Add meta description & keyword wordpress / blogger homepage

प्रस्तुत आर्टिकल में आप देखेंगे कि कैसे आप अपने WordPress और Blogger के Homepage के अन्दर उसका Title, Meta description और Keywords को Add कर  सकते है |

लेकिन अगर आप अपने पोस्ट या pages में Title, Meta description और Keywords को ऐड करना चाहते हो तो आपको Yoast Plugin की जरुरत पड़ेगी या आप और भी कोई दूसरा Plugin Use कर सकते है जो आप करना चाहते हो |लेकिन मैं आज आपको Add meta description & keyword wordpress / blogger homepage के बारे में बताऊंगा |

Friends, आप ये काम अपने Blogger में भी कर सकते है और  कैसे करना है उसका तरीका आज मैं आपको बताऊंगा –

अब मैं आपको  बताऊंगा की आप कैसे WordPress में अपनी साईट के Homepage में कैसे Title, Meta description और Keywords को Add कर सकते है और वो भी बिना किसी Plugin के –

Add Homepage Meta Description & Keyword For WordPress Website :

1 . सबसे पहले आपको SEO Optimer पर क्लिक करके SEO Optimer साईट के पेज पर जाना है |

2 . आपके सामने एक फॉर्म टाइप का एक पेज open होगा | इसमें –

Title – इसमें आपको अपनी साईट का नाम डाल देना है |

Site Description – अब आपको इस section में अपना वो Description डाल देना है , जो आप अपनी साईट के Homepage में डालना चाहते हो | आपने इसके अन्दर ऐसा Description डालना है जिसमे आपकी साईट के main Keywords भी आ जाये , और आपकी साईट की Heading भी |

∗ याद रहे की आपको Description डालते समय Words और Pixels का ध्यान रखना है और वो कैसे रखा जाता है आप यहाँ Click Here पर क्लिक करके देख सकते है |

Site Keywords –  इस वाले section में आपने अपनी साईट के वे Keywords डालने है , जिनके बारे में आप अपनी साईट पर सबसे ज्यादा पोस्ट डालते हो | जिस भी बारे में आपने अपनी साईट बनाई हुई है , वे सभी Keywords यहाँ पर (,) लगाकर डाल दीजिये |

✱ अब आपको इसके निचे दो section > Yes के मिलेंगे , आपने इन्हें ऐसे ही रहने देना है और अगर ये No पर  है तो आप इन्हें Yes कर दे | इसके आगे आपको >Type of Content – UTF-8 मिलेगा आप इसको भी मत बदलिए |

अब आपके सामने एक last section मिलेगा > Languages का , आप इसमें अपनी साईट की भाषा डाल दीजिये की आप अपनी वेबसाइट में किस भाषा का इस्तेमाल करते है |

seoptimer meta tag generator tool for website

✱ इसके निचे आपको Optional Meta Tags का section मिलेगा और आपको इसके अन्दर दो Checkbox मिलेंगे|

  • जिसमे पहले का मतलब है की कितने दिन में Google Robots आपकी साईट को फिर से Visit करे – आप इसमें Number Of Days डाल सकते है की कितने दिन बाद आप Google Robots को Visit करवाना चाहते हो |
  • दूसरा option वहां पर Author Name का है , जिसमे आप अपना नाम डाल सकते है |
  • 😒 दोस्तों ये दोनों checkbox ऑप्शनल है , आप इन दोनों को खाली  भी छोड़ सकते है |

✱ अब आप > Generate Meta Tags पर क्लिक करेंगे | अब आपके सामने एक html कोड आएगा, आपने इसे कॉपी करना है |

✱ अब आपको अपने WordPress में > Login करना है | WordPress के Dashboard में आपको left Side में > Appearance का section मिलेगा आपने इसमें > Theme Editor पर क्लिक करना है|

✱ अब आपको Ctrl+F press करना है और टाइप करना है – Header.php और Enter कर देना है | अब आपके सामने Header का कोड आ जायेगा आपने उसमे सबसे उपर जहाँ पर Head section शुरू होता है  <Head> उसके ठीक आगे अपने Cursor को ले जाकर Enter press करना है , जिससे निचे एक नयी लाइन आ जाएगी |

✱ अब आपको उस कॉपी किये हुए कोड को यहाँ पर पेस्ट कर देना है |

wordpress website header.php file edit page

( मैं आपको यहाँ पर एक Important चीज बताता हु की अगर आप Future में अपनी Theme या template को change करते है या इसकी कोई Update आती है तो आपने इस कोड को यहाँ पर फिर से डालना होगा | इसके लिए आप इस कोड को अपने Notepad में Save कर ले | )

अब आपने इसे निचे > Update File  कर देना है | अब आपकी साईट के homepage का Title, Meta description और Keyword अपडेट हो गया है और 2 या 3 दिन के अन्दर ये Show भी होना स्टार्ट हो जायेगा | अब आपके साईट का नाम डालकर कोई भी Search Engine में जब search करेगा तो उसको वहां पर वो ही Title और  Meta description दिखेगा जो आपने यहाँ पर डाला है |

➦ अब मैं आपको बताता हु की आप Blogger के अन्दर अपने homepage के Title, Meta description और Keywords को Add कर सकते है | बहुत ही Easy है – Step By Step देखिये –

Add Homepage Meta Description & Keyword For Blogger Website :

✱ सबसे पहले तो मैं  आपको ये बताना चाहता हु की आपको Blogger के अन्दर कोई भी कोड डालने की जरुरत नहीं होती | यहाँ पर्फ आपको सीधा अपनी साईट का Description डाल देना  है |

✱ आपको अपने Blogger के डैशबोर्ड में आ जाना है , वहां पर आपको Left Side में > Setting पर क्लिक करना है |

✱ अब आपको निचे Scroll करना है और आपको एक Option मिलेगा > Meta tags और इसके निचे आपको > Enable Search description का option मिलेगा आपने इसे On कर देना है | अब आपने इसके निचे > search description में अपना Description डाल देना है | आप यहाँ पर अपनी साईट का Title और  keywords को जरुर ऐड करे |

website meta tag update in Blogger

( ये option On करने से आपकी सभी posts में भी ये option आने लग  जायेगा , जिससे आप जब अपनी कोई भी पोस्ट लिखते है तो आप इस option से अपनी उस पोस्ट का Meta Description भी ऐड कर सकते है )

आपने यहाँ पर भी 150 character का ही description लिखना है और इसे Save कर देना है | अब आपका Blogger के अन्दर Title, Meta description और Keywords ऐड हो गए है |

Friends, इस तरह से आप अपनी साईट के Homepage में Meta Description and Keywords डाल सकते है, Blogger और WordPress दोनों Platforms पर , जिससे आपकी साईट की रैंकिंग भी बड़ेगी और आपकी website  Attractive भी लगेगी |


अगर आप  Blog या Blog से  रिलेटेड और अधिक  जानकारी लेना चाहते हो तो, आप हमारी Official साइट Mahakal-Blog पर visit कर सकते हो। जहाँ पर आपको   Blog और Affiliate Marketing  से सम्बंद्दित useful और कुछ important ट्रिक्स देखंने और पढ़ने को मिलेगी।

If you found this content informative then share it

Hello friends, I am the founder of Mahakal-Blog. Blogging is my profession and my interest is in getting information about new things and sharing it with people through blogging. Our motive behind creating this blog is that we can provide you important information related to blogging and digital marketing in very simple language Hindi.

Share For Support:

Leave a Comment