➥अगर आप ब्लॉग्गिंग के फील्ड में नए है और आप जानना चाहते है, की Pro Bloggers अपनी साइट में कौन – कौन से प्लगिन्स इस्तेमाल करते है तो इस आर्टिकल में मैं आपको कुछ Best WordPress Free Plugins बताऊंगा।नए Blogger ये सोचते है कि टॉप Bloggers अपनी साइट में जो प्लगिन्स इस्तेमाल करते है Are WordPress Plugins Free मतलब की क्या उन प्लगिन्स को हम free में इस्तेमाल कर सकते है।
10 Best WordPress Plugins:
ज़्यादातर Bloggers अपनी साइट को फैंसी बनाने के लिए अपनी WordPress साइट में बहुत सारे प्लगिन्स इनस्टॉल कर लेते है जिसकी वजह से उनकी साइट का लोडिंग टाइम बढ़ जाता है और इससे उनकी साइट की रैंकिंग में भी प्रभाव पड़ता है। मैं आपको कुछ ऐसे प्लगिन्स के बारे में बताऊंगा जिन्हे आपको अपनी साइट में जरूर इनस्टॉल करना चाहिए।
1. WP – Rocket
सबसे पहले हमारा WP – Rocket प्लगइन आता है। WP – Rocket एक प्रकार का कैशिंग प्लगइन है, जो आपकी साइट की स्पीड को मेन्टेन रखता है। WP – Rocket एक Paid Plugin है। इसमें आपको अपनी साइट की परफॉरमेंस को बढ़ाने के लिए ज़्यादा फीचर्स मिलते है, क्यूंकि आपके User Experience और Bounce Rate में आपकी साइट की स्पीड बहुत ज़्यादा मैटर करती है। अगर आपकी साइट 3 सेकंड में नहीं खुलती है ज़्यादातर Visitor आपकी साइट से return आ जाते है।
इसलिए आप अपनी वेबसाइट में अच्छे कैशिंग प्लगइन का इस्तेमाल करे। अगर आप WP – Rocket प्लगइन को buy नहीं कर सकते तो एक Free कैशिंग प्लगइन भी है, जिसका नाम – W3 Total Cache है, इस प्लगइन की सहायता से भी आप अपनी साइट को मेन्टेन रख सकते हो।
- अपनी साईट में Sticky Footer Ad कैसे लगाये ?
- अपनी वेबसाइट की स्पीड कैसे बढ़ाये ?
- साईट का ट्रैफिक अचानक कम होने का कारण जाने !
2. Rank Math / Yoast SEO
अगर हम अपन वेबसाइट के SEO के विषय में बात करे तो दो प्लगइन मैं आपको रेकमेंड करूंगा – Rank Math और Yoast SEO. अगर आप आप अपनी वेबसाइट और पोस्ट का SEO बेहतर करना चाहते है और अपने Keywords क ट्रैक करना चाहते है तो आप Rank Math या Yoast SEO प्लगइन का इस्तेमाल कर सकते है। आप इनके Free Version को भी Use कर सकते हो, Free Version में भी आपको इसमें अच्छे फीचर मिल जाते है।
3. ReSmust.it
अगर हमे अपनी Wordpress की साइट की लोडिंग स्पीड को घटाना है तो हमे अपनी साइट में Images को Compress करके डालना होगा।इसके लिए आप किसी वेबसाइट पर जाकर अपनी इमेज को compress करके अपनी वेबसाइट में डाल सकते हो या फिर बहुत सारे ऐसे WordPress Plugins भी आते है जिनमे से कुछ Paid है और कुछ Free भी है, इससे जब भी आप अपनी किसी भी पोस्ट में कोई इमेज या फोटो अपलोड करोगे तो वो Automatic Compress हो जायेगा। इमेज Compress करने से उस इमेज की क्वालिटी कम नहीं होगी लेकिन उसका साइज कम हो जायेगा, जिससे आपकी साइट का लोडिंग टाइम कम हो जायेगा।

– तो अपनी साइट में Automatic इमेज Compress करने के लिए आप ReSmust.it प्लगइन का इस्तेमाल कर सकते हो। ये एक ReSmust.it free Plugin है और ये बहुत अच्छे से काम करता है। अगर आप अपनी साइट में इमेज compress करने के लिए किसी Paid प्लगइन का इस्तेमाल करते हो तो आपको उसमे आपके पैसो के हिसाब से वैल्यू नहीं मिलती लेकिन ReSmust.it फ्री प्लगइन में आपको अच्छे रिजल्ट्स मिलते है। ReSmust.it बहुत छोटा सा प्लगइन है और इसका सेटअप बहुत ही सिंपल है।
4. Stackable
Gutenberg आपको Flexibility देता है की आप अपने आर्टिकल या पोस्ट को अच्छे से डिजाईन कर सकते हो |इसमें आपको बस blocks ऐड करना है और आपकी पोस्ट सुंदर दिखेगी | ऐसे Normal पोस्ट के मुकाबले अगर आपका ब्लॉग थोडा Attractive दिखता है तो ये यूजर को अच्छा लगता है |
इसके लिए आप Stackable प्लगइन का इस्तेमाल कर सकते है | Stackable एक प्रकार का फ्री प्लगइन है लेकिन इसका Pro Version भी Available है, आप चाहे तो उसका भी इस्तेमाल कर सकते हो | Stackable के Pro Version में आपको ज्यादा ब्लॉक्स मिलते है | इसकी मदद से आप अपने आर्टिकल में अलग- अलग तरह के ब्लॉक्स बना सकते हो, जिससे आपका ब्लॉग थोडा सुंदर दिखेगा और यूजर को भी attract करेगा |
