कंप्यूटर कीबोर्ड के बारे में सम्पूर्ण जानकारी!

अगर आप एक कंप्यूटर यूजर है तो आपने कंप्यूटर के पार्ट्स में कीबोर्ड का नाम जरुर सुना होगा, जिससे हम कंप्यूटर में अपना इनपुट प्रदान करते है. लेकिन अगर आपने कभी कंप्यूटर को इस्तेमाल नहीं किया है या आपने कभी कीबोर्ड का नाम नहीं सुना है तो आपको इसके बारे में जरुर जानना चाहिए.

कंप्यूटर के बिना आज के इस डिजिटल युग के भविष्य की हम कल्पना भी नहीं कर सकते है क्यूंकि सब कुछ टेक्नोलॉजी पर ही टिका हुआ है और टेक्नोलॉजी को develop करने में कंप्यूटर का काफी बड़ा हाथ है. अब कीबोर्ड इसी मशीन या device के साथ इस्तेमाल होने वाला device है इसलिए आपको इसके बारे में जानकारी जरुर होनी चाहिए. इसलिए इस आर्टिकल में हम कीबोर्ड क्या है और कम्प्यूटर में कीबोर्ड का क्या उपयोग है, के बारे में डिटेल से जानेंगे.

कीबोर्ड क्या है ?

Keyboard एक कंप्यूटर इनपुट डिवाइस है जिसकी मदद से हम अपने कंप्यूटर system में letters, numbers, symbols और commands इनपुट कर सकते है. कीबोर्ड कंप्यूटर का एक काफी अहम पार्ट होता है जिसेक बिना हम system से अपन मनचाहा आउटपुट भी प्राप्त नहीं कर सकते है. एक कंप्यूटर कीबोर्ड काफी सारी अलग-अलग Keys के set से बना होता है कि एक विशिष्ट लेआउट में व्यवस्थित होती है.

ज्यादातर मॉडर्न कंप्यूटर QWERTY लेआउट पर आधारित होते हैं जिसे 19 Century में पहली बार Introduce किया गया था और तब से Typewriters और Computer Keyboards मैं इसी ले आउट को इस्तेमाल किया जाता है और इस लेआउट को इसका नाम कीबोर्ड की टॉप Row में Keys के Arrangement के कारण है.

QWERTY Keyboard

इसके अलावा कंप्यूटर कीबोर्ड के और भी अनेक लेआउट है जिनको अलग-अलग Purpose के लिए इस्तेमाल किया जाता है. कीबोर्ड में मौजूद प्रत्येक Key एक Specific Character, Symbol और Function को Represent करती है. कुल मिलाकर कीबोर्ड इलेक्ट्रॉनिक Devices और कंप्यूटर्स के लिए बहुत ही जरूरी कॉम्पोनेंट होता है और यह Documents, Emails को टाइप करने के लिए तथा इंटरनेट को इस्तेमाल करने के लिए काफी जरूरी होता है. 

कीबोर्ड का फुल फॉर्म | Full Form of The keyboard: 

Keyboard की वैसे तो Scientific कोई फुल फॉर्म नहीं होती है लेकिन कुछ एक्सपर्ट्स और कंप्यूटर users ने इसकी फुल फॉर्म generate की हुई है जिसका उद्देश्य भी काफी हद तक ठीक ही है. कीबोर्ड की फुल फॉर्म इस प्रकार है – 

  • K- Keys 
  • E – Electronic
  • Y – Yet
  • B – Board
  • O – Operating
  • A – A to Z
  • R – Response 
  • D – Directly

अगर हम इस फुल फॉर्म को एक लाइन में बोलना चाहे तो यह इस प्रकार होगी Keys Electronic yet Board Operating A to Z Response Directly. 

कम्प्यूटर में कीबोर्ड का क्या उपयोग है?

