आज मैं आपको बताऊंगा की, की मोबाइल से ब्लॉग कैसे बनाये? आप ब्लॉग्गिंग को अपने मोबाइल फ़ोन से कैसे continue कर सकते है। अगर आपके पास अपना Laptop या Computer नहीं है और आप जब भी blogging करके पैसा कमाना चाहते हो, वो भी सिर्फ अपने Android मोबाइल फ़ोन से तो आपको ये सब कैसे करना है, ये सब मैं आपको इस article में बताने वाला हु।
मोबाइल से ब्लॉग्गिंग करते समय आपको कुछ परेशानियो का सामना करना पड़ेगा वो क्या है वो भी मैं आपको बताने वाला हु।अगर आप Google के Blogger पर अपना ब्लॉग बनाना चाहते हो या फिर Self Hosted – WordPress पर अपना ब्लॉग continue करना चाहते हो, तो इसके लिए आपको क्या और किन चीजों को follow करना है, ये सब मैं इस आर्टिकल में बताने वाला हु।
मोबाइल से ब्लॉग कैसे बनाये?
सबसे पहले हमे अपने ब्लॉग को setup करना होगा तभी हम अपने ब्लॉग को मोबाइल फ़ोन से control और continue कर पाएंगे।मैं आपको ये बताना चाहता हुई की आपको मोबाइल से ब्लॉग बनाने के लिए पहले अपने ब्लॉग को setup करना होगा जो की laptop या computer से होगा।
ज़्यादा नहीं बस आपको laptop या computer की जरुरत सिर्फ एक या दो दिन के लिए है, इसके लिए आप एक -दो दिन के लिए laptop या computer किसी अपने friend या किसी रिस्तेदार का use कर सकते हो। एक बार आपका ब्लॉग setup हो जाये फिर आप उसे आसानी से अपने mobile से manage कर सकते हो। अगर आपको कही से laptop या computer नहीं मिलता है तो आप उसके लिए Cyber Cafe में जाकर अपना ब्लॉग setup कर सकते हो।
Blog को Blogger या WordPress पर कैसे सेटअप करते है, उसमे themes और plugins कैसे install करते है और उनको customize कैसे करते है, ये सब जानने के लिए आप इस निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके देख सकते है, जिसमे step by step, ब्लॉग को customize करके बताया गया है।
तो ब्लॉग के setup होने के बाद का process जो होता है जो हमे अपने मोबाइल से करना है वो अबमैं आपको बताने वाला हु-
Bloggers Users के लिए:
1. सबसे पहले आपने अपने मोबाइल फ़ोन के play store में जाना है और वहां पर search करना है » Blogger आप इसको install कर लीजिये, ये Google की ही Application है।
2. install होने बाद आपने इसे Open करना है। Open करते ही आपके सामने Sign in का option आ जायेगा।आपने यहाँ पर अपनी E- mail ID और password से sign in करिये, याद रहे आपको यहाँ पर उसी E- mail ID से sign in करना है जिससे आपने Blogger पर website बनाई हुई है।
3. sign in करते ही आपके सामने आपकी वेबसाइट की सारी Posts और information आ जाएगी। आप यहाँ से New Post बना भी सकते है और पहले से अपलोड की हुई Post को आप Edit भी कर सकते हो।
अगर आप चाहते हो की आप अपने मोबाइल से वैसे ही अपनी साइट को Edit या customize करे जैसे आप PC या Laptop में करते है तो उसके लिए आपको–
1. अपने Google Chrome में आपको blogger.com टाइप करके search करना है।
2. उसके बाद आपको ऊपर » right corner में तीन बिंदु दिखाई दे रहे होंगे आपको उन पर क्लिक करना है।
3. क्लिक करने के बाद आपने निचे से तीसरे नंबर वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है » Desktop site
4. अब आपकी साइट बिलकुल वैसे ही चलेगी जैसे की PC या Laptop में चलती है।
बस आपको यहाँ एक थोड़ी difficulty होगी की आपको यहाँ पर चीजों को zoom करके देखना पड़ेगा।
WordPress Users के लिए:
आप यहाँ पर भी google chrome में Desktop site ही चलाये जैसा मैंने अभी ऊपर बताया है उसे चलाना है। इससे आपको इसे manage करने में आसानी होगी अगर आपने कभी laptop या computer चलाया है तो।
1. अगर आपने अपनी साइट को WordPress पर बनाया हुआ है तो आपको अपने google chrome में सर्च करना है – अपना डोमेन नाम उसके बाद /wp-admin/ टाइप करना है , जैसे – xyz.com/wp-admin/
2. अब आपके सामने WordPress का sign in का पेज खुल जायेगा, आपको यहाँ पर अपना user नाम और password डालकर » sign in कर लेना है।
3. अब आप WordPress के dashboard में आ जायेंगे, आप यहाँ से अपनी वेबसाइट को manage कर सकते हो , उसमे पोस्ट लिख सकते हो उनको Edit कर सकते हो। मतलब सब कुछ वैसे ही चलेगा जैसे लैपटॉप में चलता है।बस यहाँ पर भी वही है की आपको थोड़ा यहाँ पर छोटा -छोटा दिखाई देगा, आप उसे मैनेज कर लेना।
अब मैं आपको WordPress की वेबसाइट को अपने फ़ोन से manage करने का दूसरा तरीका भी बताता हु –
1. आपको अपने play store में जाना है और वहां पर » WordPress लिखकर सर्च करना है।
2. आपको सबसे पहले वाली application को » install कर लेना है।
3. install होने के बाद आपने इसे open करना है। आपको यहाँ पर दो option मिलेंगे » Login और » signup for wordpress.com
4. आपको यहाँ पर » login पर क्लिक करना है।
5. आपके सामने यहाँ पर दो ऑप्शन मिलेंगे » sign in with google और » sign in with site address
हमे तो अपने पहले से बनी हुई साइट पर login करना है तो हमे यहाँ पर दूसरे वाला » sign in with site address पर क्लिक करना है।
6. यहाँ पर हमे अपना साइट का address या Domain name डाल देना है और » Next कर देना है।
7. अब आप यहाँ पर अपना user name और password डालकर » Signin कर लीजिये।
8. आपके सामने आपकी साइट का नाम आ जायेगा , आप चाहे तो आप अपनी wordpress की सभी sites पर यहाँ पर Add कर सकते है।
अब आपको यहाँ पर अपनी साइट पर क्लिक करके इसे » Continue करेंगे।
9. अब आप इसके Dashboard में आ जायेंगे। आप यहाँ ऐसे अपनी पूरी साइट को मैनेज कर सकते है। और पोस्ट को भी upload और Edit कर सकते है।
मैंने ये कुछ तरिके आपको बताये है जिनका use करके आप अपनी साइट या ब्लॉग को अपने मोबाइल से ही मैनेज कर सकते हो। बहुत से लोगो के पास अपना computer या laptop ननहीं होता है तो आप मेरे बताये गए इन तरीको से भी अपना एक ब्लॉग बनाकर उसको रैंक भी करवा सकते हो। |
आपको हमारा ये Article कैसा लगा Comment Section में लिखना मत भूलियेगा।
अगर आप Blog से रिलेटेड और अधिक जानकारी लेना चाहते हो तो, आप हमारी साइट Mahakal-Blog पर visit कर सकते हो। जहाँ पर आपको ब्लॉग और Affiliate Marketing से सम्बंद्दित useful और कुछ important ट्रिक्स देखंने और पढ़ने को मिलेगी।