» कुछ Best Blog Niches के बारे में मैंने अपनी पिछली पोस्ट में बताया हुआ है,और अगर आपने उनको देखा/पढ़ा नहीं है, तो आप एक बार उनको जरूर चेक आउट करे।
यहाँ पर मैंने और कुछ नयी low competition और High Demand वाली Niches के बारे में बताया है। क्या आप एक ब्लॉग शुरू करना चाह रहे हैं? जब आप शुरुआत करते हैं तो किसी विषय का चयन करना मुश्किल हो सकता है।लेकिन एक चीज कभी नहीं बदलती, आप पैसा कमाना चाहते हैं। और उपलब्ध कई Best Blog Niches ब्लॉगिंग निशानों में से एक को चुनकर, आप बहुत अधिक आय उत्पन्न कर सकते हैं।
Architecture :
architecture नाम से आप लोग घबरा मत जाना, क्यूंकि जितना difficult ये लग रहा है , ये उतना difficult है नहीं। मई आपको बता हु की आप इसमें किस-किस टॉपिक को कवर कर सकते है।
Best Blog Niches
1. Sample house plan
मान लीजिये कोई प्लाट है 40 -50 square का या anything मतलब चाहे जो भी आप choose करो। उस पर घर कैसा बन सकता है ,या उस कर का नक्शा कैसा बनेगा। अगर आपने Architecture field में पढ़ाई की हुई है, या आपको नॉलेज है इसके बारे में , और आप कही पे जॉब कर रहे हो। आप चाहते हो एक्स्ट्रा इनकम generate करना तो आप इसे कर सकते हो।
2. interior
इसमें आप घर के interior के बारे में अपना ब्लॉग स्टार्ट कर सकते हो। मन लीजिये कोई घर है।, उसमे आपने उसका नक्शा भी बता दिया और आप interior में उसकी आंतरिक जो बनावट होती है उसके बारे में आप define कर सकते हो।
3. Cost estimate :
इस वाले टॉपिक में आप Cost Estimateको define कर सकते हो। मन लीजिये कोई प्लाट है 50 by 60 का या anything उस पर इस प्रकार का घर बनाने में कितना खर्चा आ जायेगा। duplex बनाएंगे तो कितना खर्चा आ जायेगा या फिर 1 floor का बनाएंगे तो कितना खर्चा आ जायेगा। ऐसे बहुत सरे लोग है जो इस बारे में हर रोज न जाने कितने लोग Google पर search करते है।
Best Blog Niches
तो इसको अलग -अलग करके बता सकते हो, की इतने material के साथ में इतना कॉस्ट लगेगा, per Square fit इतना कॉस्ट लगेगा। यानि आप अलग -अलग examples के साथ इसको define कर सकते हो। मैं आपको ऐसी वेबसाइट बताता हु जो आपकी इस फील्ड में मदद करेगी। एक वेबसाइट तो बिलकुल नई है –
इस साइट से आप Affilate बनके भी आप Earning कर सकते हो।
News site :
news site जो niche है वो काफी पॉपुलर है। इसमें ट्रैफिक की बात करे तो भर -भर के आता है। इसको कंटेंट के ऊपर आप ब्लॉग कई languages में बना सकते हो। जो आपकी language है जिसमे आप अच्छे से कंटेंट लिख पाए।इसमें शर्त ये है की आपके साथ में आपकी एक छोटी सी टीम होनी चाहिए। ज़्यादा नहीं 3 -4 बन्दे भी होंगे तो चलेंगे। क्योंकि इस niche में आपको up to date रहना पड़ेगा।
अगर आप हर रोज फटाफट 8 -10 article Publish करते हो तो आपको यहाँ पर ट्रैफिक मिलने के chances बड़ जाते है।
Best Blog Niches
Food /Cooking recipes blog
food /cooking recipes blog जिसको हम food ब्लॉग भी बोलते है। ये ब्लॉग भी बहुत ज़्यादा पॉपुलर है और इसकी डिमांड भी काफी है। इंडिया में तो ये तेजी से grow हो रहा है ,इंटरनेट connection बढ़ने के कारण।इस ब्लॉग को भी आप किसी भी language में बना सकते हो। अगर आप इसको english language को छोड़कर किसी अन्य language में इस पर काम करते हो like ,-जिस भी language से आप बिलोंग करते हो जैसे – हिंदी , मराठी ,तेलगु या कोई भी language.