कीबोर्ड कंप्यूटर के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण कॉम्पोनेंट होता है जिसकी मदद से हम कंप्यूटर में Character, Symbol और Commands डाटा इनपुट करते हैं. कीबोर्ड की मदद से ही एक यूजर कंप्यूटर डिवाइस के साथ अच्छे से कम्युनिकेट कर पाता है. नीचे आपको कंप्यूटर में कीबोर्ड के कुछ महत्वपूर्ण उपयोगों के बारे में बताया गया है –

Typing – कीबोर्ड का कंप्यूटर में एक सबसे साधारण और कॉमन उपयोग word processor, email, web browser, और दूसरी applications मैं टेक्स्ट को टाइप करना है. एक यूजर कीबोर्ड की मदद से letters, numbers, symbols, और दुसरे Characters को टाइप करता है जो उसे कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखाई देता है.

Navigation – कीबोर्ड का इस्तेमाल हम कीबोर्ड में मौजूद Arrow Keys ⟹, Tab Key और दूसरी Keyboard Shortcut Keys का इस्तेमाल करके menus, applications और web pages के द्वारा नेविगेट करने के लिए भी कर सकते हैं. 

Shortcut Keys – कीबोर्ड की सहायता से हम Keyboard Shortcut Keys का इस्तेमाल करके बहुत सारी कमांड्स और Functions को Execute कर सकते है, जैसे डाटा को कॉपी और पेस्ट करना, किसी फाइल या प्रोग्राम को सेव करना, किसी फाइल को Open करना आदि. इन शॉर्टकट कमांड्स का यूज करके हम अपने काफी समय को बचा सकते हैं और एक लंबे प्रोसेस को बड़ी जल्दी से अमल में ला सकते हैं.

Gaming – कंप्यूटर में मौजूद बहुत सारे गेम्स को प्ले करने के लिए कीबोर्ड की आवश्यकता पड़ती है. इसलिए कंप्यूटर में Gaming के दौरान Characters को कंट्रोल और और बहुत सारे Actions को परफॉर्म करने के लिए कीबोर्ड की आवश्यकता होती है.

कुल मिलाकर कीबोर्ड कंप्यूटर के लिए एक बहुमुखी इनपुट डिवाइस है जिसकी मदद से एक यूज़र कंप्यूटर के साथ बहुत सारे तरीकों से इंटरेक्ट कर सकता है. 

कंप्यूटर कीबोर्ड कितने प्रकार के होते है?

पूरी दुनिया में अनेक प्रकार के Keyboards इस्तेमाल किये जाते है जिनके अपने यूनिक Features और Functions होते है. यहाँ पर आपको कुछ Commonly Use किये जाने कीबोर्ड्स के बारे में बताया गया है –

Standard Keyboard – यह एक बहुत ही कॉमन टाइप कीबोर्ड है और डेस्कटॉप Computers के लिए सबसे ज्यादा यही Keyboards इस्तेमाल किये जाते है. ये कीबोर्ड QWERTY लेआउट के साथ आता है और इसमें letters, numbers, punctuation marks और function keys जैसी सभी standard Keys होती है. 

What is standard keyboard?

Ergonomic Keyboard –  ये कीबोर्ड खासतौर पर लम्बे समय तक टाइपिंग करने के लिए बनाया गया है. इस कीबोर्ड के साथ आप लम्बे समय तक बिना किसी तनाव और परेशानी के टाइपिंग कर सकते हो. इस कीबोर्ड घुमावदार और Split टाइप का होता है जो हमारे हाथो और बाहों के प्राकृतिक आकर की तरह होता है.

What is Ergonomic Keyboard?

Gaming Keyboard – यह कीबोर्ड पूर्ण Gamers के लिए डिजाईन किया गया है और इसमें Customizable Keys होती है तथा इसके आलावा इसमें Backlit और Macro Keys भी होती है. यह कीबोर्ड बहुत ही हाई usage के लिए बनाये जाते है तथा इनका Response टाइम काफी फ़ास्ट और Quick होता है जो एक Gaming Keyboard के लिए बहुत ही मुख्य पॉइंट होता है. 

Gaming Keyboard क्या है?