5. LuckyWP
LuckyWP एक ऑप्शनल प्लगइन है, आप चाहे तो इसका इस्तेमाल कर सकते हो और नहीं भी कर सकते हो | ये प्लगइन Google के Search Result में आपकी पोस्ट के पॉइंट्स दिखा देता है कि इसमें ये पॉइंट्स मेंशन है | ये भी अच्छा प्लगइन है, आप इसको एक बार जरुर Try करे |
6. Forget Spam Comment
Spam Comments को रोकने के लिए बहुत सारे plugins मौजूद है लेकिन वे plugins साइज़ में बहुत बड़े होते है और आपकी साईट की स्पीड को भी प्रभावित करते है | Forget Spam Comment एक छोटा सा प्लगइन है इसमें आपको कुछ सेटिंग करने की जरूत भी नहीं है | आपने इस प्लगइन को अपने wordpress में बस एक बार इनस्टॉल करना है उसके बाद ये अपने आप Spam Comments को ब्लॉक कर देगा | इस प्लगइन की हमे जरूत इसलिए है क्यूंकि जब आप नयी साईट बनाते हो तो बहुत सारे Bots बैकलिंक बनाने के चक्कर में आपकी साईट में Spam Comments करते रहते है |
इन्ही Spam Comments को रोकने के लिए मैं आपको Forget Spam Comment प्लगइन Recommendकरता हु, जो एक लाइटवेट प्लगइन है |
Read Also :
7. Ad Inserter
Ad Inserter प्लगइन की मदद से आप अपने ब्लॉग में Manually Ads लगा सकते हो | अगर आपको एक पावरफुल Ad प्लगइन चाहिए जो आपको बहुत सारे Options दे, आपकी Ad को insert करने के लिए और उनको Customize करने के लिए, इसके लिए आप Ad Inserter प्लगइन का इस्तेमाल कर सकते हो |
इस प्लगइन का Free Version भी है और Pro Version भी है | अगर आपको इसमें ज्यादा फीचर चाहिए तो आप इसके Pro Version को Try कर सकते है, लेकिन इसका Free Version भी काफी अच्छा है |
8. UPDRAFTPLUS
UPDRAFTPLUS एक बैकअप प्लगइन है |आपकी साईट में एक बैकअप प्लगइन होना बहुत ज्यादा अनिवार्य है | अगर आपने अभी तक अपनी साईट में कोई बैकअप प्लगइन इनस्टॉल नहीं किया है तो आज ही इनस्टॉल कर लोऔर इसके लिए मैं आपको UPDRAFTPLUS प्लगइन Recommend करता हु जो कि एक बेहतर प्लगइन है | इसकी मदद से आप अपनी साईट को बैकअप किसी Cloud Storage या Google Drive में Safely स्टोर कर सकते हो, जिससे अगर कभी आपकी साईट में कोई प्रॉब्लम आती है या कोई आपकी साईट को हैक कर लेता है तो आप यहाँ से तुरंत अपनी साईट के डेटा को recover कर सकते हो | इससे आपको अपनी साईट को Migrate करने में भी आसानी होगी |

9. iThemes Security
iThemes Security भी एक बेहतरीन प्लगइन है | वैसे तो और भी बहुत सारे Security प्लगइन है लेकिन इस प्लगइन मे आपको जितने फीचर मिलते है, Flexibility मिलती है, वे फीचर और Flexibility आपको किसी दुसरे प्लगइन में नहीं मिलते | इससे आप अपने ब्लॉग का Login URL बदल सकते हो, Security Reasons के लिए और भी बहुत सारी Customization आप इसमें कर सकते हो |
10. Elementor
अगर आपको कुछ डिजाईन करना है तो आप Elementor प्लगइन का इस्तेमाल कर सकते हो | इसकी मदद से आप अपना Home Page, Landing Page या कोई Special Page बना सकते हो | इसमें आपको ओपने पेज को डिजाईन करने के अच्छे Options मिल जाते है | ये प्लगइन भी Free और Pro दोनों Version में Available है | अगर आपको ज्यादा फीचर और Customization चाहिए तो आप इसके Pro Version को Buy कर सकते हो, लेकिन इसके Free Version में भी काफी कुछ है |
Friends, ये थे कुछ Important Plugins जिनका इस्तेमाल आपको अपनी साईट में जरुर करना चाहिए | इन Plugins की मदद से आप अपनी साईट को अच्छे से मैनेज कर सकते हो | ये सभी Trending Plugins है जो ज्यादातर Pro Blogger इस्तेमाल करते है |
- Google Analytics Stepwise Guide
- New Micro Niche Blog Ideas 2021
- Blog का SEO कैसे करे ?
- ब्लॉग का ट्रैफिक कैसे बढ़ाये ?
अगर आपको ये इनफार्मेशन Valuable लगे तो Share और Comment करना मत भूलियेगा।
अगर आप Blog या Blog से रिलेटेड और अधिक जानकारी लेना चाहते हो तो, आप हमारी Official साइट Mahakal-Blog पर visit कर सकते हो| जहाँ पर आपको Blog और Affiliate Marketing से सम्बंद्दित Useful और कुछ Important ट्रिक्स देखंने और पढ़ने को मिलेगी |