जिनको भी cooking में इंटरस्ट है वो इस niche के ऊपर काम कर सकता है। कुछ पॉपुलर साइट है जो –food /cooking recipes के बारे में जानी जाती है-
- ➤ Zyakarecipes.com एक साइट है। और दूसरी
- ➤ Justhindi.in भी एक ब्लॉग है जो हिंदी में Recipes को कवर करता है।
ये कुछ मैंने -food /cooking recipes साइट बताई है जो food blog के ऊपर है। आप इनसे idea ले सकते हो ,ये कैसे लिखते है ,तरीका क्या है और उनका डिज़ाइन क्या है । मतलब आप इन साइट्स को देखकर समझ सकते हो। copy -paste मत करना ये गलत तरीका होता है -जो सक्सेस नहीं होता ।इसके आलावा अगर आप एक You tube Channel और Instagram Page भी बनाते हो तो अच्छा चांस है Grow होने का। यहाँ पर ट्रैफिक भर -भर के आता है।
Health Blog:
नेक्स्ट Best Blog Niches में हमारा जो Niche आता है वो है -Health Blog . ये niche काफी पॉपुलर Niche है। इस Niche पर आप बोलोगे की competition बहुत ज़्यादा है, लेकिन आप यहाँ पर भी आप थोड़ा ट्रिकी हो सकते हो। आप इस ब्लॉग को किसी अन्य language में बनाते हो तो आपके Grow होने के chances ज़्यादा है।
आप इसको English language के आलावा किसी अलग language में इस पर काम करे।
Best Blog Niches
Health Blog के लिए मैं एक Alert देना चाहूंगा ,आप Health Blog तभी स्टार्ट करे जब आपको इसके बारे में अच्छी इनफार्मेशन हो। अगर आपने Health से related कोई पढ़ाई की हो, आपने pharmacy या MABS किया हो तो आप इसको start कर सकते हो। या फिर आपने medical से related कोई पढ़ाई की है |तो आप इसे तब भी start कर सकते हो।
आपने इसको कही से आधी -अधूरी जानकारी लेकर स्टार्ट नहीं करना है , जैसे आप इसे You tube या Videos देखकर इस पर ब्लॉग बना रहे हो। ऐसा नहीं करना है ,ये काफी खतरनाक हो सकता है।आपको इस Health Blog पर निचे Disclaimer देना होगा कि हमारी जो ये साइट है ये सिर्फ Information के लिए है।हम यहाँ पर कोई उपचार या निदान नहीं कर रहे है।
इसमें आप Medicine के Reviews को शेयर कर सकते है कि किस Medicine से क्या फायदा है, इसको कैसे Use करना चाहिए, इसके Side Effect क्या -क्या है। आप इसमें ये Define कर सकते है।मै आपको Health Blog के बारे में कुछ साइट के बारे में बताना चाहूंगा, जो इस पर Health से Related इनफार्मेशन डालती है।
➤ Myupchar.com एक साइट है जो ज़्यादा पुरानी नहीं है ,और ये अच्छा खासा ट्रैफिक लेती है।
➤ Helloswasthya.com भी एक साइट है , आप इससे भी information ले सकते है।
Job Site :
Job Site हमारा अगला Best Blog Niches आता है। देखो यार, इंडिया के अंदर वैसे ही इतना ज़्यादा महामारी मचा हुआ है , Jobs को लेकर। हर रोज न जाने कितने searches होते है जॉब्स से रिलेटेड। आप इसके ऊपर भी अपना एक ब्लॉग बना सकते हो।इस साइट पर ट्रैफिक भी बहुत ज़्यादा आता है। मैं आपक को कुछ साइट्स बताता हु जिनसे आप Inspiration ले सकते है :
best blog niches:
1 – sarkarijob.com एक साइट है, जहाँ पर हर रोज Jobs अपडेट होती रहती है।आप यहाँ से जॉब्स को देखकर अपने ब्लॉग पर उस जॉब को पोस्ट कर देना है।
2 – sarkarijobfind.com दूसरी साइट है , इससे भी आप Jobs Vacancy की इनफार्मेशन ले सकते हो।
इस ब्लॉग को बनाने के लिए आपको up to date रहना पड़ेगा। तभी आप सही information दे पाओगे।
इस प्रकार के ब्लॉग पर भी काफी Scope है , अगर आप इसको Try करते हो तो।ये थे आज के कुछ Best Blog Niches जिनके ऊपर आप काम करके एक Successful ब्लॉग बना सकते हो।
अगर आप Blog या Blog से रिलेटेड और अधिक जानकारी लेना चाहते हो तो, आप हमारी Official साइट Mahakal-Blog पर visit कर सकते हो।
जहाँ पर आपको Blog और Affiliate Marketing से सम्बंद्दित useful और कुछ important ट्रिक्स देखंने और पढ़ने को मिलेगी।