Virtual Keyboard – Virtual Keyboard आपके सिस्टम या PC में मौजूद सॉफ्टवेर पर आधारित Keyboards होते है, जो आपके कंप्यूटर की स्क्रीन पर दिखाई देता है और आप अपने Mouse या Touchscreen का प्रयोग करके इससे अपने टेक्स्ट को इनपुट करते हो. 

Virtual Keyboard क्या है?

Wireless Keyboard – ये कीबोर्ड्स आपके कंप्यूटर या दुसरे Devices से Bluetooth या दूसरी किसी Wireless टेक्नोलॉजी के जरिये कनेक्ट होते है जिससे आप बिना किसी तार के अपने कीबोर्ड को सिस्टम के साथ जोड़ सकते है और अपने काम को सुचारू रूप से कर सकते है. 

Wireless Keyboard क्या है?

Mini Keyboard – ये कीबोर्ड्स साइज़ में Standard Keyboards के मुकाबले काफी छोटे होते है और इनका प्रयोग ऐसी जगहों पर किया जाता है जहाँ पर Space की कमी होती है या जहाँ पर छोटे साइज़ के कीबोर्ड की आवश्यकता होती है.

What is Mini Keyboard?

Flexible Keyboard – ये कीबोर्ड्स silicone या rubber material के बने होते है जो इन्हें Flexibility प्रदान करता है और इन्हें आसानी से Roll Up किया जा सकता है. 

Flexible Keyboard क्या है?

QWERTY के आलावा कीबोर्ड्स के और भी कई लेआउट होते है जैसे – AZERTY, DVORAK और QWERTZ. इन कीबोर्ड लेआउट्स को अलग-अलग क्षेत्रो के लिए और इन्हें कुछ खास प्रकार की टाइपिंग की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए बनाया गया है. जिसमे से AZERTY को सबसे ज्यादा France और Belgium में यूज़ किया जाता है, DVORAK को QWERTY से ज्यादा योग्य होने के लिए डिजाईन किया गया था और QWERTZ को ज्यादातर Germany, Austria और Switzerland में इस्तेमाल किया जाता है. 

अब आपके लिए इनमे से कौन से टाइप का Keyboard बेस्ट रहेगा ये आपकी आवश्यकताओं  और पसंद पर निर्भर करता है.

कंप्यूटर की कीबोर्ड में कितने बटन होते हैं?

एक कंप्यूटर के कीबोर्ड में  बटनो की संख्या उसके टाइप और लेआउट के आधार पर अलग होती है. हालांकि सबसे ज्यादा यूज किए जाने वाला कीबोर्ड जिसे स्टैंडर्ड कीबोर्ड के नाम से जाना जाता है उसमें 104 बटन होते हैं. जिनमे निम्नलिखित Keys सम्मिलित होती है – 

  • 26 letters (A-Z)
  • 10 numbers (0-9)
  • Punctuation marks और special characters (जैसे कि !, @, #, $, %, ^, &, *, (, ), -, +, =, {, }, [, ], , |, ;, :, ‘, “, <, >, ?, /, और space bar)
  • Function keys (F1 से F12 तक)
  • Arrow keys (up, down, left, और right)
  • Navigation keys (Home, End, Page Up, और Page Down)
  • Control keys (Ctrl, Alt, Window 㗊 और Shift)

कुछ कीबोर्ड में इससे ज्यादा Keys  होती है, जैसे कि Multimedia Keys जिनसे हम अपने म्यूजिक और वॉल्यूम को कंट्रोल कर सकते हैं. इसके अलावा गेमिंग कीबोर्ड में और भी ज्यादा Keys पाई जाती है जिससे हम अपने गेम को अच्छे से प्ले कर पाते हैं. 

