लॉग पर जरुर जाये और इनके इस कंटेंट का फायदा उठाये.
Blog Address | WebinHindi.com |
Founder/Owner | Vivek Vaishnav |
Year of foundation | May 2017 |
Covered Topics | Blogging, Internet, Web Designing, Computer Science |
Income Source | Google Adsense, Affiliate Marketing |
Last Words
दोस्तों उम्मीद है आपको इस आर्टिकल की मदद से इंडिया के Best Hindi Blogger के बारे में जानने को मिला होगा. जो Bloggers की लिस्ट मैंने आपको इस आर्टिकल में शेयर की है, इनके आलावा और भी अनेक Hindi Blogger है जो अपनी फील्ड में अच्छा कर रहे है, इसलिए हम पूरी कोशिश करेंगे कि उन सभी Bloggers को आपके बिच लाने की और समय-समय पर इस सूचि को अपडेट भी किया जायेगा ताकि और भी Bloggers को इसमें स्थान मिल सके.
अगर आपको ये आर्टिकल हेल्पफुल लगे तो इसे अपने Relatives के साथ शेयर जरुर करना जिससे वे भी ब्लॉग्गिंग के बारे में जान सके कि Blogging की मदद से लोग कितना पैसा कमा रहे है और Popularity हासिल कर रहे हो और अगर आप भी Blogging को एक दम Scratch (शुरुआत) से सीखना चाहते है तो हमारे इस ब्लॉग पर इस सन्दर्भ में आपको अनेक आर्टिकल्स मिल जायेंगे जिनकी मदद से आप Step by Step ब्लॉग्गिंग में Entry कर सकते हो.
हमे अपना Feedback अवश्य दे. Your Feedback is useful for us.