About Us:

Mahakal-Blog में आपका सहदिल से स्वागत है, जहाँ पर आपको ब्लॉगिंग और टेक्नोलॉजी से सम्बंधित नई-नई जानकारिया एक दम सरल भाषा हिंदी में दी जाती है। हम आपको ब्लॉगिंग के सन्दर्भ में हर वक्त कुछ बेहतरीन और लाभदायक सुचना प्रदान करने के लिए तत्पर रहते है ।उम्मीद है कि आप भी हमारे आर्टिकल्स का उतना ही मज़ा ले पा रहे होंगे जितना कि हम आप तक ये आर्टिकल्स पहुँचने में लेते है |

Ajay Tomar Rajput the founder of mahakal-Blog website

Man Behind Mahakal-Blog

मैं AJAY TOMAR RAJPUT (अजय तोमर राजपूत) Mahakal-Blog का संस्थापक हु और इस ब्लॉग को मई – 2021 में शुरू किया गया था. इस वेबसाइट को बनाने के पीछे हमारा एक ही मकसद है कि हम आपको ब्लॉग्गिंग के विषय में उच्च गुणवत्ता की जानकारी हिंदी भाषा में दे सके. Mahakal-Blog को स्थापित करने के लिए हमने शुरुआत से एक लंबा सफर तय किया है. जब हमने पहली बार शुरुआत की, तो ब्लॉगिंग के हमारे जुनून ने हमे अपना खुद का व्यवसाय शुरू करने के लिए प्रेरित किया.

Ajay Tomar Rajput signature

हमारी शुरू से कंप्यूटर लाइन के अन्दर रूचि थी लेकिन हम अपना कोई लक्ष्य निर्धारित नहीं कर पा रहे थे | इसलिए हम इन्टरनेट पर लगातार इसी के बारे में रिसर्च करते रहते कि टेक्नोलॉजी की इस दुनिया में हम कैसे अपना एक सुनहरे भविष्य का निर्माण कर सकते है और काफी समय बाद मुझे ब्लॉग्गिंग का विकल्प मिला | इसके बाद मैंने अपना ब्लॉग्गिंग के अंदर पूरा मन बनाया और तभी से मैं इस पर लगातार अपनी स्किल्स को और बेहतर कर रहा हु | शुरू के लगभग एक साल तक तो मैंने ब्लॉग्गिंग के बारे में सिर्फ अपनी जानकारी को विकसित किया था और तब मुझे ये लगने लगा कि अब मुझे भी अपना कोई ब्लॉग बनाना चाहिए तो मेरे सामने एक ब्लॉग टॉपिक की समस्या आ रही थी | अब चूँकि ब्लॉग्गिंग के अन्दर मैं अपनी स्किल्स काफी बढ़ा चूका था इसलिए मैंने इसी टॉपिक के बारे में अपने ब्लॉग को शुरू करने का फैसला किया |

दोस्तों, जैसा कि आपको पता है कि आज का जमाना एक डिजिटल या टेक्नोलॉजी का जमाना है और ना जाने कितने लोग अपने घर बैठकर ऑनलाइन काम करके काफी अच्छी कमाई कर रहे है | मैं आपको बताना चाहूँगा कि आप इन दो तरीको से ही सबसे ज्यादा ऑनलाइन कमाई कर सकते है – You Tube और Blogging. इसलिए अगर आप ब्लॉग्गिंग की दुनिया में अपना करियर बनाना चाहते है और अपने लिए एक खुशहाल और बेहतरीन भविष्य की कामना करते है तो Mahakal-Blog पर आपका स्वागत है क्यूंकि यहाँ पर आपको ब्लॉग्गिंग से सम्बंधित Beginner to Advance इनफार्मेशन सरल भाषा में दी जाती है |

Content Quality:

हमारी वेबसाइट पर प्रदर्शित किये जाना वाला कंटेंट यूनिक है | हो सकता है कि हमारी वेबसाइट पर दी जाने वाली इनफार्मेशन, आपको You-Tube की Videos में भी देखने को मिल जाए क्यूंकि हम आपको जो जानकारी दे रहे है वो भी हमने इन्टरनेट के माध्यम से ही सीखी है लेकिन इससे हमारे आर्टिकल्स की विशिष्टता कदापि कम नहीं होगी क्यूंकि यहाँ पर हम वो सुचना अपने शब्दों और अपने अनुभव से देते है |

हम आशा करते हैं कि आप हमारे उत्पादों का उतना ही आनंद लेंगे जितना हम उन्हें आपको पेश करने में आनंद लेते हैं। यदि आपके कोई प्रश्न या टिप्पणी हैं, तो कृपया हमसे Contact करने में तनिक भी संकोच न करें। आप हमसे सोशल मीडिया के माध्यम से भी जुड़ सकते है |

धन्यवाद .