Keyboard को कंप्यूटर से कैसे जोड़े? Connect keyboard to computer

ज्यादातर Standard और Gaming कीबोर्ड में USB कनेक्टर होता है जिससे आप अपने कीबोर्ड को कंप्यूटर से जोड़ सकते हैं. इसके लिए आपको अपने कीबोर्ड के Wire को CPU में मौजूद किसी भी यूएसबी पोर्ट मैं लगा देना है और आपका कंप्यूटर आपके कीबोर्ड को अपने आप पहचान लेगा और उसके लिए जरूरी Drivers इंस्टॉल कर लेगा. इसके अलावा कुछ कीबोर्ड में आपको PS/2 connectors देखने को मिल सकते हैं, यह आपके कीबोर्ड के मॉडल पर निर्भर करता है. 

इसके अलावा Wireless कीबोर्ड को अपने कंप्यूटर के साथ जोड़ने के लिए आपको पहले अपने कंप्यूटर में कुछ जरूरी Drivers या Softwares को इंस्टॉल करना पड़ सकता है जो आपके कीबोर्ड के साथ आते हैं. इसके बाद ज्यादातर वायरलेस कीबोर्ड के साथ एक USB receiver आता है जिसे आपको अपने कंप्यूटर के यूएसबी पोर्ट में Insert कर देना है. इसके बाद आपको अपने कीबोर्ड को USB Receiver के साथ Pair करना है. इसके बाद आप अपने कीबोर्ड को यूज कर सकते हो.

How Many Types of Keys in the Keyboard?

एक कीबोर्ड में अनेक प्रकार की Keys होती है. ये आपके कीबोर्ड के मॉडल और लेआउट पर भी निर्भर करता है कि आपके कीबोर्ड में कितने प्रकार की Keys मौजूद है. ज्यादातर यूज किए जाने वाले Standard Keyboards में निम्नलिखित Keys होती है – 

Alphanumeric keys – यह एक कीबोर्ड में Standard Keys होती है जिसमें A से Z तक Letters और 0 से 9 तक Numbers नंबर होते हैं. 

Function keys – ये अनेक Keys का एक ग्रुप होता है जिसमे F1 से लेकर F12 तक की Keys सम्मिलित होती है. ये Keys कुछ स्पेसिफिक Functions को परफॉर्म करने के लिए Use की जाती है. 

Modifier keys – Modifier Keys में Shift, Alt, Ctrl, और Windows key आती है, जिनका कीबोर्ड में मौजूद दूसरी Keys के साथ किसी विशिष्ट कार्य को करने के लिए किया जाता है. 

Navigation keys – इन Keys के अंदर Arrow keys (up, down, left, और right), Home, End, Page Up, और Page Down keys आती है और इनका उपयोग documents और web pages के माध्यम से नेविगेट करने के लिए किया जाता है.

Navigation key – ये आपके कीबोर्ड के Right Side में मौजूद Keys का एक समूह होता है जिसमे Numbers, Arithmetic Operators, और एक Decimal Point सम्मिलित होता है. 

Special keys – Special keys के अंदर Esc key, Tab key, Caps Lock key, Enter key, Backspace key और Delete key जैसी Keys आती है. इन Keys का यूज़ कई Functions को रन करने के लिए किया जाता है.

कीबोर्ड से हिंदी टाइपिंग कैसे करें?

अपने कीबोर्ड से कंप्यूटर में हिंदी टाइपिंग करने के लिए आप कई तरीको को अपना सकते है. आप इन्टरनेट का इस्तेमाल करके भी अपने सिस्टम में हिंदी टाइपिंग कर सकते हो और ये तरीका आपके लिए ज्यादा आसान और फ़ास्ट रहता है. आईये जन ते है कि आप अपने कंप्यूटर में किन-किन तरीको से हिंदी टाइपिंग कर सकते हो – 

Word Processor – आप अपने कंप्यूटर में इनस्टॉल किसी भी Word Processor ( Ms Word, Notepad) का इस्तेमाल करके हिंदी टाइपिंग कर सकते हो. इसके लिए आपको अपने Word Processor को Open करना है और उसके Font को Mangal या Kruti Dev पर सेट कर देना है. ये दोनों Hindi Font होते है और इनसे आप आसानी से हिंदी टाइपिंग कर सकते हो. लेकिन इसके लिए आपको सभी Hindi Characters को Keys के आधार पर याद रखना पड़ेगा कि किस Key को Press करने से कौन सा वर्ण टाइप होता है. 

Google Input Tools – आप गूगल के इस Google Input Toolsका इस्तेमाल करके भी बड़ी आसानी से अपने कंप्यूटर में हिंदी टाइपिंग कर सकते हो और इसके लिए आपको हिंदी टाइपिंग को सिखने की भी आवश्यकता नहीं होती है. इसके लिए सबसे पहले आपको इस Google Input Tool पर जाना है और इसमें उपर Left side में अपनी भाषा को सेलेक्ट कर लेना है. यहाँ पर आपको सभी भाषाओ में टाइपिंग करने की सुविधा प्रदान की जाती है. इसके बाद आप अपनी टाइपिंग को शुरू कर सकते हो और यहाँ पर टाइप किये गए टेक्स्ट को आप कही पर भी पेस्ट कर सकते हो. 

इसमें आप जिस भी शब्द को हिंदी में टाइप करना चाहते है आपको उसे English Letters की सहायता से टाइप करना है और वो अपने आप हिंदी में कन्वर्ट हो जायेगा, जैसे – Hai – है, Kaise – कैसे, Kab – कब. 

How to do Hindi typing in computer

इसके आलावा आप इस टूल को ऑफलाइन डाउनलोड करके भी इस्तेमाल कर सकते हो, जिससे आप बिना इन्टरनेट के भी अपने पुरे सिस्टम में कही पर भी हिंदी टाइपिंग कर सकते हो. इस टूल को कैसे डाउनलोड करना है और इसे कैसे इनस्टॉल करना है ये आप यहाँ से देख सकते हो. 

कंप्यूटर कीबोर्ड में ABCD क्रम से क्यों नहीं होते हैं?

कंप्यूटर कीबोर्ड में ABCD क्रम में इसलिए नहीं होती है क्योंकि ये कीबोर्ड QWERTY लेआउट पर आधारित होते हैं, जो 1800s में Mechanical Typewriters के लिए डिजाइन किया गया था. उस समय Typewriters में सभी Keys क्रम में होती थी लेकिन इसमें एक समस्या थी कि जब दो संलग्न Keys (AB, CD) एक के बाद एक ज्यादा तेज़ी से दबाया जाता था तो Typewriter जाम हो जाता था. इसी मैकेनिकल प्रॉब्लम को हल करने के लिए QWERTY लेआउट को डिजाईन किया गया था. 

इस चीज को रोकने के लिए QWERTY लेआउट में सबसे ज्यादा यूज़ होने वाले Keys के जोड़े को अलग-अलग किया गया जिससे यूजर धीरे-धीरे से टाइप करे और Typewriters के जाम होने का खतरा भी कम रहे. यही कारण है कि Keyboards में Alphabets क्रम में नहीं होते है. 

इसके बाद QWERTY लेआउट को Keyboards में लाया गया जिसके बाद इसे Users ने काफी पसंद भी किया. बहुत सारे Users इस QWERTY लेआउट को याद कर चुके थे और वे इस लेआउट के साथ Comfortable भी थे. इसके बाद समय के साथ और भी कई Keyboards Layout develop किये गए जैसे – Dvorak , Colemak लेकिन इनको बड़े पैमाने पर नहीं अपनाया गया.

FAQ:

उम्मीद है इस आर्टिकल से आपको कंप्यूटर कीबोर्ड क्या है और इसे कैसे इस्तेमाल किया जाता है, के बारे मे विस्तृत जानकारी मिली होगी. अगर आपको ये इनफार्मेशन हेल्पफुल लगे तो इसे जरूरतमंद लोगो के साथ शेयर जरुर करे. 

Hello friends, I am the founder of Mahakal-Blog. Blogging is my profession and my interest is in getting information about new things and sharing it with people through blogging. Our motive behind creating this blog is that we can provide you important information related to blogging and digital marketing in very simple language Hindi.

Share For Support:

Leave a Comment